Ridhima Tiwari (Natasha Rajeshwari) Web Series List: Web Series Names, Cast, Platform, Release Date, Episode
SHARE
Ridhima Tiwari (Natasha Rajeshwari) Web Series List: बोल्ड इंडस्ट्री मैं अपने रिधिमा तिवारी का नाम तो अवश्य ही सुना होगा नताशा राजेश्वरी नाम से भी जाना जाता है अपने बोल्ड इंडस्ट्री के इन 3 सालों के एक्टिंग करियर में रिधिमा तिवारी उर्फ़ नताशा राजेश्वरी ने 20 से भी ज्यादा वेब सीरीज में काम किया है वहीं लोगों को इनकी एक्टिंग और कामुक अदाएं काफी पसंद आती है और यही वजह है कि लोग इनकी वेब सीरीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं वहीं नताशा राजेश्वरी को बोल्ड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में जाना जाता है।
अगर आप भी रिधिमा तिवारी यानी कि नताशा राजेश्वरी के फैन है तो आपको इनकी सारी वेब सीरीज की जानकारी लेने के लिए किसी अन्य आर्टिकल पर अब नहीं जाना होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ रिधिमा तिवारी वेब सीरीज लिस्ट को साझा किया है।
Ridhima Tiwari (Natasha Rajeshwari) Web Series List
नताशा राजेश्वरी (Natasha Rajeshwari) जिन्हें रिधिमा तिवारी (Ridhima Tiwari) के नाम से भी जाना जाता है वह अब तक 20 से भी ज्यादा वेब सीरीज कर चुकी है वहीं उनके उत्कृष्ट अभिनय के कारण लोगों ने उन्हें काफी अधिक प्यार दिया है एक रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा राजेश्वरी उर्फ़ रिधिमा तिवारी बोल्ड वेब सीरीज की महंगी फीस लेने वाली अदाकारों में से एक हैं वह एक ऐसी हस्ती है जिन्होंने बोल्ड इंडस्ट्री को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है रिधिमा तिवारी ने कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे ULLU Original, Cine Prime, Prime Shots और Boom Movies आदि के साथ काम किया है। उनकी मुख्य वेब सीरीज में स्कूल गर्ल (School Girl), सुंदरा भाभी (Sundara Bhabhi) और वॉकमेन (Walkman) आदि शामिल हैं।
रिधिमा तिवारी का एक्टिंग करियर नया नहीं है वह काफी समय से इंडस्ट्री में बनी हुई हैं रिधिमा तिवारी टेलीविजन और फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है वही 2011 में ‘दो सहेलियां’ टीवी कार्यक्रम से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने ‘गुलाम’, ‘बहु बेगम’ और ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ जैसे कार्यक्रमों में अभिनय किया। वर्तमान में वह बोल्ड वेब सीरीज में अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही है वहीं लोगों से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है।
अगर आप भी रिधिमा तिवारी उर्फ़ नताशा राजेश्वरी की सभी वेब सीरीज की जानकारी लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ रिधिमा तिवारी वेब सीरीज लिस्ट Ridhima Tiwari (Natasha Rajeshwari) Web Series List, रिधिमा तिवारी वेब सीरीज नाम, कास्ट, प्लेटफार्म और एपिसोड की जानकारी जानकारी शेयर की है।
1. School Girl Uncut adda (Uncut Adda)
Episode
8
Cast
Natasha Rajeshwari, Monu Rawat
Release Date
January 5, 2021 (India)
Platform
Uncut Adda
2. Shaurya (Nuefliks)
Episode
4
Cast
Rajsi Verma, Vikas Agnihotri, Natasha Rajeshwari, Amit Gaud, Akhtar Khan, Shamsher Ali
उत्तर: नताशा राजेश्वरी एक टीवी और बोल्ड वेब सीरीज एक्ट्रेस हैं।
प्रश्न :2 नताशा राजेश्वरी कितने साल की है?
उत्तर: नताशा राजेश्वरी की वर्तमान उम्र 29 वर्ष है।
प्रश्न :3 नताशा राजेश्वरी का बॉयफ्रेंड कौन है?
उत्तर: नताशा राजेश्वरी के बॉयफ्रेंड की फ़िलहाल कोई खुलासा नही हुआ।
प्रश्न :4 नताशा राजेश्वरी कितनी वेब सीरीज में काम कर चुकी है?
उत्तर: नताशा राजेश्वरी ने टीवी एक्टिंग के अलावा लगभग 20 से भी अधिक वेब सीरीज में किया है।
हमारे द्वारा दी गई रिधिमा तिवारी वेब सीरीज लिस्ट Ridhima Tiwari (Natasha Rajeshwari) Web Series List, की यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी भविष्य में हमारी टीम द्वारा इनकी सभी नई वेब series को अपडेट किया जायेगा आप कमेंट सेक्शन की मदद से बता सकते हैं और इसी तरह की खबरों की जानकारी के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में लेटेस्ट ख़बरें पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।