Honda Activa 6G: पापा की परियों के लिए बेस्ट होंडा स्कूटर Honda Activa 6G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह स्कूटर शानदार परफॉरमेंस और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 109.51cc एयर कूल्ड इंजन मौजूद है, जो कि 60 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देता है वहीं किफायती कीमत पर यह स्कूटर भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है इसे 23 जनवरी को भारत में लांच किया गया था आइये आगे जानते हैं Honda Activa 6G के सभी फीचर्स की जानकारी विस्तार से।
Honda Activa 6G का डिजाइन
Honda Activa 6G के डिजाइन की बात करें तो इस बार हौंडा ने अपने इस स्कूटर में एक नया और आकर्षक लुक उपलब्ध कराया है जिसे देख पापा की परियों का दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा। नए संसोधन के साथ हौंडा के इस स्कूटर में एप्रॉन दिया गया है, वहीं साइड पैनल में संसोधन के अलावा नई LED डीआरएल, LED हेडलैंप, बड़ी टेललाइट और पीछे एक अतिरिक्त फ्यूल फिलर कैप जैसे एलिमेंट्स से स्कूटर पूरी तरह लैस है जो स्कूटर को बढ़िया लुक प्रदान करते हैं।
Honda Activa 6G के फीचर्स
Activa 6G Scooter में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर देखने में आप्कर्शक लुक के साथ आता हैं वहीं अलग अलग कलर भी आपको मिलते है इसके अलावा यह स्कूटर बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिनमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन, और अतिरिक फ्यूल फिलर कैप मुख रूप से दिए गए हैं।
Honda Activa 6G का इंजन और माइलेज
Honda Activa 6G स्कूटर में इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 109.51 cc का BS6 एयर कूल्ड पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 8000 rpm पर 7.79 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.90 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है वहीं इस स्कूटर में 5.3 L की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, जिसके साथ यह 60 Kmpl का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Activa 6G की कीमत
Honda Activa 6G के नए वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत Rs 76,684 से शुरू होती है वही स्कूटर का टॉप मॉडल Rs 82,734 की कीमत पर उपलब्ध हैं। ये कीमते दिल्ली एक्स शो रूम के मुताबिक बताई गई हैं आपके शहर में ये अलग भी हो सकती हैं। इस स्कूटर में कुल 6 कलर विकल्प blue, red, yellow, black, white और grey उपलब्ध कराये गए है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Honda Activa 6G‘ के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Benelli TRK 800 बाइक के लांच होते ही मार्केट में उठेगा तूफ़ान, जानिए डिटेल्स
- Baleno को नानी याद दिलाने आ रही है Tata Punch Facelift रापचिक कार, नए अवतार में होगी लांच
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- New Hero Hunk बाइक के आते ही मचेगा भौकाल, दमदार इंजन के साथ नौजवानों के दिलो पर करेगी राज
- TVS Jupiter CNG Scooter बनेगा दुनिया का पहला CNG स्कूटर, तगड़ी रेंज के साथ जल्द होगा लांच !
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स