Ramji Shyamji Pohewale Shyam Ji Passes Away Due To Heart Attack: नागपुर के ‘रामजी श्यामजी पोहावाले’ का नाम आपने जरुर सुना होगा, दरसल श्यामनारायण पांडे जो कि Ramji Shyamji Pohewale के सह मालिक थे और जिन्हें लोग श्यामजी ना के नाम से जानते हैं उनका अचानक 16 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 3:30 बजे बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है Ramji Shyamji Pohewale के नाम से प्रसिद्ध यह पोहा सेंटर नागपुर के लोगों के लिए विशेष महत्त्व रखता है श्यामजी की उम्र सिर्फ 45 साल थी।
Ramji Shyamji Pohewale Shyam Ji Passes Away Due To Heart Attack
राम जी श्याम जी पोहे वाले के शहर मलिक के सह मालिक श्याम जी के के परिवार जनों के मुताबिक श्याम जी को शुक्रवार शुभ है लगभग साढे तीन बजे के आसपास दिल का दौरा पड़ा हालांकि उसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल भी ले गए लेकिन डॉक्टर ने उनकी नाव एस पकड़ने के तुरंत बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया डॉक्टर के मुताबिक उन्हें अस्पताल लाने से पहले ही वह दम तोड़ चुके थे।
Nagpur के फेमस रामजी श्यामजी पोहावाले के निधन पर लोग दे रहे संवेदनाएं
राम जी श्याम जी पोहे वाले के नाम से फेमस स्पोहा सेंटर के सह मालिक श्याम जी कि अचानक हार्ट अटैक से हुए इस निधन की खबर जैसे ही नागपुर वीडियो को लगी तब से ही वह अपनी संवेदनाएं श्याम नारायण पांडे के परिवार की प्रति व्यक्त करते नजर आ रहे हैं वहीं तर्री-पोहा खाने के शकीनों द्वारा उनकी इस मौत पर दुख प्रकट किया जा रहा है
Who is Ramji Shyamji Pohewale?
राम जी श्याम जी पोहे वाले की शुरुआत लगभग 32 साल पहले श्याम नारायण पांडे के पिता तिरुभवन नाथ पांडे ने की थी दरसल उनके पिता तिरुभवन नाथ पांडे नागपुर में पान ठेला चलाया करते थे उसके बाद उन्होंने ‘Ramji Shyamji Pohewale‘ पोहा सेंटर को चलाना शुरु किया। त्रिभुवन नाथ पांडे के तीन बेटे हैं जिनमें लक्ष्मी नारायण पांडे सबसे बड़े और उनसे छोटे राम जी और श्याम जी दोनों जुड़वा बेटे हैं दोनों की शक्ल इतनी अधिक मिलती है कि लोग अक्सर भ्रमित हो जाया करते थे।
Ramji Shyamji Pohewale Location in Nagpur
रामजी श्याम जी पोहे वाले नागपुर वीडियो के लिए प्रसिद्ध पोहा सेंटर है अगर आप नागपुर में रहते हैं तो बेशक आपने इस पोहा सेंटर पर पोहा खाया होगा और अगर आप बाहर से हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि संताजी महाविद्यालय के पास, स्नेह नगर, स्क्वायर, छत्रपति नगर, नागपुर, महाराष्ट्र में यह पोहा सेंटर स्थित है पोहा सेंटर सुबह 5:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है।
इस लेख में हमने आपको “Ramji Shyamji Pohewale Shyam Ji Passes Away Due To Heart Attack” की जानकारी शेयर की है। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Stree 2 Movie Advance Booking: स्त्री 2 एक दिन पहले रिलीज़ होकर देगी Khel Khel Mein और Vedaa को टक्कर
- Sona Dey Viral MMS Video: मशहूर यूट्यूबर सोना डे का लीक वायरल MMS विडियो, जानें सच्चाई
- Kulhad Pizza Couple Viral Video: एक बार फिर वायरल हुआ कुल्हड़ पिज्जा कपल का MMS विडियो
- Raghav Juyal Biography in Hindi: Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Movies, Net Worth, Income 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
- Manu Bhaker Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Olympics Bronze Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
- Swapnil Kusale Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024 Bronze Medal
- Sana Makbul Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Boyfriend, Husband, Salary, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स