Mahindra XUV.e9 Features: भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी XUV सेगमेंट के अंदर जल्द ही नई कार लॉन्च कर सकती है Mahindra ने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हुए अपने ‘फ्यूचरस्केप’ कार्यक्रम के दौरान आगामी 4 SUV का अनावरण और लांच वर्ष की घोषणा की है हाल ही में चेन्नई में इस कार के टेस्टिंग के दौरान ली गई छवियाँ सामने आई हैं महिंद्रा की एक्सयूवी सेगमेंट की यह एक उन्नत करो में से एक होगी जिसके फीचर्स और डिजाइन काफी आकर्षण होगा आइये आगे इस कार की और अधिक जानकारी इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करते हैं।
Mahindra XUV.e9 Launch Date in India
Mahindra XUV.e9 Launch Date की अगर बात करें तो यह कार फिलहाल टेस्टिंग के दौरान देखी गई है साथ ही इस कार को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों की माने तो कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में इन 4 SUV कारों की घोषणा 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर सकती है वहीं ये कारें सितंबर और अक्टूबर के आसपास बुक की जा सकता है।
Mahindra XUV.e9 Price in India
Mahindra XUV.e9 Price in India की अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी कीमत को लेकर शेयर नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शुरुआती कीमत 50 से 52 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Mahindra XUV.e9 Design
Mahindra XUV.e9 डिजाइन की अगर बात करें तो हाल ही में आई जासूसी छवियों के मुताबिक इस कार में एक कूप की तरह झुकी हुई छत दिखाई देती है जिससे ऐसा मालूम पड़ता है कि यह कार एक विशिष्ट खूब शैली वाली SUV कार होगी इसके अलावा कार के पीछे के हिस्से में एक डकटेल-स्टाइल स्पॉइलर को एक ट्रेपेज़ॉइड एलईडी पट्टी दी जाएगी वही वर्टिकल एलईडी टेललैंप्स फास्टबैक-स्टाइल बूट लिड के फ्लैट पैनल पर मौजूद होंगे साथ ही टेलगेट पर सेंटर में महिंद्रा का ट्विन पीक लोगो देखने को मिलेगा है।
Mahindra XUV.e9 Battery and Range
Mahindra XUV.e9 एक नए प्लेटफार्म इंग्लो (INGLO) पर काम करेगी जिसमें दो बैटरी वेरिएंट्स ब्लेड और प्रिज्मेटिका होंगे इन बैट्रींयों की क्षमता 79 के होगी जो एलएफपी सेल बैटरी से पूर्णता लैस होने वाली है यह बैटरियां फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलेंगीं जो 39 मिनट के अंदर 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है यह बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 450 से 500 किलोमीटर की आईडीसी रेंज उपलब्ध कराने की योग्यता रखती है।
इस SUV कार में रियर व्हील ड्राइव सेटअप पर सिंगल मोटर मौजूद होगी जो 210 किलोवाट (286 एचपी) की अधिकतम पॉवर और 535 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगी और ऑन व्हील ड्राइव सेटअप पर ड्यूल मोटर के इस्तेमाल से 80 किलोवाट (109 एचपी) की अधिकतम पॉवर और 135 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट किया जा सकता है।
Mahindra XUV.e9 Features List and Interior
Mahindra XUV.e9 Features की अगर बात करें तो इस कार के अंदर पूरी तरह डिजिटल डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जिसमें 12.3 इंच स्क्रीन सीरीज इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड 5G की कनेक्टिविटी, डॉल्बी एटमॉस, 3D सराउंड साउंड और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ हरमन कार्डन साउंड सिस्टम इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल, किनारो और बोनट लाइन पर एक पतली एलईडी पट्टी, सामने से बंपर पूरी तरह से सपाट और चिकना, एक पैनोरमिक सनरूफ, 2 स्टॉक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, लेवल-2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक (ADAS) जैसे एडवांस और प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Mahindra XUV.e9 Safety Features
महिंद्रा की इस एक्सयूवी कार में अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा ने सेफ्टी को लेकर भी काफी ध्यान रखा है इस कार में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, टीपीएमएस और लेन कीप असिस्ट के अलावा ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग (ADAS) जैसे फीचर्स मौजूद होने की उम्मीद है।
Mahindra XUV.e9 Rival
Mahindra XUV.e9 का सीधे तौर पर किसी कार से मुकाबला नहीं होता है लेकिन आमतौर पर इस कार को टाटा हैरियर एव और हुंडई क्रेटा, टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर जैसे लग्जरी कार की रेस में शामिल किया जा सकता है
हमने इस आर्टिकल में Mahindra XUV.e9 Features, Launch Date और Price के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!
- Triumph Trident 660 Feature जानें इस बाइक की Price और Specification डिटेल्स !
- Yamaha FZ X Price जानिए इसके Specification, Feature और भी बहुत कुछ