Tungabhadra Dam Gate Broken: कर्नाटक के होसपेट स्थित तुंगभद्रा बांध के गेट नंबर 19 के द्वार के टूटने से स्थानीय लोगों को अलर्ट जारी किया गया है जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण तुंगभद्रा बांध में जरूर से ज्यादा पानी भरने से रविवार दिन रात तुंगभद्रा बांध के गेट नंबर 19 की चेन टूटने से जल की बहाव में गेट भी बह गया है वही नदी से अचानक 35,000 क्यूसेक पानी बहने के बाद कृष्णा नदी के आसपास निवास कर रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Tungabhadra Dam Gate Broken
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) द्वारा गेट की पहचाने के बाद कृष्णा नदी के किनारे निवास कर रहे लोगों को रविवार को रविवार के दिन सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया गया दरअसल एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक कुर्मानाथ द्वारा बताया गया की लगातार बारिश होने की वजह से बांध में पानी का स्तर काफी अधिक बढ़ गया था।
इसके बाद दबाव के कारण गेट नंबर 19 पानी में बह गया जिससे नदी से अचानक 35,000 क्यूसेक पानी बहने के बाद और कुल 48,000 क्यूसेक पानी रविवार सुबह बांध के 33 गेटों द्वारा छोड़ा गया है, जिसके कारण कुरनूल जिले के कोसिरी, मंत्रालयम, नंदावरम और कौथलम में रह रहे लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता व्यक्त की गई है।
तुंगभद्रा बांध बनने के बाद पहली बार हुई घटना
कर्नाटक के तुंगभद्रा बांध (Tungabhadra Dam) का निर्माण सन 1949 को शुरू हुआ था जो 4 साल बाद सन 1953 में पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ था, बांध को बने लगभग 70 साल हो गए हैं लेकिन 70 सालों के इतिहास में यह पहली बार घटना घटित हुई है।
Tungabhadra Dam – FAQs
तुंगभद्रा बांध कहाँ स्थित हैं?
तुंगभद्रा बांध, कर्नाटक राज्य के विजयनगर जिले के होसपेट शहर में स्थित है।
पंपा सागर किस बांध को कहा जाता है?
तुंगभद्रा बांध को पंपा सागर के नाम से जाना जाता है।
इस लेख में हमने आपको “Tungabhadra Dam Gate Broken” की जानकारी शेयर की है। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Viralo App से कमाए लाखों रुपए बड़े बड़े क्रिएटर भी इसे प्रोमोट करके पैसा बना रहे हैं देखें डीटेल्स
- Vinesh Phogat Biography in Hindi: Wiki, Age, Family, Career, Net Worth, Achievements, Olympics 2024 Disqualified, जानिए पूरी डिटेल्स
- Neeraj Chopra Biography in Hindi: Early Life, Wiki, Age, Family, Caste, Net Worth, 2024 Olympics Medal जानिए पूरी डिटेल्स
- Manu Bhaker Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Olympics Bronze Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
- Lakshya Sen Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Career, Net Worth, Achievements, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
- Swapnil Kusale Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024 Bronze Medal
- Sana Makbul Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Boyfriend, Husband, Salary, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स