Kia ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नई कार Kia Seltos HTE को लांच कर दिया है यह कार मिड साइज SUV में आने वाली एक बेहतरीन कार है इस एसयूवी का सबसे बड़ा मुकाबला क्रेटा और ब्रेजा जैसी बेहतरीन SUV से होने वाला है हालांकि क्रेटा और ब्रेजा को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है ऐसे में Kia के लिए बड़ी चुनौती होगी Kia ने अपनी इस एसयूवी को 5 कलर्स में लॉन्च किया है Kia ने इस SUV में काफी अत्याधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है यह कह सकते हैं कि यह कार क्रेटा और ब्रेजा के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
Five New Colours Options
Kia की car Kia Seltos HTE के भारतीय बाजार में अभी तक दो ही रंग उपलब्ध थे स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट लेकिन इस साल से Kia ने पांच और अतिरिक्त न्यू कलर्स के ऑप्शन ग्राहकों को उपहार में दिए हैं यह नए कलर काफी अच्छे और अट्रैक्टिव है कलर्स कुछ इस प्रकार है Imperial Blue, Pewter Olive, Intense Red, Gravity Gray और Aurora Black Pearl।
यह भी पढ़े – 5 Door Force Gurkha: Thar की बत्ती गुल करने आ रही है नयी Gurkha, जाने डिजिटल फीचर्स और कीमत
Kia Seltos HTE Features
अगर हम Kia Seltos HTE के फीचर्स की बात करेंतो किया कंपनी नेअपनी इस एसयूवी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ जो कि आज के टाइम का एक खास फीचर है इसी के साथ-साथ इस SUV में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जिससे आपका अच्छा खासा मनोरंजन होगा।
Kia Seltos HTE Secure And Safe
अगर हम Kia Seltos HTE में आपकी सुरक्षा की बात करेंतो Kia कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में काफी अत्यधिक सुरक्षा उपकरण उसे इस्तेमाल किए हैं जैसे हर सीट में आपको एयरबैग मिलेंगे कुल मिलाकर 6 एयरबैग इस्तेमाल किए हैं इसी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
Kia Seltos HTE Engine
अगर हम Kia Seltos HTE के इंजन की बात करें तो Kia कंपनी द्वारा अपनी इस एसयूवी में 3 इंजन ऑप्शन दिए गये हैं जैसे पहला है 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन जिससे आपको 115bhp की मैक्सिमम पावर और 144Nm टॉर्क मिलता हैं। दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर का डीजल इंजन है जिससे 116bhp की मैक्सिमम पावर और 250Nm का टॉर्क मिलता है, और तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिससे 160bhp की मैक्सिमम पावर और 253Nm पीक टॉर्क मिलेगा आपको इस SUV में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के आप्शन मिलेंगे है।
Kia Seltos HTE Price
अगर हम Kia Seltos HTE के प्राइस की बात करें तो Kia कंपनी द्वारा अपनी इस एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 12.35 लाख रूपए के आस पास हैं। आपको यह SUV से 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता हैं।
हमने इस आर्टिकल में Kia Seltos HTE की कीमत के साथ सभी फीचर्स की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स
- Mahindra XUV 200 Launch Date in India: कातिल लुक और धांसू फीचर्स के साथ महिंद्रा XUV 200 की, कीमत होगी सिर्फ इतनी
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी