Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid : भारत में लोग न सिर्फ लोग स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स लेना पसंद करते हैं बल्कि स्पोर्टी स्कूटर भी काफी ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं अन्य स्कूटर के लाइनअप में यामाहा के स्कूटर बाजी मारते नजर आ रहे हैं पिछले अप्रैल के महीने में ह कंपनी ने अपने स्कूटर की लगभग 14000 यूनिटों की बिक्री की है जिसमें Yamaha RayZR स्कूटर, Yamaha FZ और Yamaha MT 15 बाइक शामिल हैं।
125cc दमदार इंजन
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 125cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 6500 rpm पर 8.2 ps की मैक्स पावर और 5000rpm पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस आकर्षक से दिखने वाले स्कूटर का कुल वजन 99 किलो है वही इस स्कूटर में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की उपलब्ध कराई गई है।
70 km का तगड़ा माइलेज
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid को लोगों द्वारा खरीदे जाने का मुख्य उद्देश्य इस स्कूटर से मिलने वाला बेहतरीन माइलेज है जी हां दोस्तों यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मालिश देने में सक्षम है तो बस पेट्रोल की टंकी फुल कराया और निकल पड़ी है लंबे टूर के लिए।
यह भी पढ़ें – Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
स्मार्ट फीचर्स की सुविधा
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में मिलने वाली फीचर्स के बारे में अगर बात की जाए तो यह स्कूटर तेरी बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसमें हैलोजन हेडलाइट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट और स्कूटर के डिस्क वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाला एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया हैं जिसकी मदद से फ़ोन कॉल, SMS और E-mail अलर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वहीं सामने की ओर एक ब्राइट एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती है साथ ही यह स्कूटर वाई-कनेक्ट ऐप की कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid कीमतें
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत के बारे में अगर बात करें तो यह स्कूटर दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जिसमें ड्रम वैरिएंट मैटेलिक ब्लैक, सियान ब्लू और मैट रेड कलर विकल्पों के साथ आता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 85,030 रुपये है। वहीं इस स्कूटर का डिस्क वैरिएंट सियान ब्लू, मैट रेड और मेटालिक ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उपलब्ध कराया गया है इस स्कूटर की भारतीय एक्स शोरूम कीमत 91-95 हजार रुपये देखने को मिलती है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid‘ के Price और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Honda Stylo 160: नई होंडा स्टाइलो 160 के सामने Activa भी फेल हो जाएगी, जानिए फीचर्स और कीमत
- Honda CB 300F से Yamaha परेशान, चलाने वाले का कहना मानेगी बाइक, जानिए Honda की इस गजब बाइक के फीचर्स और कीमत
- Hero Xpulse 200 4V के चकाचक फीचर और किफायती कीमत ने यामाहा का लूटा चैन, जानें डिटेल्स
- Honda Shine 100: इसके आगे Splendor की भी होती है हवा टाइट, किफायती कीमत में मिलता है 70km का माइलेज
- Bajaj Pulsar NS 125: नए अवतार में लांच हुई Pulsar में मिलते हैं, इतनी कीमत में ढेर सारे फीचर्स
- 2024 Pulsar F250 Price In India: अपाचे को धोबी पछाड़ देने लांच हुई नई Pulsar, जानिए कीमत और फीचर्स