Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!

Published On:

Follow Us:
Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!

Oneplus Pad 2: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने नए टैबलेट को लेकर आने वाली है इस टैबलेट का नाम होगा। वनप्लस पेट 2 यह टैबलेट वनप्लस पद का सक्सेसर होगा ट्विस्टर ईशान अग्रवाल द्वारा ट्विटर पर वनप्लस पेट 2 के संबंध में डिवाइस की फोटोज और स्पेक्स शेयर किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह टैबलेट 16 जुलाई को इटली के मिलान में हो रहे “वनप्लस समर इवेंट” के दौरान ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है हालांकि भारतीय बाजार में टैबलेट लांच संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही यह टैबलेट भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकता है इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन की जानकारी हमने इस आर्टिकल में आपको नीचे दी है जिससे आप विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं।

Oneplus Pad 2 Specifications

CategoryDetails
Display12.1-inch LCD IPS Display
Smooth scrolling with 144Hz refresh rate
3000 x 2120 Pixel
900 nits Peak Brightness
PerformanceQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
8GB / 12GB RAM
Storage options- 128GB / 256GB
Camera13MP Main camera
8MP Front Camera
Battery9510mAh battery
67W SUPERVOOC
Speakers6-Speakers With Dolby Atmos
Other FeaturesBluetooth 5.3
Wi-Fi 5
USB Type-C
ColorKhaki Green and Space Grey
Price (Estimated)Starting at ₹32,990 (Approx)
Oneplus Pad 2 Specifications

Oneplus Pad 2 Display

Oneplus Pad 2 में जानकारी के मुताबिक 12.1 इंच की बड़ी LCD IPS डिस्प्ले दी जाएगी, जो की 3000 x 2120 पिक्सल की रहेगी इस डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मौजूद होगी, जिसके चलते गेमिंग करने और वीडियो स्ट्रीमिंग में अच्छा एक्सपीरियंस यूजर ले पाएगा।

Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!

Oneplus Pad 2 Processor

Oneplus Pad 2 में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है इस चिपसेट के साथ में गेमिंग और बाकी कोई भी टास्क आसानी से किये जा सकते हैं। इसके अलावा अच्छी स्पीड के लिए वनप्लस का यह पैड एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट पर आधारित होने वाला है जिससे परफॉर्मेंस काफी ज्यादा स्मूथ देखने को मिलेगी।

Oneplus Pad 2 RAM and Storage

Oneplus का यह टैबलेट दो रैम और स्टोरेज के साथ बाज़ार में पेश किया जायेगा जिनमें 8 GB / 12 GB रैम और 128 GB / 256 GB स्टोरेज विकल्प शामिल होंगें।

Oneplus Pad 2 Battery and Charger

Oneplus Pad 2 में 9510mAh की एक बड़ी बैटरी इस्तेमाल की गई है जिसे चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जर भी कंपनी की तरफ से बॉक्स के अंदर दिया जाने वाला है वही टैबलेट में 6 स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट भी मौजूद होगा।

Oneplus Pad 2 Camera Detail

Oneplus Pad 2 में कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर 13 MP का सिंगल कैमरा मौजूद होगा, जिससे डॉक्यूमेंट स्कैन और फोटोस आदि क्लिक किया जा सकते हैं वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Oneplus Pad 2 Price

Oneplus Pad 2 की कीमत के बारे में अगर बात करें तो कंपनी द्वारा घरेलू मार्केट चीन में टैबलेट को लगभग 32,000 रुपए में लॉन्च किया गया था वहीं भारतीय मार्केट में जब यह टैबलेट लॉन्च होगा तब इसकी कीमत लगभग 35,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

Oneplus Pad 2 Launch Date

Oneplus Pad 2 Launch Date के बारे में अगर बात करें तो यह टैबलेट फ़िलहाल ग्लोबल बाज़ार में 16 जुलाई को लांच होने जा रहा है लेकिन जल्द ही भारतीय बाज़ार में भी इसके आने की सम्भावना है।

हमने इस आर्टिकल में Oneplus Pad 2 के बारे में जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment