7 Upcoming Cars In July-August 2024: हेलो दोस्तों अगर आप भी जुलाई या अगस्त के आसपास एक नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जुलाई अगस्त महीने में आने वाली 7 नई अपकमिंग कार की जानकारी देने वाले हैं इसके अलावा उनके फीचर्स प्राइस लॉन्च डेट आदि के बारे में भी जानकारी देंगे इनमें से आप अपने बजट और फीचर्स के मुताबिक किसी भी गाड़ी को चुन सकते हैं हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए इनफार्मेटिव साबित होगा, आइये आगे बात करते हैं कि कौन-कौन सी बेस्ट 7 कारें भारतीय बाजार में जुलाई और अगस्त महीने में लांच होने वाली है।
7 Upcoming Cars In July-August 2024
Car Name | Price (Estimated) |
Tata Curvv 2024 | Rs. 11.50 – 17 Lakh |
Maruti Dzire 2024 | Rs. 7.00 – 10.50 Lakh |
Mahindra Thar 5 Door | Rs. 16.00 – 20.00 Lakh |
Kia Sportage 2024 | Rs. 22.00 – 27.00 Lakh |
Tata Nexon CNG | Rs. 07.99 – 15.80 Lakh |
Hyundai Alcazar Facelift | Rs. 18.00 – 23.00 Lakh |
2024 Renault Arkana | Rs. 16.00 – 22.00 Lakh |
Tata Curvv 2024
Tata Curvv 2024, टाटा की ओर से आने वाली भारतीय बाजार में वन ऑफ द बेस्ट कॉर्प स्टाइल SUV होने वाली है यह गाड़ी तीन इंजन फॉर्मेट में लॉन्च होगी जिसमें पेट्रोल डीजल और एक EV वेरिएंट होगा पेट्रोल वेरिएंट 112 भाप की पावर डीजल वेरिएंट 115 भाप की पावर देगा, वहीं EV वेरिएंट से लगभग 350 से 400 किलोमीटर तक की रेंज आराम से तय की जा सकती है।
गाड़ी का डिजाइन इंडियन मार्केट के हिसाब से काफी ज्यादा यूनिक रखा गया है गाड़ी के बैक साइड में युनिक डिजाइन के साथ बैक लाइट दी गई है वहीं फ्रंट साइड में कफ डियर हेडलैंप्स और टाटा का सिग्नेचर स्लिप्ड एलइडी डिजाइन में मौजूद है वही साइड से देखने पर इस गाड़ी में 17 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील दिए हैं।
यह गाड़ी कूप स्टाइल में रहेगी लेकिन इसके बावजूद भी इंटीरियर में काफी बेहतरीन हेडरूम और लेग रूम देखने को मिल जाएंगे। एक बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम इस कर में मौजूद होगा वही ईवी वेरिएंट में 13.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, अब टाटा की गाड़ी है तो यकीनन यहां पर आपको सेफ्टी प्रोफाइल काफी बढ़िया मिल जाएगी।
TATA इस गाड़ी को अगस्त महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है, वहीं इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए से शुरू होगी वहीं इसका टॉप मॉडल 17 लाख रुपए के आसपास देखने को मिलेगा।
Maruti Dzire 2024
नई मारुति डिजायर 2024 की कीमत करीबन 7 लाख रुपए से शुरू होगी वही इस कार का टॉप वैरियंट 10.50 लाख रुपये तक जाएगा। इस कार में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर Z- सीरीज का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है जो कि 80 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, वहीं ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से जुड़ा होने वाला है।
Maruti Dzire 2024 कार के अंदर अपने आप चलने वाला क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एक नया 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कारप्ले एवं एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी इसके अलावा यह करHyundai Aura, Tata Tigor, and the Honda Amaze जैसी कारों को टक्कर देने वाली है।
Mahindra Thar 5 Door
दोस्तों महिंद्रा हमेशा से ही इंडिया की मोस्ट पेट्रटिक कंपनी रही है पहले ही भारतीय बाजार में महिंद्रा थार का 3-डोर वेरिएंट उपलब्ध है लेकिन अब महिंद्रा 5-डोर वेरिएंट बाजार में लाने वाली है इसके इंजन में ज्यादा संशोधन नहीं किया गया है लेकिन डिजाइन एलिमेंट्स काफी ज्यादा संसोधन के साथ आने वाले हैं गाड़ी के फ्रंट में नए डीआरएल हेडलाइट, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 19 इंच के डायमंड कट आउट के साथ आने वाले अलॉय व्हील, वेंटिलेटेड सीट्स जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी।
Mahindra Thar 5 Door की भारतीय बाज़ार में कीमत 16 लाख रूपये से शुरु होकर 20 लाख रूपये तक जाएगी यह कार भारतीय बाजार में कई बार सपोर्ट हो चुकी है वही कार को 15 अगस्त 2024 के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Kia Sportage 2024
