Yamaha R15 V4 Dark Knight: सालों से Yamaha R15 युवा दिलों की धड़कन बनी हुई है क्योंकि यह बाइक देखने में बहुत स्टाइलिश लगती है जो लोग रीडिंगऔर स्टंट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं उन लोगों की मुख्य पसंद हमेशा Yamaha कि R15 होती है इसका मुख्य कारण यह है कि यह बहुत ज्यादा ही स्टाइलिश होती है और महंगी रेसिंग बाइक की फीलिंग्स देती है जो लोग राइडिंग बाइक लेना चाहते हैं उनके लिए यामाहा की Yamaha R15 v4 एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Yamaha R15 V4 Dark Knight Specifications
Bike Name | Yamaha R15 V4 Dark Knight |
Price | 1.82 Lakh to 1.98 Lakh |
Displacement | 155cc |
Engine Type | Liquid-cooled, 4-stroke |
Emission Type | Bs6-2.0 |
Max Torque | 14.2 Nm |
Max Power | 18.4 PS |
Total Varient | 5 |
Colour Option | 7 |
Yamaha R15 V4 Dark Knight Features
Yamaha R15 V4 बाइक के फीचर्स की अगर बात करें तो यामाहा कंपनी ने इस बाइक में काफी अत्याधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जैसे की ABS, आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन जो युवा लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है इसके साथ-साथ LED हेडलाइट, टेललाइट, LCD इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी पोर्ट के साथ आरामदायक राइडिंग पोजिशन जिससे आप लम्बा सफ़र आराम से तय कर सकते है।
यह भी पढ़ें – Honda CB 300F से Yamaha परेशान, चलाने वाले का कहना मानेगी बाइक, जानिए Honda की इस गजब बाइक के फीचर्स और कीमत
Yamaha R15 V4 Dark Knight Engine
Yamaha R15 V4 बाइक के इंजन की अगर बात करें तो यामाहा कंपनी ने इस बाइक में 155 cc का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर का दमदार इंजन इस्तेमाल किया है. यह इंजन BS6 है और 18.4 PS की ज़बरदस्त पावर और 14.2 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है 1 लीटर पेट्रोल से इस बाइक को 35 से 40 किलोमीटर तक बड़े आराम से चला सकते हैं इसकी टंकी की फ्यूल कैपेसिटी 20 लीटर की है ।
Yamaha R15 V4 Dark Knight Price
अगर हम Yamaha R15 V4 बाइक की प्राइस की बात करें तो यामाहा कंपनी द्वारा इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.82 लाख रुपये से 1.98 लाख रुपये के बीच रखी है यह बाइक 5 वेरिएंट के साथ आती है और इस बाइक में आपको 7 कलर्स के आप्शन्स मिल जायेंगे अगर आप भी यह बाइक लेना चाहते हैं तो आप अपने किसी नजदीकी यामाहा शोरूम में जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में Yamaha R15 V4 Dark Knight’ के Price और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Honda Stylo 160: नई होंडा स्टाइलो 160 के सामने Activa भी फेल हो जाएगी, जानिए फीचर्स और कीमत
- Honda CB 300F से Yamaha परेशान, चलाने वाले का कहना मानेगी बाइक, जानिए Honda की इस गजब बाइक के फीचर्स और कीमत
- Hero Xpulse 200 4V के चकाचक फीचर और किफायती कीमत ने यामाहा का लूटा चैन, जानें डिटेल्स
- Honda Shine 100: इसके आगे Splendor की भी होती है हवा टाइट, किफायती कीमत में मिलता है 70km का माइलेज
- Bajaj Pulsar NS 125: नए अवतार में लांच हुई Pulsar में मिलते हैं, इतनी कीमत में ढेर सारे फीचर्स
- 2024 Pulsar F250 Price In India: अपाचे को धोबी पछाड़ देने लांच हुई नई Pulsar, जानिए कीमत और फीचर्स