Nissan X Trail : देश में जब भी कोई SUV का नाम लेता है तो सबसे पहले उसकी ज़ुबान पर फॉर्च्यूनर का नाम होता है लेकिन हो सकता है कि भविष्य में ऐसा ना हो क्योंकि फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में बहुत जल्द निशान अपनी दमदार फीचर्स और आधुनिक डिजाइन के साथ Nissan X Trail SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इस आर्टिकल में हमने इस आगामी एसयूवी के बारे में सारी जानकारी डिटेल में दी है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Nissan X Trail पावरट्रैन
Nissan X Trail SUV मैं दिए जाने वाले पावर ट्रेन की अगर बात करते हैं तो इसमें आपको काफी पावरफुल पावर ट्रेन दिया गया है जिसमें 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट देखने को मिलता है वही इस एसयूवी का माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट टू व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा जो 163 PS की अधिकतम पावर और 300 Nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 200 Km/h रहेगी वहीं यह एसयूवी 100 Km/h की रफ्तार मात्र 9.6 सेकंड में पकड़ सकेगी।
Nissan X Trail आधुनिक फीचर्स
Nissan X Trail SUV एक नए जमाने की एसयूवी होगी जिसमें वह सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे जो फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों में उपलब्ध कराए जाते हैं इस एसयूवी में फीचर्स के तौर पर आपको 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले (HUD), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डे टाइम रनिंग लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक टेल गेट,360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें – Ather Rizta: लॉन्च होते ही 20 हजार तक गिरी कीमत, सिंगल चार्ज पर देती है 200km की रेंज, अब EMI पर भी उपलब्ध
Nissan X Trail 7 सीटर SUV
Nissan X Trail SUV एक 7 सीटर SUV होगी जिसमें 5 और 7 सीटों के दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन रहेंगे वहीं अगर बात करते हैं इस कर की लंबाई चौड़ाई ऊंचाई के बारे में तो यह कार 4680mm लंबी, 2065mm चौड़ी और 1725mm ऊंची होने वाली है इसके अलावा इस SUV में व्हील बेस 2750mm और 205mm का ग्राऊंड क्लीरेंस मौजूद होगा।
Nissan X Trail Launch Date In India
Nissan X Trail SUV अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है और न ही कंपनी की तरफ से इस कार की किसी डेट को लेकर खुलासा किया गया है लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक आगामी कुछ महीनो के अंदर यह भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।
Nissan X Trail Price In India
Nissan X Trail एक आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली लग्जरी कर होने वाली है इस कर की कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सजा नहीं की गई है लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 35 से 40 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है।
Fortuner से होगा मुकाबला
इस SUV का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद लग्जरी SUV कारों जैसे Toyota Fortuner, MG Gloster, Isuzu MU-X, Skoda Kodiaq से होने वाला है।
हमने इस आर्टिकल में Nissan X Trail SUV की कीमत के साथ सभी संभावित फीचर्स की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी