Mr Bachchan OTT Release: तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि तेजा की तमिल फिल्म मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को भारतीय सिनेमाघर में रिलीज की गई थी हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का करिश्मा ज्यादा नहीं चल सका लेकिन साउथ मूवीज देखने वालों के लिए यह फिल्म 12 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी मिस्टर बच्चन ओटीटी रिलीज (Mr Bachchan OTT Release) को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही है।
Mr Bachchan OTT Release
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से फिल्म Mr Bachchan OTT Release को लेकर काफी समय से खबरें बनी हुई थी आखिरकार खबरों पर अंतिम मोहर लगा दी गई है मिस्टर वचन ओट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है जिसे 12 सितंबर से आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की सूचना नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करके दी है हालांकि यह फिल्म अभी तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ भाषा में ही नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है लेकिन आने वाले समय में यह हिंदी भाषा में भी देखने को मिल सकती है।
Mr Bachchan Cast
मिस्टर बच्चन कास्ट (Mr Bachchan Cast) की अगर बात करें तो इस फिल्म में तो इस तमिल फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा, भाग्यश्री बोरसे, सुभालेखा सुधाकर, जगपति बाबू और सचिन खांडेकर के अलावा और भी कई सारे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
रवि तेजा (Ravi Teja)
रवि तेजा (Ravi Teja) का रियल नाम नाम भूपतिराजू रविशंकर राजू है जो कि एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं।
भाग्यश्री बोरसे (Bhagyashri Borse)
भाग्यश्री बोरसे (Bhagyashri Borse) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं वह हिंदी और तेलुगु इंडस्ट्री की फिल्मों में काम करती हैं। भाग्यश्री बोरसे ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली हिंदी फिल्म यारियां 2 (Yaariyan 2) से डेब्यू किया था जो कि एक रोमांटिक ड्रामा फिल थी।
फिल्म रेड का रीमेक है मिस्टर बच्चन
जैसा कि आप सभी को पता है 2018 में अजय देवगन की फिल्म रेड रिलीज की गई थी मिस्टर बच्चन तमिल फिल्म इसी हिंदी फिल्म की रीमेक वर्जन है इस फिल्म की डायरेक्टर हरीश शंकर हैं फिल्म को पूरे उम्मीद के साथ बनाया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इतना अच्छा कमल नहीं दिखा पाई है।
रवि तेजा और भाग्यश्री के बीच उम्र के अंतर से फिल्म को मिली आलोचना
रवि तेजा की फिल्म श्री बच्चन जब मिस्टर बच्चन जब सिनेमाघर में रिलीज की गई तो लोगों ने रवि तेजा और भाग्यश्री के बीच उम्र के अंतर की बेहद आलोचना की वही हरीश शंकर द्वारा साक्षात्कार में इस बात का बचाव करते हुए कहा यह कोई बड़ी बात नहीं है कई लोगों ने फिल्म में खराब संवाद हो और दृश्यों के होने की बात भी कहीं। फिल्म में रवि तेजा ने इंदुकुरी आनंद उर्फ मिस्टर बच्चन की भूमिका निभाई है वहीं भाग्यश्री उनकी प्रेमिका जिक्की की भूमिका में नजर आई हैं।
रवि तेजा और हरीश ने लौटाए रूपये
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बाद रवि तेजा ने 4 करोड़ और हरीश शंकर ने 2 करोड़ रुपए लौटा दिए हैं।
Mr Bachchan Box Office Collection
Sacnilk.com के मुताबिक मिस्टर बच्चन फिल्म ने अपने ख़राब प्रदर्शन के चलते दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 14.19 करोड़ की कमाई की है। वहीं जब लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी तो फिल्म में से 13 मिनट की कटौती भी की गई, हालाँकि कलेक्शन पर इससे कोई प्रभाव नही पड़ा।
Mr Bachchan Story
मिस्टर बच्चन फिल्म की कहानी के बारे में अगर बात करें तो इस फिल्म में एक ईमानदार आयकर अधिकारी रहता है जिसका झगड़ा फिल्म में शक्तिशाली राजनेता का अभिनय कर रहे जगपति बाबू के साथ हो जाता है हालांकि अजय देवगन की ‘रेड’ फिल्म को जितना लोगों ने पसंद किया था और यह फिल्म सफल साबित हुई थी वहीं इसका रीमिक्स वर्जन मिस्टर वर्जन मिस्टर बच्चन की समीक्षाओं को देखा जाए तो दर्शकों ने इस फिल्म को उतना अधिक प्यार नहीं देते हुए ना कर दिया है।
हमारे द्वारा इस लेख में रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे की Mr Bachchan OTT Release के बारें में यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन की मदद से बता सकते हैं और इसी तरह की खबरों की जानकारी के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में लेटेस्ट ख़बरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद!
Read More:
- Jigra Teaser: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीज़र जारी, जानिए Release Date, Cast, Budget की पूरी डिटेल्स
- Phir Aayi Hasseen Dillruba में दिखेगा तापसी पन्नू का और भी खतरनाक किरदार, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ आज होगी रिलीज़
- Double iSmart Review in Hindi: राम पोथिनेनी और संजय दत्त की डबल आई स्मार्ट मूवी, जानिए कैसी लगी दर्शकों को
- Kamalika Chanda Biography in Hindi | कमालिका चंदा का जीवन परिचय
- Priyanka Chaurasia Web Series List: आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी ये वेब सीरीज
- Vishal Pandey Biography: Big Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Kalki 2898 AD बनने वाली है 1000 करोड़ी फिल्म, मात्र 11 दिनों में कमाए इतने करोड़ रूपये
- Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024 जानिए श्रद्धा कपूर की आने वाली इन 3 धमाकेदार फिल्मों के बारे में!