Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Cast: हेलो दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं कि उल्लू की ओर से अभी हाल ही में 8 अप्रैल को “तेरे मेरे बीच में (Tere Mere Beech Mein) पार्ट 1 रिलीज़ किया गया था, अब उल्लू ओरिजिनल्स (Ullu Originals) आप सभी के लिए इसका अगला भाग लेकर आने वाला है जी हाँ मित्रों तेरे मेरे बीच में पार्ट 2 वेब सीरीज 15 अप्रैल 2025 को स्ट्रीमिंग के लिए Ullu App पर उपलब्ध होगी। इस वेब सीरीज में टॉप एक्ट्रेस Ruks Khandagale ने अपने कातिल अदाओं और हुस्न का जादू चलाया है।
अगर आप भी इस वेब सीरीज के बारें में पूरी जानकारी जैसे तेरे मेरे बीच में पार्ट 2 उल्लू वेब सीरीज कास्ट, स्टोरी, एक्ट्रेस नाम और रिलीज डेट आदि जानना चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको वेब सीरीज की सारी जानकारी बताने वाले तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिये।
Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Details
Web Series Name | Tere Mere Beech Mein Part 2 (2025) |
Director | Punit Goyal |
Part | 2 |
Star Cast Name | Ruks Khandagale |
Genre | Erotic, Romance, Drama, Fantasy |
Release Date | 15th April 2025 |
Episodes | 4 |
Certificate | A |
Platform | Ullu App |
Language | Hindi |
Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Cast
तेरे मेरे बीच में पार्ट 2 वेब सीरीज में लोकप्रिय अभिनेत्री Ruks Khandagale दिखाई देने वाली हैं जिन्होंने सीरीज में गुस्सैल पति की पत्नी तारा की भूमिका निभाई है।
- Ruks Khandagale As Tara
Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Actress Name & Photos
Tere Mere Beech Mein Part 2 में मुख्य भूमिका के रूप में दिखाई देने वाली अभिनेत्रियों के नाम और फोटोज निम्न हैं-
Ruks Khandagale

ये भी पढ़ें: Tere Mere Beech Mein Ullu Web Series Cast, Story, Actress Name & Release Date
Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Story
तेरे मेरे बीच में पार्ट 2 वेब सीरीज की कहानी के बारे में बात की जाये तो वेब सीरीज के पहले पार्ट में आपने देखा डांसर बीबी और उसके गुस्सैल पति की अनोखी दास्तान दिखाई पड़ती है तारा देखने में जितनी सुन्दर है उल्टा ही अच्छा डांस भी वह अपने घर आयोजित पार्टी में करती है। लेकिन गुस्सैल पति के दोस्तों के साथ डांस करना उसके लिए भारी पड़ जाता है उसके ऐसा करने से उसका पति उसे बहुत पीटता है अकेलेपन को दूर करने और नए दोस्त बनाने की सलाह उसकी दोस्त उसे देती है वह दोस्त बना लेती है और उसे अपने पति के अनुपस्थिति में घर बुला लेती है।

दोनों में रोमांस चल ही रहा होता है कि उसका पति घर आ जाता है और दोनों को साथ देख लेता है अब अगले पार्ट में आप देखेंगें कि तारा अपने टेलेंट के बलबूते पर टैंगो ऐप (tango app) पर धमाल मचा देती है जिसका एक नोटिफिकेशन उसके पति के पास जाता है जब वह उसे खोलता है तो जालिम पति के होते हुए भी तारा बनी सबसे बड़ी टैंगों क्रिएटर का वीडियो दिखाई पड़ता है वह आग बबूला हो जाता है अब वह अपनी पत्नी तारा के साथ क्या करेगा? ये जानने के लिए उल्लू ऐप पर वेब सीरीज के फुल एपिसोड्स देखना न भूलें।
Tere Mere Beech Mein Part 2 Web Series Platform
Tere Mere Beech Mein Part 2 Web Series को उल्लू ओरिजिनल्स (Ullu Originals) प्लेटफॉर्म द्वारा उल्लू ऐप (Ullu App) पर रिलीज़ किया जायेगा।

Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Release Date
Tere Mere Beech Mein Ullu Web Series Part 2 को उल्लू ऐप (Ullu App) पर 15 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज़ किया जायेगा।
Tere Mere Beech Mein Part 2 Ullu Web Series Subtitles
तेरे मेरे बीच में पार्ट 2 वेब सीरीज को ऑफिसियल तौर पर हिंदी भाषा में पेश किया जाएगा, लेकिन इस वेब सीरीज के Subtitles अंग्रेजी, मराठी और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध होंगे।