Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!

Published On:

Follow Us
Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!

Megha Engineering PP Reddy Net Worth: स्टार्टअप की इस दुनिया में आजकल हर कोई एक नया स्टार्टअप करने का सोच रहा है और ऐसी कई सफलताओं की कहानी है जिनसे लोग मोटिवेट होते हैं इसलिए आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही सफल व्यक्ति के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं जो एक समय पर पाइप बनाया करते थे और आज वह मेहंगें आलीशान डायमंड के घर में रहते हैं और करोड़ों की कंपनी बना डाली है।

यहां पर हम बात कर रहे हैं पीपी रेड्डी की जो मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एम ई ई ल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं और यह कंपनी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियों में से एक मानी जाती है वहीं पी रेडी भी काफी अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

PP Reddy Biography (पीपी रेड्डी बायोग्राफी)

पीपी रेड्डी भारत के तेलंगाना राज्य से संबंध रखते हैं इनका जन्म 1953 में एक किसान परिवार में हुआ था वह अपनी माता-पिता के पांचवें नंबर के पुत्र हैं परिवार में बिजनेस से किसी का दूर-दूर तक नाता नहीं था पीपी रेड्डी की पत्नी का नाम राम रेडी है और उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम मंगली और मेघा है उनकी पत्नी राम रेड्डी भी MEIL के निदेशक के तौर पर काम करती हैं पीपी रेड्डी ने 1973 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उन्होंने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया।

Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
Megha Engineering PP Reddy Net Worth

Megha Engineering PP Reddy Success Story

अपने अनुभव और हौसले की दम पर उन्होंने साल 1989 में हैदराबाद के बालानगर में मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज की शुरुआत मात्र 5 लाख रुपए की पूंजी और 2 कर्मचारियों के साथ की थी। शुरुआत में वह नगर पालिकाओं के लिए पाइप निर्माण का काम किया करते थे लेकिन उसके बाद जब उनके भतीजे पीपी कृष्ण रेड्डी उनके साथ जुड़े तो उन्होंने MEI का विस्तार करना शुरू कर दिया जिसमें सड़क निर्माण बुनियादी ढांचा परियोजना आदि में कार्य करना शामिल था 1989 में स्थापित यह कंपनी साल 2006 में पूरी तरह विकासशील कंपनियों में शामिल हो चुकी थी और तभी इसकी इंजीनियरिंग एंड इंटरफैक्चर लिमिटेड MEIL के रूप में रीब्रांडिंग की गई।

Megha Engineering PP Reddy Net Worth: एक समय पाइप बनाते थे आज हैं करोड़ों के मालिक!
Megha Engineering PP Reddy Net Worth

Megha Engineering का कालेश्वरम, जोजिला सुरंग और पोलावरण डैम में भी है योगदान

MEIL कंपनी देश के लगभग 18 राज्यों में सिंचाई, जल प्रबंधन, हाइड्रोकार्बन परिवहन, भवन आदि से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार के योजना कार्यों में भी उनकी पूरी भूमिका रहती है वर्तमान में तेलंगाना सरकार के कालेश्वरम डैम प्रोजेक्ट के साथ कंपनी कार्यरत है इसके अलावा जोजिला सुरंग और पोलावरण दाम में भी कंपनी का योगदान है।

ये भी जानें: Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप

Megha Engineering PP Reddy Net Worth | PP Reddy Income

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में मिली एक रिपोर्ट से यह साबित होता है की पीवी रेड्डी का एम्पायर करीब 67,500 करोड रुपए का है इसके अलावा फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 के आंकड़े दर्शाते हैं कि पीवी रेड्डी की संपत्ति 1651 करोड रुपए है वह देश के अमीर लोगों की लिस्ट में 54वें नंबर पर आते हैं। इसके अलावा पीपी रेड्डी हैदराबाद में डायमंड शेप के एक आलीशान घर में रहते हैं जो देखने में बिल्कुल डायमंड जैसा लगता है इसके अलावा पीपी रेड्डी का एक फार्महाउस है जहां पर गोल्फ कोर्स भी मौजूद है।

Megha Engineering अफसरों पर आरोप और FIR दर्ज

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि चुनावी ब्रांड योजना में इन्होंने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा डोनेशन दिया है और उनके अवसरों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं इसके अलावा FIR दर्ज की गई है कंपनी पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत दी है मेघा इंजीनियरिंग कंपनी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 586 करोड रुपए का डोनेशन दिया था जिसमें 21 मार्च को आए आंकड़ों के मुताबिक मेघा इंजीनियरिंग ने सबसे ज्यादा दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा डोनेशन दिया है।

PP Reddy family

पीपी रेड्डी जि के परिवार में कुल 4 सदस्य है पीपी रेड्डी की पत्नी राम रेडी और उनकी दो बेटियां ,जिनके नाम मंजली और मेघा है उनकी पत्नी राम रेड्डी भी MEIL के निदेशक के तौर पर काम करती हैं।

PP Reddy कौन है?

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के चेयरमैन हैं

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Megha Engineering PP Reddy Net Worth के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment