Jeep Grand Cherokee: महंगी कार निर्माता कंपनियों में जीप कंपनी अपना एक अलग ही स्थान बनाए हुए हैं जीप कंपनी द्वारा एक से एक बेहतरीन लग्जरी कार भारतीय बाजार में लॉन्च होती है यह मुख्यता SUV कार बनाती है आज हम बात कर रहे है इन्हीं में से एक कार Jeep Grand Cherokee की यह एक जबरदस्त बेहतरीन लग्जरी SUV है। जीप कंपनी ने इस कार पर अभी 12 लाख का भारी भरकम डिस्काउंट दिया हुआ है यह ऑफर कब तक रहेगा हम कह नहीं सकते अगर आप भी इस कार मैं अपनी रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Jeep Grand Cherokee फीचर्स
कार में न सिर्फ stylish लुक बल्कि फीचर्स भी कमाल के दिए गये हैं जिनमें 10.25-इंच पैसेंजर डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ट्रंक लाइट, एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, voice commands, की-लेस एंट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लवबॉक्स लैंप, ambient led, इंटीरियर lighting आदि शामिल हैं
Jeep Grand Cherokee सेफ्टी फीचर्स
जीप ग्रैंड चेरोकी SUV में सुरक्षा उद्देश्य से कई आधुनिक फीचर्स जैसे ADAS, फुल-स्पीड फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग प्लस पेडेस्ट्रियन इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम ABS, स्टॉप एंड गो के साथ Adaptive cruise control, blind spot and cross path detection system, passive Pedestrian Protection System, driver activity detection system, active lane management system, मोड पर सेफ्ट के लिए वार्निंग सिस्टम आदि सेफ्टी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है वहीं यह लग्जरी SUV कार ऑफ रोड ड्राइविंग के अनुसार तैयार की गई है इसके अलावा कार को शानदार लुक प्रदान करने के लिए नई ग्रिल दी गई गई है
Jeep Grand Cherokee इंजन
जीप ग्रैंड चेरोकी SUV कार में मिलने वाले मजबूत इंजन की अगर बात करें तो Jeep कंपनी द्वारा इस कार में आपको 1995cc वाला दमदार 4-सिलेंडर, 2.0l GME T4 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है यह इंजन 5200 rpm पर 268.27 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 3000 rpm पर 400 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस कार को 8-स्पीड आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 87 लीटर की है। यह कार 4 व्हील ड्राइव कार है।
Jeep Grand Cherokee की कीमत
Jeep Grand Cherokee के प्राइस की अगर बात करें तो Jeep कंपनी द्वारा इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ₹80 लाख 50 हजार रुपए रखी है Jeep कंपनी ने अपनी इस SUV पर डिस्काउंट को लेकर अनाउंस किया है और Jeep अपनी इस SUV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है इस महीने इस SUV पर 12 लाख रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हमने इस आर्टिकल में Jeep Grand Cherokee के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
इन्हें भी पढ़ें
- Ola Electric Bike स्वतंत्रता दिवस पर होगी लॉन्च, Ola की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक, धांसू लुक और शानदार फीचर्स से होगी लैस
- MG Windsor EV के इंटीरियर को देख लज्जरी गाड़ियों की निकलेगी अकड़, जानें फीचर्स और कीमत
- कातिल हसीना New Toyota Raize SUV ने लॉन्च होते ही मार्केट में बिखेरा अपने फीचर्स का जलवा, जानें कीमत
- Royal Enfield Himalayan 650 का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन आने वाली है बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
- 2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक