Oppo F31 Series Price in india: धांसू स्पेक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Oppo f31 सीरीज, जानें कीमत

Published On:

Follow Us:
Oppo F31 Series Price in india: धांसू स्पेक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Oppo f31 सीरीज, जानें कीमत

Oppo F31 Series Price in india: दोस्तों ओप्पो अपनी Oppo F31 Series भारत में 15 सितंबर 2025 को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन रहेंगे, जिनमें Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G शामिल होंगे। कंपनी ने इन फोन्स को ‘Durable Champion’ नाम से ब्रांड किया है, जिससे साफ है कि ओप्पो के इन अपकमिंग फोनों की ड्यूरेबिलिटी और मजबूती इनकी सबसे बड़ी खासियत होगी।

Oppo F31 Series Display

अगर डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इन तीनों स्मार्टफोंस में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसमें Oppo f31 5G मॉडल में 6.57 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा, वहीं इसके Pro और Pro+ वेरिएंट में 6.79 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। तो यार जिन्हें कॉम्पैक्ट साइज के फोन पसंद है वो लोग बेसिक वेरिएंट ओप्पो f31 5G को ले सकते हैं वहीं जो बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पसंद करते हैं उनके लिए बाकी के दो मॉडल बेस्ट विकल्प होंगे।

Oppo F31 Series Performance

अब अगर बात करते हैं Oppo F31 Series में आने वाले स्मार्टफोंस की परफॉर्मेंस के बारे में तो f31 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा वहीं इसके Pro वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट और इसके Pro+ वेरिएंट में क्वालकॉम की ओर से आने वाला Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। तीनों ही चिपसेट के साथ गेमिंग परफॉर्मेंस काफी बढ़िया देखने को मिलेगी।

Oppo F31 Series Price in india: धांसू स्पेक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Oppo f31 सीरीज, जानें कीमत
Oppo F31 Series Price in india: धांसू स्पेक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Oppo f31 सीरीज, जानें कीमत

Oppo F31 Series RAM and Storage

यह तीनों स्मार्टफोंस 8GB रैम से लेकर 12gb रैम तक के ऑप्शंस के साथ आएंगे, वही 128GB से लेकर 256gb तक की स्टोरेज यहां पर आपको मिल जाएगी।

Oppo F31 Series Camera

तीनों ही स्मार्टफोंस में कैमरा सेटअप समान रहने वाला है यह स्मार्टफोंस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे जिसका में कैमरा 50MP और 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा वहीं सेल्फी लवर के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा।

Oppo F31 Series Price in india: धांसू स्पेक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Oppo f31 सीरीज, जानें कीमत
Oppo F31 Series Price in india: धांसू स्पेक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Oppo f31 सीरीज, जानें कीमत

Oppo F31 Series Battery

अप की यह सीरीज 7000mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ आएगी जिसे जल्दी चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा तो अगर आप गेम वगैरा ज्यादा खेलते हैं तो अब आपको बैटरी गुम होने की समस्या से नहीं जूझना होगा।

Oppo F31 Series Other Specs

Oppo F31 Series के सभी फोन In-Display Fingerprint Sensor, USB Type-C Port, IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आ सकते हैं, यानी ये फोन पानी और धूल से अच्छी तरह सुरक्ष‍ित होंगे। इन स्मार्टफोन्स में मिलिटरी-ग्रेड एल्यूमिनियम बॉडी, 360 डिग्री आर्मर और डायमंड-कट एज जैसे मजबूत फीचर्स शामिल होंगे।

Oppo F31 Series Price in india

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo F31 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है, जो पिछली Oppo F29 की तुलना में सस्ती होगी। F31 Pro 5G की कीमत 30,000 रुपये के भीतर और F31 Pro+ 5G की कीमत करीब 35,000 रुपये तक रहने की उम्मीद है।

Oppo F31 Series Launch Date in india

Oppo F31 सीरीज का भारत लॉन्च 15 सितंबर दोपहर 12 बजे तय हुआ है। लॉन्च के बाद ये सभी मॉडल्स जल्द ही Oppo के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल चैनल और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।

डिस्क्लेमर: इस लेख में हमने Oppo F31 Series के बारे में लीक हुई जानकारी को शेयर किया है । जिसे विभिन्न स्रोतों और निर्माता द्वारा संभावित विवरणों के आधार पर लिखा गया है। कृपया किसी भी प्रकार की खरीदारी करने के पूर्व संबंधित ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत विक्रेता से पुष्टि अवश्य कर लें। इस लेख के लेखक या प्रकाशक किसी भी आर्थिक, तकनीकी या उत्पाद संबंधी निर्णय की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।

Also Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment