Tata Altroz EV Launch Date and Price: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और टाटा मोटर्स वाहन निर्माता कंपनी भी इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में अपने नए-नए मॉडल पेश कर रहा है फिलहाल टाटा अपने नए अपकमिंग कार Tata Altroz EV पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है यह कार Ziptron टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी जो लगभग 300 से 350 किलोमीटर की रेंज देने योग्य होगी।
इस कार से पहले टाटा ने अपने हैचबैक सेगमेंट के अंदर Tata Nexon EV और Tigor EV को लॉन्च किया था अब टाटा अल्ट्रोज ईवी जल्द भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है हम आगे आपको इस आर्टिकल में Tata Altroz EV Launch Date in India और Tata Altroz EV Price in India के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी टाटा की नई अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज ईवी का इंतज़ार कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Tata Altroz EV Launch Date in India
Tata Altroz EV Launch Date in India के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से किसी आधिकारिक जानकारी को शेयर नहीं किया गया है लेकिन अगर कुछ मीडिया सूत्रों की मां है तो यह कर जनवरी 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।
Tata Altroz EV Price in India
Tata Altroz EV Price in India के बारे में अगर बात करते हैं तो फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 12 लाख से 15 लाख के बीच होने की संभावना है जिसमें यह कार तीन वेरिएंट बेस, मिड और टॉप में लॉन्च की जाएगी, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12 से 13 लाख, मिड वेरिएंट की कीमत 13 से 14 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 14 से 15 लाख के लगभग हो सकती है।
possible variants | Estimated Ex-Showroom Price (₹ Lakh) |
---|---|
Base Variant | 12.00 – 13.00 (approximately) |
Mid Variant | 13.50 – 14.50 (approximately) |
Top Variant | 14.50 – 15.50 (approx) |
Tata Altroz EV Specifications
Specifications | Description |
---|---|
Battery Pack | There is no official information yet, but like the Nexon EV, there may be a pack of 30.2 kWh or more |
Range | Range of 300 to 350 kilometers (estimated) once fully charged |
Motor | Permanent Magnet Synchronous Motor (PMSM) (Potential) |
Maximum Power | Between 100 kW and 125 kW (estimated) |
Charging Time | About 1 hour (estimated) with fast charging, 6-8 hours (estimated) with regular charging |
Transmission | Single speed automatic |
Drive Wheel | Front Wheel Drive (FWD) (possible) |
Dimensions | Length: 3988 mm, Width: 1754 mm, Height: 1505 mm, Wheelbase: 2501 mm (As per Altroz ICE, there may be slight differences between electric versions) |
Tata Altroz EV Powertrain
Tata Altroz EV हैचबैक कार ब्रांड की Ziptron टेक्नोलॉजी पर आधारित इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है। जो कि Nexon EV के सामान होगा इसमें ट्रांसमिशन के लिए सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की उम्मीद है, जैसा कि अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों में दिया जाता है।
Tata Altroz EV Battery Pack and Range
Altroz EV में टाटा Nexon EV की तरह ही पावरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें 30.2 kWh लिथियम-आयन का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 से 350 किलोमीटर की रेंज तय कर सकेगी।
Tata Altroz EV Motor and Power
यह हैचबैक कार परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) से लैस होने की उम्मीद है। इस कार की मोटर में मैक्स पावर 100 kW से लेकर 125 kW के बीच रहेगी। फ़िलहाल ये आंकड़े लांच होने होने के बाद ही स्पष्ट होगें।
Tata Altroz EV Charging Time
टाटा द्वारा कार को जल्दी चार्ज करने के उद्देश्य से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा, जिससे कार को कम समय में चार्ज कर सकेंगे वहीं फास्ट चार्जर की मदद से Altroz EV को लगभग 1 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किए जाने का दावा किया गया है। इसके अलावा रेगुलर चार्जिंग के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे लग सकते हैं।
Tata Altroz EV Features
Tata Altroz EV के फीचर्स की बात करें तो को बेहतरीन एडवांस फीचर्स के साथ यह कार आ सकती है इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), मल्टीपल एयरबैग्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Tata Altroz EV Safety Features
Tata Altroz EV में सुरक्षा के उद्देश्य से जरुरी और उन्नत सुविधाओं को दिया जायेगा जिसमें मल्टीपल एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के साथ एक एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एक सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और एक चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स से लैस सुविधाओं के साथ कार पेश की जा सकती है।
Tata Altroz EV Rival
टाटा की Altroz EV का सीधे तौर पर किसी कार से मुकाबला नही होता है लेकिन इसी सेगमेंट की टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी को यह टक्कर दे सकती है।
हमने इस आर्टिकल में Tata Altroz EV Launch Date in India और Tata Altroz EV Price in India और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!
- Triumph Trident 660 Feature जानें इस बाइक की Price और Specification डिटेल्स !