Ramoji Rao Passes Away: मीडिया उद्योग के दिग्गज इनाडु अखबार, ईटीवी नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चिरुकुरी रामोजी राव गारू जी को उच्च रक्तचाप और सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से 5 जून बुधवार को हैदराबाद के स्टार अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने आज दिनांक 8 जून तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी और आखिरकार शनिवार 8 जून को 88 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उन्हें कई बड़ी बॉलीवुड और तेलुगु सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया।
Ramoji Rao Biography | रामोजी राव जीवन परिचय
रामोजी राव (Ramoji Rao) का जन्म आंद्रप्रदेश राज्य के कृष्णा जिले में 19 जुलाई 1936 को एक साधारण से किसान परिवार में हुआ था जिनका 8 जून 2024, शनिवार के दिन सांस लेने में हुई तकलीफ की बजह से निधन हो गया रामोजी राव गारू को भारत के रुपर्ट मर्डोक के रूप में जाना जाता है इसके द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी फिल्म सिटी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने मीडिया उद्योग, पत्रकारिता, फिल्म जगत आदि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं जिन्हें इंडस्ट्री का हर एक कलाकार हमेशा याद रखेगा।
Name | Chirukuri Ramoji Rao Garu |
Date of birth | 19 July 1936 |
Birth place | Krishna District, Andhra Pradesh, India |
Death | 8 June 2024 |
Cause of death | Difficulty breathing due to high blood pressure |
Nationality | Indian |
Achievements | Rupert Murdoch of India, Founder of Ramoji Film City |
Award | Padma Vibhushan, Filmfare Special Award |
Founded by | Ramoji Film City, Eenadu Newspaper, ETV Network |
रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City)
रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना साल 1996 में रामोजी राव द्वारा की गई थी रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो क्षेत्र कहा जाता है इस फिल्म सिटी में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मराठी, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला जैसी भाषाओं में 80 से भी ज्यादा फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इस फिल्म सिटी में कुल 500 से भी ज्यादा सेट है इसके अलावा फिल्म निर्माण से संबंधित रेस्ट हाउस होटल गार्डन लाल गिरमिट जलप्रपात हवाई अड्डा अस्पताल रेलवे स्टेशन मंदिर शॉपिंग कंपलेक्स खूबसूरत इमारतें देसी देहाती दुनिया जैसे और भी कई सारे दर्शनिक स्थल मौजूद हैं। कुल मिलाकर 2000 एकड़ में रामोजी फिल्म सिटी फैली हुई है।
ईनाडु का उदय (Rise of Eenadu)
इनाडु अखबार की स्थापना श्री रामोजी राव गारू द्वारा 1974 में विशाखापट्टनम मैं किया गया था इस अखबार से प्रिंट मीडिया के दौर में क्रांति आ गई थी। यह एक दैनिक तेलुगु समाचार पत्र है जिसे राव के नेतृत्व में शुरू किया गया था यह रामोजी राव द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है।
ईटीवी नेटवर्क (ETV Network)
ईटीवी नेटवर्क की स्थापना 1984 में रामू जी राव द्वारा की गई थी इसका हेड क्वार्टर हैदराबाद में मौजूद है अगर सोशल मीडिया जानकारी की मां ने तो ईटीवी नेटवर्क देश का पहला मीडिया नेटवर्क माना जाता है इस नेटवर्क के जरिए ही सैटेलाइट टीवी क्रांति का उदय हुआ सर्वप्रथम ईटीवी नेटवर्क द्वारा तेलुगू चैनल शुरू किया गया और उसके उपरांत बंगाली उर्दू कन्नड़ गुजराती मराठी के साथ-साथ हिंदी में भी चार चैनल खोलने की शुरुआत की गई वर्तमान में ईटीवी नेटवर्क के अंतर्गत लगभग 12 टीवी चैनल चल रहे हैं इन चैनलों पर 24 घंटे विभिन्न विषयों पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित होते हैं
रामोजी राव पुरुस्कार (Ramoji Rao Awards)
श्री रामोजी राव गारू ने अपने जीवन में 8 महत्वपूर्ण पुरुस्कारों को प्राप्त किया है जिनकी जानकारी नीचे हमने टेबल के जरिये दी है –
Award | Year |
Padma Vibhushan | 2016 |
Nandi Award for Best Feature Film | 1986 |
Nandi Award for Third Best Feature Film | 1992 |
Filmfare Special Award – South | 1999 |
National Film Award for Best Feature Film | 2001 |
Filmfare Award for Best Film – Telugu | 2001 |
Nandi Award for Second Best Feature Film | 2000 |
Filmfare Lifetime Achievement Award | 2005 |
Ramoji Rao Passes Away
रामोजी राव (Ramoji Rao) के अचानक हुए निधन पत्रकारिता मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र के साथ-साथ राजनेताओं में भी सुख की स्थिति पैदा हो गई है अभिनेताओं के साथ-साथ राजनेता भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते नजर आ रहे हैं अंतिम संस्कार में सम्मिलित नहीं हो पाए वह सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं –
भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट किया
भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी रामोजी राव के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा गया “वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारत की मीडिया के परिदृश्य को बदलकर रख दिया साथ ही साथ मोदी जी ने पत्रकारिता और फिल्म उद्योग के संबंध में भी रा ओ के महत्वपूर्ण प्रयासों पर रोशनी डाली उन्होंने उनकी उपलब्धियां और योगदान का उल्लेख करते हुए मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण मानक स्थापनाओं को संबोधित किया”।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया दुःख प्रकट
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल से नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत द्वारा दुःख प्रकट करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल कहा, “भारतीय मीडिया के एक सुप्रसिद्ध दिग्गज, पत्रकारिता, फिल्मों और मनोरंजन को नई दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान देकर स्थायी विरासत छोड़ी है। श्री रामोजी राव गारू का भारत के लिए उल्लेखनीय काम और जुनून विकास को सदैव याद रखा जाएगा। मेरी हार्दिक संवेदना, ओम शांति।”
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जी ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जी ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा – “रामोजी राव का योगदान सिर्फ पत्रकारिता में या फ़िल्म जगत में ही नही, बल्कि समाज में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके अचानक हुए निधन से मन अशांत हुआ। जब भी मैं मेरी उनसे मुलाकात हुई उन्होनें हमेशा मुझे प्यार और प्रोत्साहन दिया। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।ओम शान्ति”।
रामोजी राव का ना केवल पत्रकारिता में या फ़िल्म जगत में , बल्कि समाज में भी बहुत योगदान रहा है। उनके निधन से मन उदास हुआ।जब भी उनसे मिला उन्होंने हमेशा प्यार और प्रोत्साहन दिया।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।ओम शान्ति।🙏🕉🙏 #RamojiRao pic.twitter.com/MRt43d60la
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 8, 2024
दक्षिण भारत के अभिनेता रामचरण ने दी रामोजी राव को श्रद्धांजलि
दक्षिण भारत के अभिनेता रामचरण ने भी रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने एक पूर्व में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा – “श्री रामोजी राव गारू ने इनाडु अखबार के साथ-साथ क्षेत्रीय मीडिया के परिदृश्य को भी पूर्णतः बदल कर रख दिया उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना कर दुनिया भर के फिल्म अभिनेताओं निर्माता के लिए एक ऐतिहासिक गंत्व ए बन गई है रामू जी राव को उनकी गर्म जोशी के लिए सदैव याद किया जावेगा”।
Shri Ramoji Rao Garu transformed the landscape of regional media with Eenadu. The establishment of Ramoji Film City, the world’s largest film studio, has become a landmark destination for filmmakers worldwide. Shri Ramoji Rao Garu will be remembered forever for his warm…
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) June 8, 2024
सुपरस्टार रजनीकांत सर ने दी रामोजी राव को श्रद्धांजलि
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत सर ने भी रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया उन्होंने लिखा “उन्हें अपने गुरु और शुभचिंतक श्री रामोजी राव गुरु के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है उन्होंने रामोजी राव को पत्रकारता, सिनेमा में इतिहास रचने और राजनीति में महान किंग मेकर के तौर पर संबोधित किया इसके अलावा वह लिखते हैं वह मेरी जीवन में मार्गदर्शक और प्रेरणा थे उनकी आत्मा को शांति मिलें”।
I am deeply saddened on hearing the demise of my mentor and well wisher Shri Ramoji Rao Garu. The man who created history in Journalism, Cinema and a great kingmaker in Politics. He was my guide and inspiration in my life. May his soul rest in peace. @Ramoji_FilmCity
— Rajinikanth (@rajinikanth) June 8, 2024
इस लेख में हमने आपको “Ramoji Rao Passes Away” की जानकारी शेयर की है। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Panchayat Season 3 Release Date आई सामने, प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी लॉन्च !
- Kalki 2898 AD Release Date: प्रभास की आने वाली दमदार मूवी का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 600 करोड़ में बनी ये फिल्म तोड़ेगी बाहुबली का रिकॉर्ड!
- Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024 जानिए श्रद्धा कपूर की आने वाली इन 3 धमाकेदार फिल्मों के बारे में!