Samsung Galaxy Z Fold 6 Price: दोस्तों सैमसंग की तरफ से हाल ही में एक नया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 है। हालांकि इस फोन की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे, क्योंकि इस फोन में Iphone 15 Pro Max की कीमत को भी मात दे दी है।
अभी तक सबसे ज्यादा महंगे फोंस में iphone 15 Pro Max का नाम लिया जाता था, जो कि 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ₹1,01,990 रुपए की कीमत पर मिलता है। वहीं इस फोन को पीछे करते हुए सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Fold 6 को 1TB वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में ₹2,00,999 के प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया है। आइये आगे आर्टिकल में जानते हैं कि इस फोन में ऐसा क्या खास है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 में क्या है खास
भारत में सैमसंग के स्मार्टफोंस बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और ड्युरेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोंस में सबसे अहम कड़ी डिस्प्ले होती है, तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें सैमसंग के पास खुद की डिस्प्ले और हिंज है वहीं अभी तक सैमसंग के पांचवी जेनरेशन के फोल्डेबल स्माटफोन आपको देखने को मिले थे लेकिन यह फोल्डेबल स्माटफोन 6वीं जनरेशन के साथ लांच किया गया है, वहीं इस फोन में AI कैपेबिलिटी को भी जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications
Specification | Details |
---|---|
Main Display | 7.6 inch QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infiniti Flex Display |
Cover Display | 6.3 Inch HD+ Dynamic AMOLED 2X Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB / 512GB / 1TB |
Rear Camera | Triple Rear Camera (50MP+12MP+10MP) |
Front Camera | Cover Front-10MP, Internal Front-4MP |
Battery | 4400mAh, 25W wired charging, Wireless Charging 2.0 Technology |
Operating System (OS) | Android 14 based One UI 6.1.1 |
Security and OS updates | 7 years |
Color Options | Navy, Pink, Silver Shadow |
Samsung Galaxy Z Fold 6 Display Details
Galaxy Z Fold 6 में 7.6 inch QXZA+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz के एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है वहीं सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में 6.3 इंच की HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलती है इस डिस्प्ले में भी 120Hz का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Processor, RAM & Starage Variant
Samsung Galaxy Z Fold 6 के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है जिसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं इनमें एक वेरिएंट के अंदर 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरे में 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज, वहीं तीसरे वेरिएंट में 12 GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera
Samsung Galaxy Z Fold 6 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कुल 5 कैमरे देखने को मिलते हैं इनमें से तीन कमरे रियल पैनल पर दिए गए हैं जिसका मैंन कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जो कि OIS के सपोर्ट के साथ आता है वहीं 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है।
वही फोन वही फोन की फ्रंट में दो कैमरे देखने को मिलते हैं जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कवर डिस्प्ले में दिया गया है तो वहीं दूसरा 4 मेगापिक्सल का कैमरा इंटरनल डिस्प्ले में मौजूद है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Battery & Charger
सैमसंग का यह फोल्डेबल स्माटफोन 4400mAh की बड़ी डुएल बैटरी के साथ में आता है जिसे चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इस फोन को 25W के Adapter के साथ चार्ज किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India
RAM & Storage | price |
12GB RAM + 256GB internal storage | Rs 164999 |
12GB RAM + 512GB internal storage | Rs 176999 |
12GB RAM+1TB internal storage | 200999 rupees (single color option) |
हमने इस आर्टिकल में Samsung Galaxy Z Fold 6 phone के Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
- Motorola Razr 50 Ultra Price in India: 50MP OIS कैमरे के साथ लांच हुआ मोटोरोला का मुड़ने वाला स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Meta AI Chat Bot In India 2024: Meta AI Chat Bot भारत में हुआ लांच, WhatsApp, Facebook और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस
- OPPO Reno 12F: 12GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा OPPO का ये धांसू फ़ोन!
- Realme C61 Price In India: Realme का यह फ़ोन 10 हज़ार से कम कीमत में लाएगा धांसू फीचर!
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!