Surbhi Khatun Air Hostess प्राइवेट पार्ट में छुपा लायी 1 किलो सोना
पूर्व सूचना के मुताबिक राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा केरल राज्य के कन्नूर एयरपोर्ट पर हुई तलाशी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस जिनका नाम सुरभि खातून हैं सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई.
वह अपने रेक्टम में 960 ग्राम सोना यौगिक रूप में छिपाकर ला रहीं थीं सुरभि खातून.
सुरभि खातून ने मौजूद सोने को ओमान की राजधानी मस्कट से खरीदा था.
एयर इंडिया की केबिन क्रु सदस्य सुरभि खातून से कड़ी पूछताछ की गई. ताकि इनके इस रैकिट का पता चल सके.
मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया गया.
पूरी खबर पढ़ें