Kia Sportage 2024, किआ की तरफ से आने वाली पहले हाइब्रिड गाड़ियों में से एक होने वाली है इस गाड़ी का शुरुआती वेरिएंट 22 लाख रुपए से शुरू होगा वही टॉप वैरियंट 27 लाख रुपए तक जाने वाला है यह गाड़ी देखने में टाटा हैरियर के लगभग बराबर साइज की दिखाई देती है।
Kia Sportage 2024 गाड़ी में चार सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है जो की अधिकतम 181 भाप की पावर जनरेट करेगा वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही यह कर 5 सीटर कैपेसिटी के साथ आने वाली है इसके अलावा कर में स्पोर्ट एलईडी मैट्रिक्स हैंड लैंप, एलइडी डीआरएल, 7 अलॉय व्हील विकल्प जिसमें 17, 18, 19 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मौजूद होगा
वही इस Kia Sportage 2024 के इंटीरियर में 12 इंच की दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले भी दी गई है साथ ही सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए यहां पर 6 एयरबैग, ADAS, क्रूज कंट्रोल, नेवीगेशन सिस्टम और हाईवे ड्राइविंग एसिस्ट (एचडीए) सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध होने वाले हैं। यह गाड़ी लगभग 27 Kmpl का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी।
Tata Nexon CNG 2024
टाटा की तरफ से जल्द ही नेक्सों का सीएनजी वेरिएंट भारतीय बाजार में आने वाला है यह गाड़ी काफी अफॉर्डेबल कीमत पर आएगी इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होगा वहीं इसका टॉप मॉडल 15.80 लाख रुपए तक जाएगा।
सीएनजी गाड़ियों में दरअसल एवरेज काफी अच्छा होता है वही इन गाड़ियों से पॉल्यूशन भी नहीं होता इसीलिए लोग इन्हें लेना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं टाटा नेक्सों सीएनजी वेरिएंट में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 360 डिग्री कैमरा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 6 एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वायरलेस फोन चार्जिंग और और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स इस कर में मौजूद होंगे वहीं इस कार को एनसीएपी द्वारा फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।
Hyundai Alcazar Facelift 2024
भारतीय बाजार में हुंडई अपनी क्रेटा एव लॉन्च करने के बाद अब Hyundai Alcazar Facelift 2024 पेश करने की तैयारी कर रही है का डिजाइन हुंडई की N-Line से काफी मिलता जुलता है इस कर की कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होकर 23 लाख रुपए जा सकती है।
इस कर में 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो की 160 bhp क की मैक्स पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा इसके अलावा इस कर को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा यह इंजन 116 bhp की पावर और 250 नम का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा कर का यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगा।
हुंडई की Hyundai Alcazar Facelift 2024 एक 7 सीटर कार है जिसमें बैठने के बाद आपको लग्जरी कार जैसा महसूस होगा कार के इंटीरियर इंटीरियर में 10.5 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल इसके अलावा और भी कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद होंगे।
2024 Renault Arkana
अगर आप भी एक नई एसयूवी लेना चाहते हैं तो आपको 2024 Renault Arkana के लिए इंतजार जरूर करना चाहिए, यह एसयूवी रेंज सेगमेंट के साथ हाइब्रिड वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में आने वाली है इस कर के अंदर 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद होगा जो 145 PS की मैक्स पावर और 148 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, वहीं यह कार 1.2KWh बैटरी के साथ मौजूद होगी जिसकी मोटर से लगभग 250 Nm का टॉर्क जनरेट किया जा सकेगा।
2024 Renault Arkana की कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख रुपए से शुरू होगी वहीं इसका टॉप वैरियंट 22 लाख रुपए के आसपास देखने को मिलेगा।
हमने इस आर्टिकल में ‘7 Upcoming Cars In July-August 2024’ के सारे संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- बुलेट को धूल चटाने आ रही है Mahindra BSA Gold Star 650, कातिलाना लुक के साथ होंगें जहरीले फीचर्स
- TVS Apache RTR 310 2024 में कार से ज्यादा Amazing Features देकर हिला डाला मार्केट, जानें कीमत!
- Ola और TVS की वाट लगाने लांच हुआ Bajaj Chetak 2901 स्कूटर, मिलेगी 123Km की शानदार रेंज