viralo app kya hai | viralo app information in hindi | viralo app se paise kaise kamaye | viralo app | विरालो | viralo app kya h | viralo kya hai | viral app kya hai in hindi | what is viralo app | is viralo app is safe
Make Money by Viralo App: दोस्तों पैसा कमाना किसे पसंद नहीं है लेकिन अगर यही पैसा आपको घर बैठे मोबाइल मोबाइल के जरिए ही प्राप्त हो जाए तो कितना अच्छा हो जी हां दोस्तों आज हम ऐसे ही एक मजेदार एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन का नाम है Viralo App, हालांकि इस मार्केट में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन बड़े-बड़े क्रिएटर और इनफ्लुएंसर इसे प्रमोट कर रहे हैं साथ ही काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।
दरअसल इसमें आपको अलग-अलग टारगेट्स अचीव करने होते हैं जैसे कि आपको Instagram Reel किस तरह बनाना है व्यूज कैसे लाना है और उनसे पैसे कैसे कमाने हैं जैसे टारगेट्स मिलते हैं। आज की इस इंटरनेट भरी दुनिया में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशंस आपको मिलेंगे जो पैसा देने का दावा करते नजर आते हैं लेकिन असलियत यह होती है कि वह सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं और आपको बेवकूफ बना देते हैं वहीं कुछ एप्लीकेशंस ऐसे हैं जो स्कैम कर रहे हैं और इसका खामियाजा आपको उठाना पड़ता है।
लेकिन आपको फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में जानने वाले हैं उसे काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और Genius तरीके से कई सारे लोग इस एप्लीकेशन के सहारे पैसा कमा रहे हैं।
Viralo App क्या है? Viralo App kya hai ?
Viralo App एक इंफ्लुएंसर प्लेटफ़ॉर्म और आपके टेलेंट भरे कंटेंट को रियल कमाई में बदलने वाला ऐप है इस ऐप के जरिए आप इंस्टाग्राम पर बनाई गई स्वयं की वीडियो पर व्यूज लाकर पैसे कमा सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको आपकी व्यूज के अनुसार पेमेंट करता है यानी कि जितने ज्यादा आपके व्यूज आएंगे उतना अच्छा पैसा आप कमा पाएंगे।
Viralo App से पैसे कैसे कमाएं
Viralo App से पैसे कैसे कमाएं: हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप 2023 के अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था और वर्तमान समय तक Viralo ऐप को करीबन आधा मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है वहीं लोग इस ऐप के द्वारा काफी मोटी रकम भी कमा रहे हैं।
आजकल हर एक इंसान के पास मोबाइल है और आपको आपके आस पास या आपकी फैमिली में कई सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो इंस्टाग्राम पर Reel तो बनाते हैं लेकिन उन्हें उनके द्वारा बनाए गए कंटेंट का कोई भी पैसा नहीं मिलता है।
लेकिन Viralo एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर डाले गए कंटेंट पर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स करने होंगे उसके बाद आपको Viralo द्वारा जारी Guidelines के हिसाब से एक वीडियो तैयार करना है और उस वीडियो को Viralo ऐप पर अपलोड करना होगा ऐप आपके वीडियो को चेक करेगा और उसके बाद अगर आपका वीडियो Guidelines को follow करता हुआ नजर आता है तो आपको टारगेट पूरा होने के बाद व्यूज के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।
Viralo Challenge में Participate कैसे करें?
Viralo Challenge में Participate करने की प्रक्रिया बहुत ही Easy है Viralo Challenge में हिस्सा लेने के लिए एप्लीकेशन में दिख रहे Explore Challenges ऑप्शन का चुनाव करें उसमें से जिस किसी केटेगरी में आप participate करना चाहते हैं उस केटेगरी को सिलेक्ट कर Challenge रील Create करें –
Step 1- सबसे पहले Explore Challenges विकल्प को चुनें
Step 2- अब अपनी पसब्द के अनुसार जिसे केटेगरी में Participate करना है उसे चुनिए
Step 3- चुनी गई केटेगरी पर Instagram reel बनायें
Step 4- अब Reels बनाकर Reward प्राप्त करें
Viralo Challenge Reels कैसे बनाएं ?
