Hyundai Creta SUV: भारतीय बाजार में लोगों द्वारा SUV को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है ज्यादातर लोग SUV को ही प्रमुखता देते हैं आज हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta SUV की यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय कार है और जब से यह कार लॉन्च हुई है तब से अब तक यह भारतीय मार्केट में छाई हुई रहती है 2024 की अपडेटेड वजन में यह और भी शानदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में आई है अगर आप भी इस एसयूवी में अपनी रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को कृपया अंत तक अवश्य पढ़िए।
Hyundai Creta SUV Features
Hyundai Creta SUV इस गाड़ी के फीचर्स की अगर हम बात करें तो हुंडई कंपनी द्वारा इस गाड़ी में काफी एडवांस फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं जैसे इस कार में एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसी के साथ नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस्तेमाल किया गया है इसके साथ पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है साथ ही इस कार में आपको वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जाता है और कम्फर्ट के लिए 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट वेंटीलेटेड सील भी दी जाती है।
यह भी पढ़ें – Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
Hyundai Creta SUV Safety Features
Hyundai Creta SUV इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की अगर हम बात करें तो हुंडई कंपनी द्वारा इस गाड़ी में हर सीट के लिए 6 एयरबैग सेफ्टी के लिहाज से दिए गए हैं इस कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 70 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इस कार का मुख्य मुकाबला किया सेल्टो, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से है।
Hyundai Creta Engine
Hyundai Creta SUV इस गाड़ी के इंजन की अगर हम बात करें तो हुंडई कंपनी द्वारा इस गाड़ी में T-GDi टेक्नोलॉजी का 1.5 लीटर-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो एक 1482 सीसी वाला दमदार पेट्रोल इंजन है जिसमें चार सिलेंडर इस्तेमाल किए गए हैं इस कार का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों में बनाया गया है है यह इंजन 5500 rpm पर 157.57bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 1500-3500 rpm पर 253 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है कार क इंजन को 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस कार को फ्रंट व्हील ड्राइव कार बनाया गया है इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है।
Specification | Details |
Displacement | 1482 cc |
Engine Type | 1.5 L petrol Engine |
Max Power | 157.57bhp@5500 rpm |
Max Torque | 253nm@1500-3500rpm |
Max fuel capacity | 50 Litres |
City Mileage | 18.4 kmpl |
Gear Box | 7-Speed |
Features | 10.25 inch Touch Screen infotainment system, 10.25 inch Digital instrument cluster Vehicle connectivity with Fordpass, McPherson strut with coil spring,Microphone, Voice Command, Safe Clutch Start,Crash Unlocking System (Door unlock with Light Flashing), Approach Lights & Homesafe headlamps, Emergency Brake Light Flashing, Ford MyKey, Curtain 6 Airbags, ADAS & More |
Break | Front Disc & Rear Disc |
Suspension Front | McPherson strut with coil spring |
Suspension Rear | Coupled torsion beam axle |
Hyundai Creta SUV Price
Hyundai Creta SUV इस गाड़ी के प्राइस की अगर हम बात करें तो हुंडई कंपनी द्वारा इस गाड़ी की शुरुआती की एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपए रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.15 तक हो सकती है इस गाड़ी का माइलेज भी बड़ा शानदार है हमें एवरेज माइलेज कम से कम 18.4 पर लीटर आराम से मिल जाता है
हमने इस आर्टिकल में ‘Hyundai Creta’ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa Perak bike का बोल्ड लुक देख, KTM के उड़ गए होश, जाने फीचर्स और कीमत
- Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स