Maruti Suzuki Brezza S-CNG: मारुती सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी का निर्माता कंपनियों में से एक है जिसकी तरफ से आने वाली मिड साइज SUV Brezza फिलहाल काफी ज्यादा डिमांड में चल रही है वहीं इसका CNG वेरिएंट भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस मिड साइज वाली एसयूवी में बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ माइलेज भी जबरदस्त देखने को मिलता है यही सब कारण है कि जिसकी वजह से इस एसयूवी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं आइये आगे हम आपको इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV की सारी जानकारी विस्तार से बताते हैं।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Engine
Maruti Suzuki Brezza S-CNG इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, वहीं इस कार को CNG के साथ चलने पर यह इंजन 86.7bhp की पॉवर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भाई पेट्रोल के साथ यह इंजन 99.2 bhp की पॉवर और 136 पीक टॉर्क जनरेट करता है। CNG और पेट्रोल दोनों ही मोड्स पर यह कार काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती हैं।
ये भी पढ़ें Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: कंटाप लुक के साथ हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स!
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Mileage
अब अगर बात करते हैं Maruti Suzuki Brezza S-CNG के हाईलाइट की तो यह है इस कार का माइलेज, इस एसयूवी कार को सीएनजी पर चलाने पर 1kg CNG में 27 किलोमीटर का माइलेज मिलता है वही यह एसयूवी पेट्रोल मोड में चलाने पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है जानकारी के लिए हम आपको बता दें यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Features
Maruti Suzuki Brezza S-CNG अपने सेगमेंट में शानदार फीचर्स के साथ आने वाली कार में से एक है इसमें फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में आपको इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12v पावर साकेट, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, Electronic Stability Program, ISOFIX Child Seat Mount, Shark Fin Antenna, key लेस एंट्री जैसे शानदार और एडवांस्ड फीचर्स दे रही है।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price
Maruti Suzuki Brezza S-CNG के सीएनजी वेरिएंट की अगर बात करें तो इस कर का सीएनजी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख रूपए से शुरू होकर इसके टॉप CNG मॉडल 12.26 लाख रूपए तक जाती है। माइलेज अच्छा होने की वजह से लोगों द्वारा इस एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
हमने इस आर्टिकल में नई Yamaha ADV Motorcycle के Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Tata Altroz EV Launch Date and Price: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स !
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Electric Eddy: मोबाइल से भी सस्ती कीमत में ले जाइये Hero की दमदार स्कूटी जो देती है 85 किलोमीटर की रेंज और धुँआधार फीचर्स
- Yamaha ADV Motorcycle भारतीय बाजारों में यामाहा जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई एडवेंचर 150cc सेगमेंट बाइक, जाने डिटेल