Viralo Challenge Reels बनाने के लिए Viralo App द्वारा जारी Guidelines को ध्यान में रखना बनाये जा रहे Viralo Challenge Reels में केटेगरी सम्बन्धी जिक्र होना चाहिए App के अनुसार चैलेंजिंग Reels बनाने के लिए नीचे दिए कार्य करने होंगें
- सबसे पहले Viralo को Promote करने वाली एक रील बनानी होगी जिसमें यह दर्शाया जाए – रील बनाओ, पैसे कमाओ।
- यदि आप भी Insragram Reels बनाते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप Challenges का हिस्सा बनकर Partnerships में Top Brands के साथ जुड़ सकते हैं
- आप अपनी रील्स में दर्शाए गए एसेस्ट का पूरा उपयोग करें जिसमें, ‘LOGO’, ‘END SCREEN’, और ‘USE THIS MUSIC’ आदि जोड़ें।
- Instagram Music Library से Brand Music चुनने के लिए किसी Reels के दाहिने तरफ दिए Music के छोटे बॉक्स पर Click करें।
- अब बनाई गई रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दें।
- अब अपनी इस publish की गई Reels को Viralo पर Participate in the challenge पर क्लिक करके add कर दें।
Viralo App से Instagram Acoount कैसे जोड़े जानिए
Viralo एप्लिकेशन से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर चले जाइए और वहां जाकर Viralo App सर्च करें और उसे इंस्टॉल कर लें।
- Viralo App इंस्टॉल होने के पश्चात उसमें साइन अप करें।
- जब आपका अकाउंट Viralo App में सफलतापूर्वक बन जाए तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इस एप्लीकेशन से कनेक्ट करें।
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर द्वारा केवाईसी करने की आवश्यकता होगी।
- अगर सब कुछ ठीक रहा तो Viralo एप्लीकेशन द्वारा 24 घंटे के भीतर आपको जोड़ लिया जाएगा।
Make Money by Viralo App
इस एप्लीकेशन में गाइडलाइंस के मुताबिक कुछ चुनौतियां भी आपको दी जाती हैं जिसके मुताबिक रेल बनाने पर Creativity के Awards भी आपको दिए जाते हैं हैं यहां इस ऐप में आपको ज्यादा पेमेंट करने वाले Task भी नजर आते हैं जिनके मुताबिक अगर आप वीडियो बनाते हैं और अपनी Skills दिखाकर ज्यादा से ज्यादा व्यू लेकर आते हैं तो आपको एक अच्छा खासा Ammount ऐप के जरिए प्राप्त होता है Viralo एप्लीकेशन आपको आपके अकाउंट का डाटा दिखता है जिसे देखकर आप यह जानकारी ले सकते हैं कि आपके व्यूवर्स को आपकी किस तरह के वीडियो पसंद आ रही है जिसके की आप अपने वीडियो की क्वालिटी को अच्छा बना सकते हैं।
तो दोस्तों अब देरी किस बात की जल्दी से जल्दी Viralo App को डाउनलोड करें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जोड़ें और अच्छे से अच्छे वीडियो बनाएं उसे हर व्यूज पर आपको Viralo की तरफ से पैसा मिल सके।
आज किस आर्टिकल में हमने Make Money by Viralo App यानी Viralo ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक आपको दी है अगर आपका कोई और भी प्रश्न आपके मन में रह गया हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए हमसे पूछ सकते हैं और ऐसे ही इनफॉर्मेटिव जानकारी पाने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो कर सकते हैं साथ ही साथ हमारी वेबसाइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं धन्यवाद!
वायरालो ऐप से पैसे कैसे कमाएं FAQ’s
Q1. Viralo App क्या है?
Ans. Viralo App एक इन्फ्लूएंसर प्लेटफ़ॉर्म है जो आपके टेलेंट को रियल कमाई में कन्वर्ट करता है। आपको बस Instagram Reels अपलोड करना है अगर आपकी रील्स लोगों को पसंद नही आती तो यह यह भी बताता है की क्या कुछ सुधार आप कर सकते हैं।
Q2. Viralo ऐप कब लॉन्च किया गया था?
Ans. Viralo ऐप अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ था और जिसके अब तक आधा मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
Q3. Viralo से पैसे कैसे कमाएं?
Ans. Viralo से पैसा कमाने के लिए आपके instagram अकाउंट पर 1000 से अधिक फोलोवर्स का होना जरूरी है जब यह टारगेट पूरा हो जाए तब आपको ऐप के नियमानुसार Task के आधार पर विडियो बनाना होगा और फिर उसे Viralo App पर डालें ऐप द्वारा Approved होने पर Views के आधार पर आपको पेमेंट मिलना शुरू हो जाएगी।
Q4. पैसे कमाने के लिए कोई पात्रता मानदंड है?
Ans. जी हां, इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आपके Instagram Account पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होना चाहिए।
Q5. Viralo payment प्रक्रिया कैसे होती है?
Ans. अकाउंट पर 1000 फोल्लोवेर्स होने पर Task-आधारित वीडियो बनाना होगा जिसकी प्रक्रिया के लिए ऐप की Guidelines को follow करना होगा विडियो अपलोड होने के बाद ऐप आपके विडियो को चेक करता है अगर टास्क पूरी तरह कम्पलीट किया गया है तो अप्प आपके वीडियोस पर आने वाले व्यूज के आधार पर आपको पैसे देने लगता है Viralo पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के द्वारा सुरक्षित पेमेंट की गारंटी मिलती है।
Q6. मैं Viralo में कैसे शामिल हो सकता हूँ?
Ans. Viralo से पैसे कमाने के लिए इस ऐप में शामिल होना होगा जिसके Viralo ऐप को Play Store से डाउनलोड करके instagram अकाउंट जोड़ें, KYC प्रक्रिया पूरी करें फिर 24 घंटे बाद App आपके अकाउंट को Verify करके शामिल करता है।
Read More:
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Janhvi Singh Net Worth: जाने इनकी Income, Age, Family और Boyfriend के बारे में | Janhvi Singh Biography
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप
- Delv Ai Success Story: 16 साल की लड़की ने बना डाली 100 करोड़ की AI कंपनी, हकीकत जान चौंक जायेंगे आप!