Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें, जानिए क्या है खास

Published On:

Follow Us:
Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें, जानिए क्या है खास

Samsung Galaxy Book 4 Ultra: सैमसंग द्वारा अभी हाल ही में अपनी प्रीमियम सेगमेंट के अंतर्गत Samsung Galaxy Book 4 Ultra को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जो कि एक 16 इंच की टच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है साथ ही एक बड़ी बैटरी इस लैपटॉप में मौजूद है देखने में यह लैपटॉप काफी प्रीमियम और आकर्षक लगता है।

इस लैपटॉप को भारतीय बाजार में दो कंफीग्रेशन के साथ पेश किया गया है जिसमें एक के अंदर Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर साथ ही NVIDIA RTX 4050 GPU और दूसरे वेरिएंट में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर साथ में NVIDIA RTX 4070 का इस्तेमाल किया गया है Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें आइये आगे बताते हैं क्या है इस लैपटॉप में खास, और किस कीमत पर लांच हुआ है।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Specifications

SpecificationDetails
Dimensions*355.4 x 250.4 x 16.5 mm
Weight*​1.86kg
OSWindows 11 Home
Display*16”, Touch AMOLED, 3K WQXGA+ (2880×1800)
ProcessorIntel® Core™ Ultra 9 (Intel® Evo™ Edition)
GraphicNVIDIA® GeForce RTX™ 4070 ,  GPU 8GB GDDR6
NetworkWi-Fi 6E, 802.11 ax 2×2, Bluetooth v5.3
Storage1TB / 2TB SSD (PCle), Expansion Slot
Memory32GB / 64GB (LPDDR5X)
Camera2M (1080p FHD)
Microphone / SpeakerStudio-quality Dual Microphones / AKG Quad speakers (Woofer Max 5Wx2, Tweeter 2Wx2), Dolby Atmos®
Battery76Wh​
Charging140W USB Type-C Adapter
PortsThunderbolt™ 4 (2), USB Type-A, HDMI 2.1 port, Micro SD, Headphone / Microphone
Samsung Galaxy Book 4 Ultra

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Display

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा मैं 16 इंच की Dynamic Touch AMOLED डिस्प्ले दी गई है वही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले में देखने को मिलती है यह डिस्प्ले बूस्टर तकनीक के साथ आती है जिसकी बदौलत यह एंबिएंट लाइटिंग के मुताबिक चमक, कंट्रास्ट और कलर एक्यूरेसी को एडजेस्ट करती है वहीं इस लैपटॉप में क्वाड स्पीकर सिस्टम, AKG टेक्नोलॉजी और Dolby Atmos के सपोर्ट के साथ दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें, जानिए क्या है खास
Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें, जानिए क्या है खास

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Performance

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा में परफॉर्मेंस की बात करें तो यह लैपटॉप इंटेल की ओर से आने वाले लेटेस्ट अल्ट्रा सीरीज के प्रोसेसर Intel Core i7 और Intel Core i9 के साथ पेश किए गए हैं वहीं इनमें अच्छी गेमिंग करने और हाई लेवल टास्क को पूरा करने के लिए NVIDIA का GeForce RTX ग्राफिक कार्ड इस्तेमाल हुआ है।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Connectivity

Galaxy Book 4 Ultra एक प्रीमियम सेगमेंट का लैपटॉप है जिसमें कनेक्टिविटी के लिए दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक USB Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, microSD कार्ड स्लॉट और हेडफोन जैक आदि दिए गए हैं इसके अलावा Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें, जानिए क्या है खास
Samsung Galaxy Book 4 Ultra लैपटॉप ने उड़ा डाली MacBook की नींदें, जानिए क्या है खास

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Battery Life

Samsung Galaxy Book 4 Ultra में पॉवर को बरकरार रखने के लिए 76Wh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 140W के USB टाइप-C चार्जिंग एडॉप्टर द्वारा फ़ास्ट चार्ज की जा सकती है वहीं लैपटॉप में Backlight Keyboard और FHD WebCam भी मिलता है।

Samsung Galaxy Book 4 Ultra Price in India

इस लैपटॉप को भारतीय बाजार में दो कंफीग्रेशन के साथ पेश किया गया है जिसमें एक के अंदर Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर साथ ही NVIDIA RTX 4050 GPU दिया गया है जिसकी कीमत ₹2,33,990 रखी गई है वहीं दूसरे वेरिएंट में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ में NVIDIA RTX 4070 दिया गया है जिसकी कीमत ₹2,81,990 है। अगर ग्राहक HDFC बैंक के credit कार्ड से पेमेंट करता है तो 12000 की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी।

हमने इस आर्टिकल में Samsung Galaxy Book 4 Ultra के Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment