Royal Enfield Continental GT 650 : भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बहुत सुर्ख़ियों में आ रही है. यह रॉयल एनफील्ड की एक कैफ़े रेसर बाइक में से एक है, जिसके गजब के लुक को देखकर युवाओं का दिल गार्डन गार्डन हो जाता है उनके द्वारा इस बाइक को बेहद पसंद किया जाता है इस बाइक में 648 सीसी का एक बहुत शानदार और बड़ा इंजन मिलता है.इसके अलावा बाइक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में चार वेरिएंट और सात शानदार कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है आइये आज इस आर्टिकल के माध्यम से Royal Enfield Continental GT 650 की पूरी जानकारी शेयर करते है।
Royal Enfield Continental GT 650 On road Price
अगर इस बाइक के ऑन रोड कीमत के बारे में बात की जाए तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 3,66,555 लाख रूपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 3,77,449 लाख रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत 3,88,344 लाख रुपये,इसके अलावा चौथे या इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 3,94,880 लाख रूपये तय की गई है।
Feature | Specification |
Engine Capacity | 648 cc |
Mileage | 25 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 211 kg |
Fuel Tank Capacity | 12.5 litres |
Seat Height | 804 mm |
Royal Enfield Continental GT 650 EMI Plan
Royal Enfield की बाइक लेना अपने आप में एक सोना खरीदने जैसा है अगर आप भी इस रेसिंग बाइक को खरीदना चाहते है लेकिंग पैसो की तंगी के कारण खरीदने में असमर्थ महसूस कर रहे है तो आपको मन हल्का करने की आवश्यकता नही है आप चाहे तो तो इस बाइक को आसान किस्तों पर खरीदकर अपना बना सकते है इसे खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 18,328 रुपये जमा करने होंगे उसके बाद 10% ब्याज दर के साथ 12,575 रूपये की क़िस्त बंधवा सकते है।
Royal Enfield Continental GT 650 Feature list
इस बाइक के फीचर्स की अगर बात की जाए तो जैसा कि आपको पता है यह एक रेसिंग बाइक हैं जिसमें सपोर्ट बाइक जैसे जाएदा फीचर्स मौजूद नही होते लेकिन फीचर्स के तौर पर यूसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिए गए है इस बाइक का कुल भार 211 Kg हैं साथ ही बाइक की सीट हाइट 804 mm की रखी गई है।
Royal Enfield Continental GT 650 Suspension and brakes
इस बाइक में ब्रैकिंग के कार्य के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई हैं. वहीं सस्पेंशन कार्य के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्ज शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield Continental GT 650 Rivals
इस बाइक का सीधा मुकाबला भारतीय बाज़ार में इस सेगमेंट के अंतर्गत उपलब्ध बाइक्स जैसे Kawasaki Z650, Harley-Davids, Royal Enfield Interceptor 650 आदि से किया जाता है।
हमने इस आर्टिकल में Royal Enfield Continental GT 650 के Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Yamaha FZ X Price जानिए इसके Specification, Feature और भी बहुत कुछ
- Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- 2024 Bajaj Pulsar N250 के नए फीचर्स देख झूम उठोगे जानिए डिटेल्स!
- Mahindra XUV 3XO Price in India: Mahindra की नई SUV भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स
- Ather Rizta Electric Scooter Launched: एथर ने लाँच किया नया ‘फैमिली स्कूटर’, एक बार चार्ज में चलाएँ 160 किलोमीटर, कीमत सिर्फ इतनी!
- Ather 450X Specification Price and Features Details