Pihu Kanojia Web Series List: Web Series Names, Cast, Platform, Release Date, Episode
SHARE
Pihu Kanojia Web Series List: दोस्तों बोल्ड इंडस्ट्री में यूँ तो कई सारी अभिनेत्रियाँ है लेकिन पीहू कनोजिया अपने कातिल अंदाज के साथ बोल्ड अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने लोगों की रातों की नींदें उड़ा रखी है पीहू कनोजिया का अन्य नाम पीहू शर्मा (Pihu Sharma) भी है इसलिए लोग उनकी वेब सीरीज को पीहू शर्मा वेब सीरीज लिस्ट (Pihu Sharma Web Series List) के नाम से भी खोजते हैं उन्होंने 2019 से बोल्ड वेब सीरीज करना शुरू किया था। और अब तक करीबन 17 से भी ज्यादा वेब सीरीज कर चुकी हैं।
पीहू कनोजिया की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके Instagram अकाउंट पर मौजूद फोलोअर्स की संख्या से लगा सकते हैं पीहू कनोजिया के इन्स्टाग्राम पर लगभग 321k फोलोअर्स हैं अगर आप भी पीहू कनौजिया के फैंस हैं तो आज के इस आर्टिकल में नीचे हमने पीहू कनौजिया वेब सीरीज लिस्ट (Pihu Kanojia Web Series List) प्रदान की है जिससे आप इनकी सारी वेब सीरीज की जानकारी ले सकते हैं।
पीहू कनोजिया (Pihu Kanojia) ने बोल्ड वेब सीरीज में अपनी पहली वेब सीरीज 2019 में की थी जिसका नाम चरमसुख (Charmsukh) था। यह वेब सीरीज उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा रिलीज की गई थी इस वेब सीरीज के बाद उन्होंने 2020 में गनपॉइंट (Gunpoint), 2021 में सुंदरा भाभी (Sundara Bhabhi) और 2022 में सुरसुरी-ली (Sursuri-Li) जैसी वेब सीरीज करते हुए अब तक 17 से भी ज्यादा वेब सीरीज में काम किया है वहीं पीहू कनोजिया ULLU Original, Hotshots, Prime Shots और MoodX जैसे बड़े OTT बोल्ड वेब सीरीज प्लेटफार्म के साथ काम कर चुकी हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीहू कनोजिया वेब सीरीज लिस्ट (Pihu Kanojia Web Series List) के साथ साथ पीहू कनोजिया वेब सीरीज नाम (Pihu Kanojia Web Series Name), कास्ट, रिलीज डेट और प्लेटफार्म की जानकारी विस्तार से दी है।
उत्तर: पीहू कनोजिया के बॉयफ्रेंड के सम्बन्ध में कोई भी जाकारी हमे प्राप्त नही हुई हैं जानकारी मिलते ही अपडेट किया जायेगा।
प्रश्न :4 पीहू कनोजिया ने अब तक कितनी वेब सीरीज में काम किया है?
उत्तर: वर्तमान में पीहू कनोजिया ने करीबन 17 से भी अधिक वेब सीरीजों में काम किया है।
हमारे द्वारा दी गई पीहू कनोजिया वेब सीरीज लिस्ट (Pihu Kanojia Web Series List) की यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन की मदद से बता सकते हैं और इसी तरह की खबरों की जानकारी के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में लेटेस्ट ख़बरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।