Indian 2 vs Sarfira Collection: दोस्तों अभी हाल ही में 27 जून को ‘Kalki 2898 AD’ ब्लॉकबस्टर फ़िल्म को रिलीज किया गया था जिसमें मुख्य भूमिका के तौर पर प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हसन भी दिखाई दिए थे। अभी 2 दिन पहले ही कमल हसन की एक और फिल्म इंडियन 2 और अक्षय कुमार की सरफिरा भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज की गई है हालांकि पहले दिन इंडियन तूने सरफरा को बड़ी मार देते हुए ओपनिंग डे पर खतरनाक शुरुआत की, लेकिन अगले ही दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली।
कमल हसन की Indian 2 का कलेक्शन
जानकारी के लिए हम आपको बता दें ‘Indian 2’ फिल्म 1996 में आई इंडियन की सीक्वल है उस फिल्म में भी कमल हसन ने अभिनय किया था वहीं यह फिल्म को 150 करोड़ रुपए में बनाई गई है फिल्म ने प्री शो टिकिट सेल से ही लगभग 10.98 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया था। जिससे यह तमिल मूवीज में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तमिल ओपनर फिल्म बन गई इसके बाद वही फिल्म ने पहले दिन 26.5 करोड़ रुपए की कमाई की हालांकि फिल्म के दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। अब तक यह फिल्म कुल मिलाकर 42.3 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
Indian 2 Movie StarCast
कमल हसन की इंडियन 2 में मुख्य भूमिकाओं के रूप में Samuthirakani, काजल अग्रवाल बॉबी सिंह सिद्धार्थ रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर जैसे कई स्टार कास्ट नजर आए। ‘Indian 2‘ के पहले पोस्टर का अनावरण साल 2020 में तमिल हिंदुओं के प्रमुख त्योहार पोंगल त्योहार के अवसर में किया गया था इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंद्र ने संगीत दिया है जिसे जयमोहन, काबिलन वैरामुथु और लक्ष्मी सरवन कुमार द्वारा लिखा गया है।
अक्षय कुमार की Sarfira का कलेक्शन
अक्षय कुमार की ‘Sarfira‘ तमिल फिल्म सोरारई पोटुरु की रीमेक (Remake) फिल्म है इस तमिल फिल्म में अभिनेता सूर्या द्वारा भूमिका निभाई गई है Sarfira से पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद सभी की उम्मीदें सरफिरा पर टिकी हुई थी लेकिन अक्षय कुमार की सरफराज फिल्म उसी दिन रिलीज हुई इंडियन 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी पीछे रह गई पहले दिन अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं दूसरे दिन 4.25 करोड़ रुपए की ही कमाई करने में कामयाब रही।
Sarfira Movie StarCast
‘Sarfira‘ फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा द्वारा किया गया है जो की निर्देशन के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी है वहीं सरफिरा फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में सहायक कलाकारों के रूप में परेश रावल और राधिका मदान भी दिखाई दिए
हमारे द्वारा दी गई Indian 2 vs Sarfira Collection की यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन की मदद से बता सकते हैं और इसी तरह की खबरों की जानकारी के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में लेटेस्ट ख़बरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद!
Read More:
- Vishal Pandey Biography: Big Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Kalki 2898 AD बनने वाली है 1000 करोड़ी फिल्म, मात्र 11 दिनों में कमाए इतने करोड़ रूपये
- Bigg Boss OTT 3 Eliminated 2nd Contestant: बिग बॉस का दूसरा चौकाने वाला एविक्सन, Payal Malik हुई बिग बॉस से बाहर
- Kondal बना Antony Varghese Pepe की नई फिल्म का Title
- Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024 जानिए श्रद्धा कपूर की आने वाली इन 3 धमाकेदार फिल्मों के बारे में!
- Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिर से तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुईं तस्वीरें