Abhishek Malhan Net Worth : आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है जिसमें कई सारे इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर आपको देखने को मिल जाएंगे अगर आप यूट्यूब इस्तेमाल करते हैं तो आपने अभिषेक मल्हान उर्फ़ फुकरा इंसान का नाम अवश्य ही सुना होगा वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब हैं जो अभी हाल ही में बिगबॉस ओटीटी 2 में सम्मिलित हुए थे तब से लोग उन्हें काफी अच्छे से जान पाए हैं और उनकी लोकप्रियता भी लोगों के बीच बढ़ गई है।
उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं जहां वह कॉमेडी और ब्लागिंग वीडियो अपलोड करते हैं आज के इस आर्टिकल में हमआपको Abhishek Malhan Net Worth 2023, Age, Height, Assest, Monthly Income, Biography आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो फिर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।
Abhishek Malhan Biography in Hindi । अभिषेक मल्हान की जीवनी
अभिषेक मल्हन (Abhishek Malhan) दिल्ली के रहने वाले हैं जिनका जन्म 26 मई 1997 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके परिवार में एक भाई बहन, माता जी, और पिताजी है अभिषेक मल्हान की प्रारंभिक शिक्षा लांसर कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली से हुई है उनके यूट्यूब चैनल के अलावा उनके भाई (ट्रिगर इंसान),बहन और माता जी के भी अपने स्वयं के यूट्यूब चैनल हैं।
Real Name | Abhishek Malhan |
Date Of Birth | 26 May 1997 |
Birth Place | Delhi |
Age | 27 years |
Educational Qualification | B.Com |
Height | 5’11” |
Profession | YouTuber, Singer and Influencer |
Monthly Income | Rs 30-50 lakh |
Youtube Subscribers | 10.2 million |
Instagram Followers | 9.3 million |
प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स से व्यवसाय में डिप्लोमा हासिल किया साल 2019 वह समय है जब उन्होंने यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करना शुरू किया महज 2 वर्षों में उन्होंने इस समय उनके चैनल पर 6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स कर लये थे हैं वर्तमान में उनके चैनल पर 10.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स कम्पलीट हो चुके हैं हालाँकि अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 में आने से पहले ही एक सफ़र यूट्यूबर थे लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में उन्हें देखे जाने के बाद एक अलग ही बूस्ट मिला।
उन्हें वह लोग भी जानने लगे जो लोग यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर नही थे वह न सिर्फ यूट्यूबर बल्कि सिंगर, रैपर भी हैं Abhishek Malhan के पहले Youtube विडियो “20 रुपये पानी बनाम 600 रुपये पानी” बहुत viral हुआ था इस विडियो पर काफी ज्यादा व्यूज आये थे जिसने उन्हें और विडियो बनाने के लिए प्रेरित किया। Abhishek Malhan Biography In Hindi में जानने के बाद आपको थोडा बहुत मोटिवेशन तो अवश्य ही मिलेगा एससी हम उम्मीद करते है आइये आगे इनकी नेटवर्थ के बारे में बताते है।
Abhishek Malhan Net Worth । Fukra Insan Net Worth
Bigboss OTT 2 के दर्शाए जाने के बाद लोग Abhishek Malhan Net Worth के बारें में सर्च करते नज़र आ रहे हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर आये रिपोर्ट्स के मुताबिक फुकरा इंसान की कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये हैं। मुख्य रूप से उनकी कमाई यूट्यूब वीडियो पर प्रदर्शित Ads और ब्रांड डील्स से होती है इसके अलावा भाई अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके और म्यूजिक बनाकर मोटी कमाई करते हैं।
Abhishek Malhan Net Worth | Rs 16 crore |
Abhishek Malhan Monthly Income | 30-50 lakh |
यह भी पढ़ें – Manoj Dey Net Worth: कितना कमाते हैं Manoj Dey Youtube से, जानें Age, Family, Wife, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
Abhishek Malhan Monthly Income । अभिषेक मल्हान की महीने की कमाई ।
Abhishek Malhan Monthly Income के बारे में अगर बात करें तो यूट्यूब पर आने वाले एडवर्टाइजमेंट से उनकी हर महीने लाखों में कमाई तो होती ही है इसके साथ-साथ बारे ब्रांड डील कर कर भी लाखों रुपए कम आती है सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह महीने के करीबन 30 से 50 लाख रुपए आसानी से कमा लेते हैं।
Abhishek Malhan Assest । अभिषेक मल्हान कुल संपत्ति
अभिषेक मल्हन का फुकरा इंसान की साल 2023 के अनुसार वार्षिक आय 1.5+ करोड़ रुपए बताई गई है। वहीं इनकी कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपए के आसपास है। यूट्यूबर सम्राट ने जब उनसे उनकी कमाई के बारे में पूछा तो उन्होंने बताते हुए कहा कि वह महीने में एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स के 15 से 20 हैंडसेट खरीद सकते हैं इस बात से उनकी कमाई का अनुमान लगाया जा सकता है।
Abhishek Malhan Cars । अभिषेक मल्हान की गाड़िया ।
अभिषेक मल्हन के पास कारों का भी अच्छा कलेक्शन है वह महँगी गाड़ियों के शौक़ीन हैं उनके कार के कलेक्शन में जो भी कार हैं उनकी पूरी जानकारी तो नही प्राप्त हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास मारुती सुजुकी कियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz) और एक शानदार जैगुआर एफ-पेस (Jaguar F-Pace) जैसी महँगी गाड़ियाँ है।
Abhishek Malhan Age
अभिषेक मल्हन का जन्म 1997 में हुआ था जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 27 वर्ष है।
आज के इस लेख में हमने आपको Abhishek Malhan Net Worth और बाकी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Abhishek Malhan FAQ’s
Abhishek Malhan कौन हैं?
Abhishek Malhan एक यूट्यूबर, सिंगर और रैपर हैं जिनको लोग “फुकरा इंसान” के नाम से जानते हैं।
Fukra Insaan का रियल नाम क्या है
Fukra Insaan का रियल नाम ‘अभिषेक मल्हन’ है।
Read More:
- Micromax Owner Rahul Sharma Net Worth: Age, Family, Biography, Income, Assest, Asin’s Husband की जानिए पूरी जानकारी
- Hermosa Furniture Net Worth: सिर्फ 25 साल का ये लड़का कैसे बना गौरी खान का बिज़नेस पार्टनर और कमाए करोड़ो रुपए!
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Janhvi Singh Net Worth: जाने इनकी Income, Age, Family और Boyfriend के बारे में | Janhvi Singh Biography
- Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
- Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप