Yamaha MT 15 New Colour: भारतीय बाजार में इन दोनों यामाहा की तरफ से आने वाली यामाहा एमटी-15 काफी ज्यादा सुर्खियों में है इस बाइक का नया कलर आने की वजह से इसने फिर से ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री की है इसके कलर इसके नए कलर में आने के साथ साथ इसकी कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है हालांकि यह अंतर ज्यादा नहीं है लेकिन अगर आप इस वाइफ को लेने का विचार बना रहे हैं तो यह एक अच्छा वक्त है जब आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं।
इस बाइक में 155 सीसी का दमदार इंजन मिलता है वही इस बाइक के आठ कलर पहले ही मजा पहले ही बाजार में उपलब्ध थे अब एक नया कलर जुड़ गया है आइये आगे इस भारतीय Yamaha MT 15 New Colour की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Yamaha MT 15 New colour
Yamaha MT 15 के नए कलर के बारे में बात की जाए तो यह बाइक नए डार्क ग्रीन कलर के साथ बाज़ार में लांच की गई है हालांकि कंपनी ने इस बाइक की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इस बाइक के फ्रेम और प्लास्टिक की चीजों में शानदार फिनिशिंग टच दोबारा दिया गया है।
ये भी पढ़ें Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
Yamaha MT 15 Ex showroom Price
Yamaha MT 15 के कीमत के बारे में बात की जाए तो नए कलर में आने वाली डार्क ग्रीन यामाहा एमटी 15 की कीमत कम होती नजर आई है पहले यह बाइक 1,74,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलती थी जो अब 1,72,000 रुपये की कीमत पर मार्केट में बिक रही है इसलिए दोस्तों यह आपके पासअच्छा वक्त है जब आप इस गिरावट का फायदा लेकर यामाहा की इस बाइक को खरीद सकते हैं।
Yamaha MT 15 New Colour Feature list
Yamaha MT 15 में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करते हैं तो नए कलर आने से इसके फीचर्स में फिलहाल कोई भी संशोधन नहीं किया गया है वही फीचर्स इस वेरिएंट में भी मिलते हैं जिसमें यामाहा एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट सिस्टम,एसएमएस अलर्ट सिस्टम , डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटलट्रिप मीटर, क्लॉक इसके अलावा अन्य फीचर में फ्यूल गेज, एलईडी हेडलाइट , एलइडी तैल लाइट , टर्न सिंगल लैंप आदि सुविधाएं शामिल है।
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Call/SMS Alerts | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Additional Features | Y-Connect, VVA (Variable Valve Actuation), Gear Position Indicator, Fuel Consumption Indicator, Shift Timing Light, VVA Indicator, Sidestand Engine Cut-off Switch, LED Position Light, Phone Battery Level Status, Maintenance Recommendations, Last Parking Location, Malfunction Notification, Revs Dashboard, Ranking, Aluminium Swingarm |
Seat Type | Split |
Clock | Digital |
Passenger Footrest | Yes |
Mobile Application | Yes |
ये भी पढ़ें Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: कंटाप लुक के साथ हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स!
Yamaha MT 15 Engine Specification
Yamaha MT 15 में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मौजूद है जो 18 18 PS की पावर और 14 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है वहीं यह बाइक 56 किलोमीटर का शानदार माइलेज आराम दे देती है।
Yamaha MT 15 Suspension and brakes
अगर यामाहा की इस MT 15 बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक की बात की जाए तो आगे की ओर 37mm का अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग के कार्य के उद्देश्य से आगे 282 mm डिस्क ब्रेक और पीछे 220 mm के डिस्क ब्रेक की सुविधा प्रदान की गई है।
हमने इस आर्टिकल में हमने Yamaha MT 15 New Colour के Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Tata Altroz EV Launch Date and Price: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स !
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !