Oppo F31 Series Price in india: दोस्तों ओप्पो अपनी Oppo F31 Series भारत में 15 सितंबर 2025 को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन रहेंगे, जिनमें Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G शामिल होंगे। कंपनी ने इन फोन्स को ‘Durable Champion’ नाम से ब्रांड किया है, जिससे साफ है कि ओप्पो के इन अपकमिंग फोनों की ड्यूरेबिलिटी और मजबूती इनकी सबसे बड़ी खासियत होगी।
Oppo F31 Series Display
अगर डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इन तीनों स्मार्टफोंस में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसमें Oppo f31 5G मॉडल में 6.57 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा, वहीं इसके Pro और Pro+ वेरिएंट में 6.79 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। तो यार जिन्हें कॉम्पैक्ट साइज के फोन पसंद है वो लोग बेसिक वेरिएंट ओप्पो f31 5G को ले सकते हैं वहीं जो बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पसंद करते हैं उनके लिए बाकी के दो मॉडल बेस्ट विकल्प होंगे।
Oppo F31 Series Performance
अब अगर बात करते हैं Oppo F31 Series में आने वाले स्मार्टफोंस की परफॉर्मेंस के बारे में तो f31 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा वहीं इसके Pro वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट और इसके Pro+ वेरिएंट में क्वालकॉम की ओर से आने वाला Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। तीनों ही चिपसेट के साथ गेमिंग परफॉर्मेंस काफी बढ़िया देखने को मिलेगी।

Oppo F31 Series RAM and Storage
यह तीनों स्मार्टफोंस 8GB रैम से लेकर 12gb रैम तक के ऑप्शंस के साथ आएंगे, वही 128GB से लेकर 256gb तक की स्टोरेज यहां पर आपको मिल जाएगी।
Oppo F31 Series Camera
तीनों ही स्मार्टफोंस में कैमरा सेटअप समान रहने वाला है यह स्मार्टफोंस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे जिसका में कैमरा 50MP और 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा वहीं सेल्फी लवर के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा।

Oppo F31 Series Battery
अप की यह सीरीज 7000mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ आएगी जिसे जल्दी चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा तो अगर आप गेम वगैरा ज्यादा खेलते हैं तो अब आपको बैटरी गुम होने की समस्या से नहीं जूझना होगा।
Oppo F31 Series Other Specs
Oppo F31 Series के सभी फोन In-Display Fingerprint Sensor, USB Type-C Port, IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आ सकते हैं, यानी ये फोन पानी और धूल से अच्छी तरह सुरक्षित होंगे। इन स्मार्टफोन्स में मिलिटरी-ग्रेड एल्यूमिनियम बॉडी, 360 डिग्री आर्मर और डायमंड-कट एज जैसे मजबूत फीचर्स शामिल होंगे।
Oppo F31 Series Price in india
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo F31 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है, जो पिछली Oppo F29 की तुलना में सस्ती होगी। F31 Pro 5G की कीमत 30,000 रुपये के भीतर और F31 Pro+ 5G की कीमत करीब 35,000 रुपये तक रहने की उम्मीद है।
Oppo F31 Series Launch Date in india
Oppo F31 सीरीज का भारत लॉन्च 15 सितंबर दोपहर 12 बजे तय हुआ है। लॉन्च के बाद ये सभी मॉडल्स जल्द ही Oppo के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल चैनल और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
डिस्क्लेमर: इस लेख में हमने Oppo F31 Series के बारे में लीक हुई जानकारी को शेयर किया है । जिसे विभिन्न स्रोतों और निर्माता द्वारा संभावित विवरणों के आधार पर लिखा गया है। कृपया किसी भी प्रकार की खरीदारी करने के पूर्व संबंधित ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत विक्रेता से पुष्टि अवश्य कर लें। इस लेख के लेखक या प्रकाशक किसी भी आर्थिक, तकनीकी या उत्पाद संबंधी निर्णय की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।
Also Read
- Realme 15T 5G: 7000mAh की दमदार बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जल्द लॉन्च होगा रियलमी का धांसू फोन
- iPhone 16 Pro की कीमत में आई गिरावट, iPhone 17 के लांच से पहले लूट लें ऑफर
- Redmi 15 5G जल्द लॉन्च होगा 7000mAh की बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ
- Nothing Phone 3: फोटोग्राफी लवर्स के लिए आ गया धांसू कैमरे वाला फ़ोन
- Infinix GT 30 Pro: गेमिंग से लेकर कैमरा तक धाकड़ होगा, Infinix के इस नये फ़ोन में
- Tecno POVA Curve 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आएगा Tecno का ये धांसू फ़ोन
- OnePlus 13s: कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस का परफेक्ट मेल
- Redmi Note 15 Pro 5G के आये लीक्स 12GB रैम, 200MP कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ आ सकता है धांसू फ़ोन
- BSNL 5G Launch : बीएसएनल लाया 5G SIM सिर्फ ₹10 में खरीदें सब कुछ फ्री
- TRAI Sim Rule 2025: Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की हुई मौज, अब मात्र 20 रूपये में 120 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड !