Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स

Published On:

Follow Us:
Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स

Triumph Tiger 900: जैसा कि आप सभी जानते हैं 500 से 900 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा बना हुआ है इसके सामने कोई भी बाइक टिक नहीं पाती वहीं इस सेगमेंट में आने वाली यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को अकेले ही टक्कर देने की दम रखती है इस बाइक का नाम Triumph Tiger 900 है यह बाइक ऑफ रोड इलाकों में पहाड़ों या नदियों जैसी रास्तों पर बहुत ही आराम से चल लेती है वहीं इसका इंजन ट्रक जितना पावरफुल है जो इस बाइक को काफी ज्यादा शक्तिशाली बनाता है।

Triumph Tiger 900 Engine

Triumph Tiger 900 मोटरसाइकिल के इंजन के बारे में अगर बात करें तो यह बाइक 888cc के लिक्विड-कूल्ड 12-वाल्व DOHC इनलाइन 3-सिलिंडर दमदार इंजन के साथ आती है जो कि 9500 rpm पर 108PS की अधिकतम पावर और 6850 rpm पर 90Nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है वहीं इस इंजन से यह बाइक काफी भारी भरकम महसूस करवाती है रेसिंग में यह बाइक SUV को भी खदेड़ कर रख सकती है इस मोटरसाइकिल में इस्तेमाल इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसके अलावा शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्लिप एंड असिस्ट क्लच भी मौजूद है।

Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
Triumph Tiger 900

Triumph Tiger 900 Features

Triumph Tiger 900 के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाइक आधुनिक फीचर्स से लैस है जिसमें 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आदि सब कुछ दिया गया है वही यह बाइक 4 राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिए गए हैं जैसे राइडर रास्ते के हिसाब से बदल सकता है जैसा मोड राइडर सिलेक्ट करता है इस बाइक का इंजन उस मोड की तरह ही कार्य करने लगता है बाइक में मौजूद टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हीटेड सीट्स और अच्छी पकड़ एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं।

FeatureSpecification
Engine Capacity888 cc
TypeLiquid-cooled, 12 valve, DOHC, inline 3-cylinder
Max Power EC108 PS / 106.5 bhp (79.5 kW) @ 9,500 rpm
Max Torque EC90 Nm @ 6,850 rpm
Gearbox6 Speed
Bike Weight219 kg
Fuel Tank Capacity20 litres
Seat Height820 – 840 mm (Adjustable)
Instrument Display and FunctionsFull-colour 7” TFT instrument pack with My Triumph Connectivity System
Triumph Tiger 900

Triumph Tiger 900 Price

Triumph Tiger 900 की कीमत के बारे में अगर बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स GT और Rally Pro के साथ उपलब्ध कराई गई है इनवेरिएंट्स की एक्स शोरूम शुरुआती कीमतें 13,95,000 से शुरू होकर 15,95,000 तक जाती हैं।

Triumph Tiger 900 Rival

यह एक पहाड़न सुपरबाइक है जिसका मुकाबला डुकाटी डेजर्ट एक्स,डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2 और BMW F850 GS एडवेंचर जैसी सुपरबाइक से होता है।

हमने इस आर्टिकल में ‘Triumph Tiger 900‘ के Price और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे वेबसाइट TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment