Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip: Xiaomi आने वाले दिनों में दो नए फ्लैगशिप फोन्स से पर्दा उठाने वाली है। यह फ्लैगशिप फोन Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip होने वाले हैं। चीन के प्रसिद्ध सोशल प्लेटफॉर्म Panda से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है। वही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, कि यह फोन 19 जुलाई को लांच किये जा सकते हैं। यह दोनों फोन फोल्डेबल फोन होने वाले हैं, जिनके कलर्स और डिजाइन लीक हो चुके हैं। इन दोनों फोल्डेबल फोंस में 4700mAh की बैटरी और और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है वहीं ये फोन 16GB रैम तक के विकल्प के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।
Xiaomi Mix Fold 4, Mix Flip Colour Options
Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip दोनों फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट के अलावा इनके कलर ऑप्शंस भी लीक हुए हैं, जिसमें अगर बात करें Mix Fold 4 स्मार्टफोन की, तो इसमें चार कलर ऑप्शन white, black, blue , black Kevlar कलर आ सकते हैं वहीं Xiaomi Mix Flip फोन तीन कलर ऑप्शन white, purple, black कलर में देखने को मिल सकता है।
Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip RAM & Storage
Xiaomi Mix Flip and Mix Fold 4 में रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो ये दोनों फोन 16GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होंगे, वही इन दोनों फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आने वाला है जिससे यूजर को परफॉर्मेंस काफी कमाल की देखने को मिलेगी। मीडिया सूत्रों की माने तो Mix Fold 4 स्मार्टफोन में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर्स मिलने की संभावना है ये फोन्स आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग भी रखते हैं।
Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip Battery & Charger
Xiaomi Mix Flip, MixFold 4 के बैटरी डिपार्टमेंट और कैमरा सेटअप की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोंस में 4,700 mAh की बैटरी देखने को दी सकती है जिसे चार्ज करने के लिए 67W की फास्ट चार्जिंग और 10 वाट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Xiaomi Mix Fold 4,Mix Flip Camera Details
अगर कैमरे के बारे में बात करें तो Xiaomi की ओर से इन फोल्डेबल स्माटफोन्स में Leica इमेजिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। जिसके कारण फोटोग्राफी नेक्स्ट लेवल देखने को मिलेगी और यूजर एक्सपीरियंस भी काफी बढ़िया रहेगा फोन में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip Launch date
Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip फोन की लॉन्च डेट के बारे में अगर बात की जाए तो फिलहाल कंपनी द्वारा इन फोल्डेबल फोंस को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन चीन की प्रसिद्ध वेबसाइट पांडा के जरिए ऐसी जानकारी सामने आई है कि यह फोन 19 जुलाई को लांच किया जा सकते हैं।
Xiaomi MixFlip, Mix Fold 4 : (FAQ) अक्सर पूछने वाले प्रश्न
Q1. Xiaomi कौन-कौन से फ्लैगशिप फोन को जुलाई में लॉन्च कर सकती है ?
Ans. Xiaomi दो नए फ्लैगशिप फोन्स Xiaomi Mix Flip, Mix Fold 4 को जुलाई में लॉन्च कर सकती है।
Q2. Xiaomi Mix Flip में कितनी RAM और STORGE होगी?
Ans. Mix Flip में अधिकतम 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
Q3. Mix Fold 4 और Mix Flip में कलर विकल्प कौन से होंगे ?
Ans. Mix Fold 4 के चार कलर व्हाइट, ब्लैक,ब्लू, और ब्लैक केवलार वहीं Mix Flip में वाइट पर्पल, और ब्लैक कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।
Q4. Mix Fold 4 और Mix Flip कौन सा चिपसेट होगा ?
Ans. Mix Fold 4 और Mix Flip दोनों फोंस में Snapdragon 8 Gen 3 chipset दिया जा सकता है।
Q5. Mix Fold 4 और Mix Flip में बैटरी और चार्जिंग क्षमता क्या होगी ?
Ans. Mix Fold 4 और Mix Flip 4 दोनों फ़ोन 4700mAh की बैटरी के साथ आयेगें वहीं 67W की फास्ट चार्जिंग मौजूद होगी।
Q6. Mix Fold 4 में कौन से एडवांस फीचर्स होंगे ?
Ans. MixFold 4 में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर्स, IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Q7. Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip लॉन्चिंग डेट क्या है?
Ans. Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip कंपनी द्वारा इन फोल्डेबल फोंस को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन चीन की प्रसिद्ध वेबसाइट पांडा के जरिए ऐसी जानकारी सामने आई है कि यह फोन 19 जुलाई को लांच किया जा सकते हैं।
Q8. Mix Flip में स्पेसिफिकेशन क्या है?
Ans. Xiaomi Mix Flip फ़ोन Leica इमेजिंग सपोर्ट के साथ आएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है।
हमने इस आर्टिकल में Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip के संभावित Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Samsung Galaxy Z Fold 6 Price जान रह जाओगे दंग, इस फोल्डेबल फोन ने iphone के भी उड़ा दिए होश!
- Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
- Motorola Razr 50 Ultra Price in India: 50MP OIS कैमरे के साथ लांच हुआ मोटोरोला का मुड़ने वाला स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Meta AI Chat Bot In India 2024: Meta AI Chat Bot भारत में हुआ लांच, WhatsApp, Facebook और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस
- OPPO Reno 12F: 12GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा OPPO का ये धांसू फ़ोन!
- Realme C61 Price In India: Realme का यह फ़ोन 10 हज़ार से कम कीमत में लाएगा धांसू फीचर!
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!