Realme C61 Price in India: दोस्तों रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन 28 जून को दोपहर 12 बजे पेश करने वाली है इस फोन का नाम होगा Realme C61 4G, यह रियलमी की C सीरीज के अंदर आने वाला एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा जो कि ₹10000 से भी कम कीमत पर लॉन्च होगा लेकिन फीचर्स स्मार्टफोन में काफी बढ़िया रहेंगे जो भी कस्टमर 10,000 रूपये से कम कीमत पर स्मार्टफोन लेना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प के रूप में आने वाला है फोन में ip54 की रेटिंग और 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है
आगे इस आर्टिकल में हम Realme C61 Launch date in India और Realme C61 Price In India के साथ साथ इसके Specifications की सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।
Realme C61 Launch date In India
Realme C61 Launch date In India के बारे में अगर बात करें तो कंपनी इस फ़ोन को 28 जून के दिन दोपहर 12 बजे लांच करने वाली है तो अब आपको ज्यादा इंतज़ार करने की जरुरत नही है जल्द ही यह फ़ोन मार्केट में आएगा।
Realme C61 Price In India
Realme C61 Price In India के बारे में बात करें तो अभी कंपनी की ओर से फिलहाल कंफर्म कीमत की जानकारी नही मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जायेगा जिनमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,699 रूपये, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रूपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,099 रूपये होने की उम्मीद है।
Realme C61 Specifications
Category | Specifications |
General | Android v14 |
Side Mounted FingerPrint | |
Display | 6.67 inch, IPS LCD Screen With Reinforce Glass |
Resolution: 1080 x 720 pixels | |
Pixel Density: 260 ppi | |
Brightness: 500 nits | |
U- notch Display | |
Camera | Dual Rear Camera: 32 MP + 2 MP |
Rear Video Recording: 720p @ 30 fps | |
Front Camera: 5 MP | |
Technical | Unisoc T612 |
Processor: 1.8 GHz, Octa Core | |
RAM: 4GB / 6GB | |
Internal Memory: 64GB / 128GB | |
Up to 512 GB Memory Card Supported | |
Connectivity | 4G, VoLTE |
Bluetooth: v5.0 | |
WiFi | |
USB-C: v2.0 | |
IP54 Rating | |
Battery | Battery Capacity: 5000 mAh |
Fast Charging: 15W |
Realme C61 Display
Realme के फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो फोन में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन आने वाली है जो 260 PPI, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी वहीं डिस्प्ले रैनफोर्स ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आयेगी, इसके अलावा डिस्प्ले में HD+ रेजोल्यूशन और U नॉच स्टाइल देखने को मिलेगा।
Realme C61 Processor
रियलमी C61 स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो ये फोन Android V14 पर काम करेगा वहीं फ़ोन में 1.8GHz पर क्लॉक Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है इस फ़ोन में आप छोटे मोटे गेम खेल सकते हैं वहीं आप आपके नार्मल टास्क भी आसानी से पूरे कर पाएंगें।
Realme C61 RAM and Storage
Realme C61 भारतीय बाज़ार में तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा जिनमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल होगा इसके अलावा फ़ोन में एसडी कार्ड का स्लॉट मिलता है जिससे आप स्टोरेज को एक्सपेंड कर सकते हैं।
Realme C61 Camera
इस फ़ोन में रियर पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसमें 32MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा रहेगा इसके फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा देखने रहेगा इस फ़ोन के कैमरे से आप HD+ रेजोल्यूशन में @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Realme C61 Battery and Charger
Realme C61 में पॉवर देने के लिए 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाएगी जो कि 15W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ में आएगी इसके अलावा यह फोन IP54 की रेटिंग और USB Type-C सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा।
हमने इस आर्टिकल में Realme C61 Price in India के साथ ही Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Vivo V26 Pro 5G: 12GB रैम और 200MP कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo का धाकड़ फ़ोन!
- Asus Zenbook Duo 2024: भारत में लॉन्च हुआ डबल स्क्रीन वाला लैपटॉप, जानें Specifications और कीमत!
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!
- Moto G64 5G Price in India: 24GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा मोटोरोला का ये धांसू स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!