Xiaomi SU7: शाओमी ने आखिरकार बीजिंग और चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का अनावरण 29 मार्च को किया है कंपनी के CEO लेई जून कब मुताबिक कार की सीधी टक्कर Elon Musk की Tesla Model 3 से होगी यह कार इलेक्ट्रिक कार मार्केट की दुनिया में नई क्रांति लाने वाली है भारतीय बाज़ार में जल्द ही लांच होने की बात कही गई है उम्मीद जताई गई है कि ये कार टेस्ला की Model 3 से कम कीमत में लांच होगी Xiaomi SU7 एक शानदार लुक के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी इसके बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ साँझा करेंगें

Xiaomi SU7 Launch Date In India
अगर कार के लॉन्च तारीख की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार का अनावरण फिलहाल बीजिंग और चीन में हो गया है कंपनी के संस्थापक लेई जून के अनुसार अप्रैल में कार का आंतरिक परीक्षण करने के लिए अपने इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम को निर्धारित करने का भी वादा किया गया है, जिसे मई महीने में 10 शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
Xiaom SU7 Price In India
वही, Xiaomi का नवीनतम मॉडल 9 शेड्स और 3 संस्करणों में उपलब्ध है। शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का डिज़ाइन स्पोर्टी और युवा है, जो Tesla को टक्कर देगा। इस शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का मूल्य 2,15,900 युआन है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 25.34 लाख रुपये है।

Xiaomi SU7 Specifications
Xiaomi SU7 Price In India | ₹25.34 Lakh Rupees (estimated) |
Xiaomi SU7 Launch Date In India | April 2024 (expected) |
Xiaomi SU7 Battery | 736kWh, 101KWh |
Power Output | Upto 637 PS, 299 PS |
Torque | Upto 838 Nm, 400 Nm |
Features | Sleek Water drop headlights, hello tail lights,19-inch alloy wheels, A Awesome Hidden Door Handle, Smart Cockpit, 7.1 inch Two LED Screens, digital instrument cluster |
Safety Features | 16.1 Central control display, Three-spoke steering wheel and face recognition unlocking system, emergency braking, parking sensors, 11 HD cameras, 12 ultrasonic radars, blind spot monitoring, traction control, ABS, airbags |
Xiaomi SU7 Design
जून के मुताबिक यह कार एक ड्रीम कार है जिसे Xiaomi ने 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद पेश किया है कार का डिज़ाइन पूरी तरह स्पोर्टी है जिस Exterior में स्लीक वॉटर ड्रॉप हेडलाइट्स, हेलो टेल लाइट्स और एक जबरदस्त छिपा हुआ डोर हैंडल है। इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो कई स्क्रीन और हाई-टेक सुविधाओं वाला एक भविष्यवादी कॉकपिट कार में मौजूद है।

शाओमी SU7 Features
Xiaomi की यह कार ऑटोनोमस ड्राईविंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है वहीं ये Hyper OS पर चलती है, जिससे फोन और टैबलेट को आसानी से Paired किया जा सकता है। कार में 16.1 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन और कार में बैठने वालों के लिए 7.1 इंच की दो छोटी LCD स्क्रीन को दिया गया है यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ने में मदद करते है।
इन सबके अलावा सेंट्रल कंट्रोल डिस्प्ले, 11 HD कैमरे, 12 अल्ट्रासोनिक रडार, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और फेस रिकग्निशन अनलॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से कार पूरी तरह लैस है जून की शोध और डवलपर टीम द्वारा डिजाइन, बैटरी तकनीक, इंटेलिजेंट ड्राइविंग, स्मार्ट कॉकपिट और बॉडी निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई तकनीकी का नवाचार किया है।

Xiaomi SU7 Engine
अगर इस SU7 कार के इंजन की बात करें तो Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार में 220KW की रियर व्हील ड्राईवर मोटर का प्रयोग किया गया है जो एक ई-मोटर Hyper Engine V8s होने वाली है इस इंजन की मदद से 27,200 rpm मैक्सिमम स्पीड देखने को मिलती है।
शाओमी SU7 Battery & Range
नई शाओमी SU7 के दो बैटरी संस्करण उपलव्ध होंगें जिसमें जिसमें एक 736kWh का लिथियम आयरल फॉस्फेट battery पैक होगा जो एक बार full चार्ज होने के बाद 600 किलोमीटर की रेंज तय कर सकेगी वहीं दूसरे संस्करण में 101KWh का Battery पैक होगा जो अगर एक बार पूरा चार्ज हो जाता है तो करीब 800 किलीमीटर की रेंज पूरी कर सकती है इन बैटरीज को चार्ज करने के लिए 800 Volte का HyperCharger दिया जायेगा।

Xiaomi SU7 Speed
Xiaomi की यह कार देखने में जितनी आकर्षक है उतनी ही दमदार स्पीड भी यहाँ देखने को मिलती है बात करें टॉप वेरिएंट स्पीड की तो यह कार जीरो से 100 Kmph तक पहुचने में मात्र 2.78 सेकंड का समय लेती है कार की हाई स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घटे पर पहुचने की है वहीं कार 637ps की पॉवर और 838 nm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट वाले डुअल मोटर्स के साथ आती है।
वहीं इसके बेसिक वेरिएंट में जीरो से 100 Kmph तक पहुचने में मात्र 5.25 सेकंड का समय लेती है कार की हाई स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घटे पर पहुचने की है वहीं कार 299ps की पॉवर और 400 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट वाले V6 मोटर्स के साथ आती है।
Read More:
- IQOO Z9 Turbo Launch Date in India: 16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफोन!
- Redmi 12 5G EMI Down Payments – Discount, Exchange Offers & Specifications
- Redmi 13C 5G EMI Down Payments: Price, Specifications & Discount