TRAI Sim Rule 2025: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की एक नियम के मुताबिक अब Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की मौज रहने वाली है क्योंकि इस नियम के मुताबिक कुछ ही पैसे खर्च करके आप अपने सिम कार्ड को बिना रिचार्ज कारण 120 दिन तक एक्टिव रखने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
आप सभी मोबाइल यूजर्स को अपने मोबाइल में दो सिम रखने की सुविधा मिलती है जिसमें से ज्यादातर यूजर्स दो सिमों के रिचार्ज को लेकर बेहद परेशानी का सामना भी करते हैं वहीं दोनों का रिचार्ज करना उन्हें काफी महंगा पड़ जाता है जुलाई 2024 से रिचार्ज प्लांस महंगे होने के बाद कई मोबाइल यूजर्स ने एक ही सिम उपयोग करना शुरू कर दी है जिससे टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स में गिरावट हुई है अब भले ही हम एक सिम कार्ड का उपयोग ज्यादा करते हो लेकिन दूसरे सिम कार्ड में रिचार्ज न होने की वजह से उसके बंद होने का डर यूजर्स को बना रहता है।
महंगे रिचार्ज कराने से मिली राहत
सभी यूजर्स मोबाइल में दो सिम का इस्तेमाल अपने अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति हेतु करते हैं जिस पर अगर वह एक सिम पर रिचार्ज कर लेते हैं तो दूसरी सिम का रिचार्ज उन्हें मजबूरन करना पड़ता है जिससे वह उसे बंद होने से बचा सके, इसी रिचार्ज न होने के कारण सिम बंद होने के डर को दूर करते हुए (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) TRAI द्वारा नया नियम जारी किया गया है जिसके तहत रिलायंस जिओ एयरटेल सी और बीएसएनएल यूजर्स को महंगी रिचार्ज से बचाने के उपाय में बेहद राहत दी गई है।
TRAI Sim Rule 2025
TRAI मोबाइल यूजर्स कंज्यूमर हैंडबुक ((TRAI consumer handbook) के मुताबिक रिचार्ज खत्म होने के बाद यूजर्स का सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहता है अगर वह इन 90 दोनों यानी 3 महीने के अंदर किसी रिचार्ज प्लेन के साथ किसी रिचार्ज प्लान को सिम में एक्टिवेट नहीं करते हैं तो उनका नंबर डीएक्टिवेट कर दिया जाता है लेकिन इसमें नियम के मुताबिक आपका नंबर आपका सिम 4 महीने तक एक्टिव रहेगा।
20 रूपये में 120 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड
TRAI Sim Rule 2025 के मुताबिक अगर यूजर अपने नंबर पर 90 दिन के भीतर कोई रिचार्ज नहीं करता है तो उसे कम से कम ₹20 का प्रीपेड बैलेंस अपनी सिम में बचा कर रखना होगा जिस कंपनी उसे ₹20 को काटकर 30 दिन की अतिरिक्त बैधता प्रदान कर देगी और आपका सिम 4 महीने यानी 120 दिनों तक एक्टिव रह सकेगा।
15 दिनों की अतिरिक्त मोहलत
आप सभी के दिमाग में यह प्रश्न भी आ रहा होगा कि अगर 120 दिन पूरे होने के बाद कोई रिचार्ज नहीं कराया जाए तो क्या सिम बंद हो जाएगी या दूसरे यूजर्स को वह नंबर ट्रांसफर कर दिया जाएगा तो हम आपको जानकारी के बता दे कि अगर 120 दिन होने के बाद भी आप रिचार्ज नहीं करते हैं तो ट्राई आपको 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत भी देता है जिसके अंदर आप रिचार्ज करके अपनी सिम बंद होने से बचा सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में TRAI Sim Rule 2025 की सारी जानकारी साँझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Elon Musk ने X TV App को लॉन्च कर उड़ाई Netflix और Hotstar की नींदें, X TV ऐप पर देख सकेंगें फेवरेट फिल्में और शो
- Redmi Note 15 Pro 5G के आये लीक्स 12GB रैम, 200MP कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ आ सकता है धांसू फ़ोन
- BSNL 5G Launch : बीएसएनल लाया 5G SIM सिर्फ ₹10 में खरीदें सब कुछ फ्री
- BSNL and MTNL Compromise: BSNL और MTNL के बीच हुआ 10 साल का समझौता, नई 4G सेवाओं से ग्राहकों को होगा फायेदा
- जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले
- बिना जन्म प्रमाण के आधार कार्ड कैसे बनाएं जानिए 2024 में
- पिता की मृत्यु के बाद कानूनी वारिस कौन है
- पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का मालिक कौन है जानिए 2024 में