Hero Xpulse 200 4V: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो की ओर से कई रेसिंग बाइक्स को लॉन्च किया जा चुका है लेकिन आज हम जिस बाइक के बारे में बात करने वाले हैं भाई बहुत ही खास होने वाली है और इसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद ही किया जाता है इस मोटरसाइकिल का नाम है Hero Xpulse 200 4V, इस बाइक की खासियत यह है कि यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बिना किसी परेशानी के चल सकती है।
अगर आप भी एक ऐसी एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं जो फीचर से लैस हो और देखने में भी आकर्षक लगे तो हीरो की यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। आई आज किस आर्टिकल में आपको इस बाइक की डिटेल्स से रूबरू करवाते हैं।
Hero Xpulse 200 4V Features
Hero Xpulse 200 4V बाइक काफी सारे एडवांस्ड फीचर के साथ आती है जो आपको एक लंबी दूरी तय करने में सहायता करते हैं इनमें स्विचेबल ABS मोड्स, पावरफुल इंजन, डिजिटल डिस्प्ले साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अडजस्टेबल सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, लंबी सीट, ग्राउंड क्लीयरेंस, और स्कीड प्लेट जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल है जो कि दैनिक दिनचर्या में राइडर द्वारा उपयोग होने वाले मुख्य फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें – Honda Shine 100: इसके आगे Splendor की भी होती है हवा टाइट, किफायती कीमत में मिलता है 70km का माइलेज
Hero Xpulse 200 4V Engine
Hero Xpulse 200 4V बाइक में दिए जाने वाले इंजन के बारे में अगर बात करते हैं तो इस बाइक में 199.6 cc का ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेंक्टेड दमदार इंजन उपलब्ध कराया गया है जो कि 8,000 rpm पर 18.9 bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 17.35 Nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह इंजन फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है साथ ही E20 फ्यूल को भी यह इंजन सपोर्ट करता है E20 फ्यूल के बारे में अगर हम आपको बताएं तो इसका मतलब यह होता है कि आप 20% एथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल उपयोग कर सकते हैं वहीं ये बाइक 32 किलोमीटर प्रति घंटे का शानदार माइलेज निकाल कर देती है।
Hero Xpulse 200 4V Price In India
Hero Xpulse 200 4V की कीमत के बारे में अगर बात की जाए तो यह बाइक चार कलर विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपए से शुरू होकर 1.60 लाख रुपए तक जाती है इसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया भी अपना सकते हैं या फिर अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर नजदीकी एक्स शोरूम पर जाकर इस बाइक को खरीद सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में Hero Xpulse 200 4V के Features और Price के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Honda Shine 100: इसके आगे Splendor की भी होती है हवा टाइट, किफायती कीमत में मिलता है 70km का माइलेज
- Bajaj Pulsar NS 125: नए अवतार में लांच हुई Pulsar में मिलते हैं, इतनी कीमत में ढेर सारे फीचर्स
- 2024 Pulsar F250 Price In India: अपाचे को धोबी पछाड़ देने लांच हुई नई Pulsar, जानिए कीमत और फीचर्स
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स