MG Astor Facelift: MG कंपनी ने अपनी एक और शानदार कॉम्पैक्ट SUV को मार्केट में लाने की पूरी तैयारी कर ली है इसका नाम है MG Astor Facelift SUV, कंपनी ने इसे अभी हाल ही में रिवील किया है यह कॉम्पैक्ट SUV मौजूदा SUV से एकदम अलग है इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं अभी इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें ही जारी की गई है जिसमें इसका एकदम नया लुक देखने को मिल रहा है।
एमजी एस्टर फेसलिफ्ट में कंपनी ने न्यू लुक और एडवांस्ड फीचर के साथ दमदार इंजन का भी उपयोग किया है अब जल्द ही यह कार आपको भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकती है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
MG Astor Facelift New Design
MG Astor Facelift के डिजाइन की अगर बात करें तो एमजी कंपनी ने इसके फ्रंट में बहुत बदलाव किया है इसमें एक चौड़ा बंपर लगाया गया है वहीं इसमें नए व्हील्स का भी इस्तेमाल किया गया है इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको नए हेडलैंप के एक स्लीक सेट मिलते हैं जिसे ग्लॉल ब्लैक अपर ग्रिल से जोड़ा गया है एमजी की बैजिंग कंपनी ने इस बार ग्रिल के बीच में न लगाकर ऊपर की ओर लगाया है कंपनी द्वारा इस्तेमाल न्यू स्टाइल व्हील्स इसके लुक को और जानदार बना रहे हैं इस स्टाइलिश SUV का साइड व्यू अभी भी पहले की तरह ही है।
MG Astor Facelift Interior Design
MG Astor Facelift के इंटीरियर डिजाइन की अगर बात करें तो एमजी कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV के इंटीरियर को एकदम नये तरीके से डिजाइन किया है इस SUV में अब आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा नया और बड़ा टचस्क्रीन देखने को मिलेगा पहले के मुकाबले इसकी टच स्क्रीन काफी बड़ी देखने को मिलने वाली है कंपनी ने इसके सेंटर कंसोल में भी नए सेट ऑफ कंट्रोल का इस्तेमाल किया है स्टीयरिंग व्हील को छोड़कर कंपनी ने इसके इंटीरियर को पूरी तरह नया डिजाइन किया है।
MG Astor Facelift Features
अगर हम MG Astor Facelift के फीचर्स की बात करें तो एमजी कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक का इस्तेमाल किया है इसी के साथ कंपनी ने इसे और भी ज्यादा सुरक्षित बनाया है और कंपनी ने इस SUV मे ADAS का इस्तेमाल किया है कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में प्रीमियम पैनोरैमिक सनरूफ देने वाली है इसमें 360-डिग्री कैमरा सुविधा भी उपलब्ध होगी जिससे ड्राइव करने और पार्क करने में काफी मदद मिलती है।
MG Astor Facelift Price
MG Astor Facelift की कीमत की अगर बात करें तो फिलहाल अधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत के बारे में जानकारी प्रकट नही की है मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रूपये के लगभग होने की उम्मीद है।
MG Astor Facelift Launch Date In India
MG Astor Facelift को फिलहाल वियतनाम में लांच किया गया अहिया यह गाड़ी भारतीय बाज़ार में जल्द ही लांच होगी फ़िलहाल स्पष्ट तौर तो नही कहा जा सकता नहीं लेकिन मीडिया जानकारी के मुताबिक यह SUV साल 2025 में भारत बाज़ार में लांच किया जा सकता है।
MG Astor Facelift Rival
दोस्तों लॉन्च होते ही MG Astor Facelift का सीधा-सीधा मुकाबला हौंडा की Honda Elevate और मारुती की Grand Vitara और Kia Seltos जैसी गाड़ियों से होने वाला है।
हमने इस आर्टिकल में MG Astor Facelift SUV की संभावित कीमत के साथ ही सभी फीचर्स के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स
- Mahindra XUV 200 Launch Date in India: कातिल लुक और धांसू फीचर्स के साथ महिंद्रा XUV 200 की, कीमत होगी सिर्फ इतनी
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी