Lectrix SX25: भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग को ध्यान में रखते हुए कम्पनीयों द्वारा एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज़ार में लांच किए गए हैं हालाकिं इनकी प्राइस थोड़ी ज्यादा है जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना तो चाहते लेकिन अदिक कीमत उनकी परेशानी बनी हुई है चिंता न करें इस समय ऑटोमोबाइल बाज़ार में एक नै इलेक्ट्रिक स्कूटी ने कदम रखा है जो आपके बजट में भी होगी और देखने में भी काफी आकर्षक है इस स्कूटी का नाम Lectrix SX25 है।
यह स्कूटी इस समय काफी ज्यादा चर्चा में हैं वहीं शानदार विकल्पों में आने के कारण यह ऑटोमोबाइल बाज़ार में अपनी अलग ही छाप छोड़ रही है। वहीं लोगो द्वारा भी इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। इस स्कूटी को एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक रेंज उपलब्ध होती है।
Lectrix SX25 फीचर्स
Lectrix SX25 के बारे में अगर बात करें तो सिर्फ इस स्कूटर में स्मार्ट इलेक्ट्रिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,पैसेंजर फुटरेस्ट, चार्जर आउटपुट, डिजिटल स्पीडोमीटर, सिंगल टाइप सीट इसके अलावा अन्य फीचर्स में जैसे LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे बेहतरीन फीचर्स की सुविधा भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
Lectrix SX25 बैटरी और रेंज
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज की बात की जाए तो इस स्कूटर में 250 वाट की लेड एसिड कंपनी वाली बैटरी दी गई है जो की एक दमदार बैटरी मानी जाती है अगर इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज कर दिया जाए तो इस स्कूटर से 60 किलोमीटर तक की रेंज तय की जा सकती है इस बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 4 घंटे का समय लगता है वही स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर है।
Lectrix SX25 कीमत
स्कूटर के भारतीय बाजार में दो वेरिएंट चार कलर ऑप्शंस में मौजूद उपलब्ध है इन वेरिएंट्स में पहले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 59,166 हजार रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76459 रुपए ऑन रोड तय की गई है यह कीमत है दिल्ली एक्स शोरूम के मुताबिक बताई गई है।
ये भी पढ़ें Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: कंटाप लुक के साथ हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स!
Lectrix SX25 कलर और मुकाबला
यह स्कूटी चार कलर विकल्प विकल्पों में उपलब्ध कराई गई है जिनमें लाल नीला मेहरून और डार्क ग्रीन कलर शामिल हैं लोग इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से तुलना करते नजर आ रहे हैं इस स्कूटर का मुकाबला बाज़ार में मौजूद Yulu Wynn, Hero Electric Flash, Komaki XGT X One, Komaki जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होता है।
हमने इस आर्टिकल में हमने Lectrix SX25 के Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Tata Altroz EV Launch Date and Price: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स !
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !