Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry शो में आया ट्विस्ट, Love Katariya को बेनकाब करने आये अदनान शेख

Published On:

Follow Us:
Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry शो में आया ट्विस्ट, Love Katariya को बेनकाब करने आये अदनान शेख

Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry: जैसे जैसे बिग बॉस ओटीटी 3 अंतिम चरम पर पहुँच रहा है वैसे वैसे दर्शक इस शो को देखने की तरफ आकर्षित हो रहे हैं यह बाकई आश्चर्य की बात होगी लेकिन इस बार के बिग बॉस शो को सबसे ज्यादा देखा जा रहा हैं और सिर्फ इतना ही नही इस शो में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है अदनान शेख जो कि एक जाने माने टिकटोक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर हैं उन्हें बिग बॉस के घर में Wild Card Entry मिली है जिसने इस खेल को एक नया मोड दे दिया है।

Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry

अदनान शेख को Bigg Boss OTT 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है अनिल कपूर द्वारा उनकी शो के लिए खासियत पूछी गई तो उन्होंने कहा यह सो रियाल पर्सनालिटी रखना के लिए फेमस है तो यहां पर मैं अपने रियल पर्सनालिटी में ही रहूंगा मेरी कोई फेक पर्सनालिटी नहीं रहेगी जैसा मैं हूं वैसा ही मैं घर में भी रहूंगा।

Adnaan Shaikh करेंगें Love Katariya को बेनकाब

अदनान शेख का लव कटारिया से काफी मनमुटाव लगता है इसी कारण जब उनकी बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई तब उन्होंने अनिल कपूर के सामने कहा – लव कटारिया शुरुआत से ही शो में एल्विस यादव की कॉपी करते चले आ रहे थे, बीच में विशाल से उनकी दोस्ती हुई हालांकि दोनों के बीच काफी अच्छा भाईचारा है लेकिन उन्होंने भाई को ही चारा बना दिया।

जब अनिल कपूर ने उनसे पूछा आपकी कटारिया से इतनी दुश्मनी क्यों है तब अदनान उत्तर देते हुए कहते हैं की दुश्मनी मेरी तरफ से नहीं उन लोगों की तरफ से है उनकी टीम की तरफ से है वह लोग कैमरे के सामने बैठकर अपने आप को कूल बताते हैं और रोस्टिंग करते हैं साथ ही कैमरे के पीछे गैंगस्टर बनते हुए नजर आते हैं अब देखते हैं कि सामने से यह कैसे बोलते हैं।

Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry शो में आया ट्विस्ट, Love Katariya को बेनकाब करने आये अदनान शेख
Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry शो में आया ट्विस्ट, Love Katariya को बेनकाब करने आये अदनान शेख

अरमान द्वारा विशाल को थप्पड़ मारने पर Adnaan Shaikh का जबाब

विशाल पांडे को थप्पड़ मारने वाले अरमान मलिक को भी टारगेट बनाते हुए Adnaan Shaikh बोले इस तरह इतने बड़े शो में थप्पड़ मारना लाजमी नहीं था एक तरफ तो आपकी बीवी सभी से कंप्लीमेंट लेना चाहती है कि हम कैसे लग रहे हैं और उसके बाद जब कोई कमेंट कोई कंप्लीमेंट करता है तो आपको बुरा लगता है और सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहे यह भी कहा “अगर तुमको तुम्हारी वाइफ की इतनी परवाह है तो उसे बिग बॉस में क्यों लाए हो”।

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Adnaan Shaikh Bigg Boss OTT 3 Wild Card Entry की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment