Toyota Glanza: टोयोटा बेहतरीन गाड़ी बनाने वाली कंपनियों में काफी मशहूर है भारतीय बाजार में भी टोयोटा की काफी गाड़ियां बहुत ज्यादा लोकप्रिय है इन्हीं में से एक है टोयोटा की Toyota Glanza इस कार को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है और पिछले साल ही इस कार की हजारों गाड़ियां बेची गई है इस गाड़ी के फीचर्स और लुक के कारण इसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इस कार की कीमत भी ज्यादा नहीं है अगर आप भी इस कार में रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Toyota Glanza Features
Toyota Glanza इस SUV में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इस कार एक 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता हैं। इसी के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले दिया जाता है और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, रियर AC वेंट के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
Toyota Glanza Specifications
Specification | Details |
Displacement | 1197 cc |
Engine Type | 1.2 L Petrol Engine |
Max Power | 88.50bhp @6000rpm |
Max Torque | 113Nm@4400rpm |
Fuel Capacity | 37 Litres |
City Mileage | 16.94 kmpl |
Gear Box | 5-Speed AMT |
Features | 9 Inch Touch Screen,Luggage room Shelf, Front center armrest with Slide, Seat back pocket, Vanity mirror, Google / Alexa Connectivity, Geo-fence Alert, Remote Door Lock/Unlock, Valet Mode, Tow Away Alert, Spot map lamp |
Break | Front Disk & Rear Drum |
Suspension Front | MacPherson Strut |
Suspension Rear | Torsion Beam |
Toyota Glanza Engine
Toyota Glanza इस SUV में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार में 1.2 लीटर व 1197cc वाला दमदार ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें चार सिलेंडर इस्तेमाल किए गए हैं इस कार का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों है है यह इंजन 6000 rpm पर 88.50 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 4400 rpm पर 113 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है कर के इंजन को 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है कार को फ्रंट व्हील ड्राइव कार बनाया गया है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की है।
Toyota Glanza Mialeage
Toyota Glanza इस SUV से मिलने वाले माइलेज की अगर बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट उपलब्ध है इस कार के सीएनजी वेरिएंट से हमें 30.61 किलोमीटर पर लीटर का शानदार माइलेज प्राप्त हो जाता है वही इसके पेट्रोल वेरिएंट में हमें 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त हो जाता है जोकि बहुत अच्छा माइलेज होता है।
Toyota Glanza Safety Features
Toyota Glanza इस SUV में उपलब्ध सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार में 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (VSC), रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिल जाते हैं।
Toyota Glanza Price
Toyota Glanza इस SUV की प्राइस की अगर बात करें तो टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7 लख रुपए रखी गई है वहीँ इस कार का टॉप वैरियंट 10 लाख रुपए तक का आएगा इस कार के कुल 4 वेरिएंट्स और पांच रंग उपलब्ध है इस कार का सबसे बड़ा मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी कारों से माना जाता है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Toyota Glanza‘ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa Perak bike का बोल्ड लुक देख, KTM के उड़ गए होश, जाने फीचर्स और कीमत
- Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स