Realme 13 Plus 5G: दोस्तों रियलमी की तरफ से Realme 13 Series की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है यह सीरीज भारतीय बाजार में 29 August को लांच होने वाली है वहीं सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G देखने को मिलेंगे इस सीरीज के टॉप वैरियंट रियलमी 13 प्लस 5G में 12 जीबी रैम, 50MP कैमरा AI फीचर्स देखने को मिलेंगे आगे इस आर्टिकल में हमने रियलमी 13 प्लस 5G की सारी जानकारी विस्तार से दी है।
Realme 13 Plus 5G Specification
Specification | Details |
---|---|
Main Display | 6.67 inch AMOLED Screen |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC |
GPU | Mali-G615 MC2 GPU |
RAM | 8GB / 12GB |
Storage | 128G / B256GB / 512GB |
Rear Camera | Triple Rear Camera (50MP+8MP+2MP) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh, 80W SUPERVOOC |
Operating System (OS) | Android 14 |
Color Options | Midnight Black, Glacier Blue, and Aurora Green |
Realme 13 Plus 5G Display
Realme 13 Plus 5G में डिस्प्ले की बात करें तो यहां पर 6.67 inch AMOLED पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आएगी वहीं 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी यहां पर डिस्प्ले में मौजूद होगा।
Realme 13 Plus 5G Processor
Realme 13 Plus 5G स्मार्ट फोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC चिपसेट और Mali-G615 MC2 GPU देखने को मिलने वाला है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा जो कि 4nm फेब्रिकेशन पर बना होगा जिसकी मदद से स्मूथ गेमिंग और हाई लेवल टास्क आराम से पूरे किए जा सकते हैं। इसके अलावा रियलमी का यह फोन 6050mm2 वैपोर कूलिंग एरिया के साथ आएगा जिससे फ़ोन में लेग फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।
Realme 13 Plus 5G RAM & Storage
Realme 13 Plus 5G में दो रैम विकल्प 8GB / 12GB देखने को मिलेंगे, जो कि 128GB, 256GB और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। वहीं 1TB तक एक्सटेंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट भी फ़ोन में मौजूद होगा।
Realme 13 Plus 5G Camera
Realme 13 Plus 5G का कैमरा काफी खास रहने वाला है इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें मुख्य कैमरा 50MP, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP तीसरा कैमरा देखने को मिलेगा, वहीं फ्रंट साइड में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन के कैमरे में कई AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें AI Group Photo enhancement, AI Smart Removal, AI Ultra Clarity आदि शामिल होंगे।
Realme 13 Plus 5G Battery & Charger
Realme 13+ 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जिससे बैटरी बैकअप काफी बेहतरीन देखने को मिलेगा वहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC चार्जर दिया जाएगा।
Realme 13 Plus 5G More Features
रियलमी 13 प्लस 5G के अन्य फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट, Bluetooth, Wifi, USB Type-C का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Realme 13 Plus 5G Launch Date In India
Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में अगर बात करें तो यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर 29 अगस्त को दोपहर 12:00 PM बजे भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। वहीं ये फोन तीन कलर ऑप्शन्स – मिडनाइट ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और ऑरोरा ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
Realme 13 Plus 5G Price In India
Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो Realme की तरफ से फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक रियलमी के इस फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 20,000 रूपये के आसपास होने की संभावना है।
हमने इस आर्टिकल में Realme 13 Plus 5G के Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Sim Card New Rule: सिम कार्ड को लेकर आया नया नियम, 1 सितंबर से ये नंबर होंगे ब्लैकलिस्ट
- Redmi Note 15 Pro 5G के आये लीक्स 12GB रैम, 200MP कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ आ सकता है धांसू फ़ोन
- BSNL and MTNL Compromise: BSNL और MTNL के बीच हुआ 10 साल का समझौता, नई 4G सेवाओं से ग्राहकों को होगा फायेदा
- Samsung Galaxy Z Fold 6 Price जान रह जाओगे दंग, इस फोल्डेबल फोन ने iphone के भी उड़ा दिए होश!
- Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
- Motorola Razr 50 Ultra Price in India: 50MP OIS कैमरे के साथ लांच हुआ मोटोरोला का मुड़ने वाला स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Meta AI Chat Bot In India 2024: Meta AI Chat Bot भारत में हुआ लांच, WhatsApp, Facebook और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!