Shivani Kumari Net Worth and Biography: शिवानी कुमारी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डांसर और एक यूट्यूब ब्लॉगर है, इन्होंने टिकटोक के बाद बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने शॉट्स वीडियो बनाकर एक विशेष पहचान बनाई है वह अपने शुद्ध देसी अंदाज के कारण काफी ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं अभी हाल ही में उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री पाई है जिसके चलते काफी सारे लोग उनके बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं आज के इस आर्टिकल में हम उनके बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले है तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिये।
Shivani Kumari Biography in Hindi | शिवानी कुमारी बायोग्राफी
शिवानी कुमारी का जन्म 18 सितंबर 2003 में उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के अंतर्गत अरियरी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था, जब शिवानी मात्र डेढ़ साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनके परिवार में उनकी मां और तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है शिवानी का परिवार बहुत ही ज्यादा गरीब था उनके पास ना ही रहने के लिए घर था और ना ही समय पर खाने के लिए भोजन था, पिता की मृत्यु के बाद घर की स्थिति और भी अधिक बिगड़ गई गांव के लोगों द्वारा भी उनके परिवार को ज्यादा मदद प्राप्त नहीं हुई।
Real Name | Shivani Kumari |
Nick Name | Shivani |
Date of Birth | 18 September 2003 |
Birth Place | Aaryari Village, Auraiya District, Uttar Pradesh, India |
Rashi (Zodiac) | Libra |
Religion | Hindu |
Nationality | Indian |
Age (age) | 21 Years |
Caste | Kushwaha |
Initial Qualification (Education) | B.Com |
School | Govt School Aaryari, Auraiya, Uttar Pradesh |
Profession | Social media influencer, Dancer, Vlogger |
Famous for | Dance Videos And Vlogs |
Boyfriend | NA |
Husband | NA |
Marital Status | Single |
Achievements | Bigg Boss OTT 3 Contestant, Silver Play Button |
The language she speaks | Hindi |
Net Worth | 1 Crore (Approx) |
Instagram Follower | 4.1 Million Followers |
Facebook Follower | 1.1 Million Followers |
Youtube Subscribers | 2.3 Million Subscribers |
Who is Shivani Kumari?
शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डांसर और यूट्यूब पर अपने देसी अंदाज में वलॉगिंग के लिए जानी जाती हैं वह एक छोटे से गांव औरैया से तालुकात रखती हैं जहां जो लोग उनकी और उनके परिवार की एक समय मदद करने से कतराते थे वह आज उनकी काफी ज्यादा इज्जत करते हैं वही अपने बच्चों को भी उनके जैसा बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
शिवानी कुमारी टिकटोक बैन होने से पहले टिकटोक पर और अब इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डांस और लिप-सिंग वीडियोज के अलावा ब्लॉगिंग वीडियो पब्लिश करती हैं शिवानी को अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते काफी कम उम्र में अधिक सुप्रसिद्धी मिली है और इसीलिए वह Bigg Boss OTT 3 में अपनी जगह बना पाई है।
Shivani Kumari Family and Relationship
शिवानी कुमारी बचपन से ही अपनी मां और तीन बहनों के साथ बड़ी हुई है उनके परिवार में उनके पिता की मृत्यु शिवानी के डेढ़ साल के होने के बाद ही हो गई थी और उसके बाद उनके घर में शिवानी उनकी मां और तीन बहने रीना, वीना, सुमन ही रह गई है, जिनमें उनकी बड़ी तीन बहनों की शादी हो चुकी है शिवानी अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं। जो अभी कुँवारी हैं।
Shivani Kumari Education – शिक्षा जानकारी
शिवानी कुमारी ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा अपने गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल से पूरी की जब शिवानी 9वीं क्लास में आई तब एडमिशन की फीस भरने के लिए भी उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे हालांकि उनके शिक्षक ने जैसे तैसे उन्हें पेपर देने की अनुमति दे दी लेकिन जब शिवानी दसवीं क्लास में आई तब भी उनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे जिस कारण शिक्षक ने उनसे कहा कि बिना फीस के पेपर नहीं देने देंगे, तब उन्होंने काफी ज्यादा शिक्षक से निवेदन भी किया और यह भी कहा कि वह एक साथ सारे पैसे दे देंगीं लेकिन उनके शिक्षक नहीं माने।
जब वह घर पर आई और अपनी मां को सारी स्थिति बताई तब उनकी मां ने गांव के लोगों से शिवानी के पढ़ने के लिए पैसे की गुहार लगाई लेकिन उनके गांव के लोगों की मानसिकता ठीक नही थी, गांव के वालों का कहना यह था कि “पैसे बिना ब्याज के नहीं दे सकते अगर पैसे लेना है तो ब्याज देना होगा“। उनकी मां ने उनकी फीस भरने के लिए उनके घर में मौजूद गेहूं और मक्का बेच दिया जिससे करीब 7000 रूपये मिले।
तभी शिवानी के दिमाग में मोबाइल लेने का विचार आया और उन्होंने उन पैसों से अपनी पढ़ाई की फीस नहीं भरी बल्कि वह पैसे ले जाकर उन्होंने अपनी बहन को दे दिए और उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को ना बताएं और मुझे इन पैसों के बदले एक अच्छा मोबाइल खरीद दें। फिर शिवानी ने मोबाइल खरीदा, हालाकिं वह स्कूल नही जाती थी लेकिन पेपर देने जाती थी परीक्षा के दिन शिक्षक उनसे कुछ नही कहते थे इसलिए उन्होंने 12th तक धीरे-धीरे पढाई भी पूरी कर ली। वर्तमान में शिवानी B.Com करके ग्रेजुएशन भी कर चुकी हैं।
Shivani Kumari Career – गाँव से Bigg Boss OTT 3 तक का सफ़र
शिवानी कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक पर वीडियो बनाकर की थी, शुरुआत में उन्होंने तीन-चार साल तक टिकटोक पर डांस वीडियो डालते हुए काम किया लेकिन वह सफलता प्राप्त नहीं कर सकी ऊपर से गांव के लोगों द्वारा उन्हें और उनके परिवार वालों को काफी कुछ सुनने को मिला गांव वाले उन्हें नचनिया जैसे शब्द इस्तेमाल करके बुलाते थे।
शिवानी कुमारी को प्रसिद्धी जब मिली जब वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए चप्पल आदि खरीदने अपने घर के पास लगे बाजार में गई और वहां पर उन्होंने मोबाइल में मौजूद सेल्फी कैमरे की मदद से एक वीडियो शूट किया, उस वीडियो में उनके दौरा धोखे से ‘हेलो फ्रेंड’ की जगह “हेलो फ्रेंडा” निकल गया वह वीडियो उनकी इतनी अधिक वायरल हुई की रातों-रात उनकी वीडियो पर 15 मिलियन से अधिक व्यूज हो गए। उसके कुछ दिनों बाद ही टिकटोक बैन हो गया और वह काफी उदास हो गई उनकी मां ने भी उनके लिए रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया ज्यादा पढ़ी लिखी न होने की वजह से उनका रिश्ता भी नहीं हुआ।
उसके बाद उनके घर पर अभिषेक और अंशुल सर पहुंचे और उन्हें यूट्यूब पर वीडियो बनाने की सलाह दी, फिर क्या था उन्होंने शिवानी कुमारी ऑफिशियल के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और वीडियो बनाना शुरू किया उनकी पहली पेमेंट ₹20,000 थी।
पेमेंट आने के बाद उनके घर से उन्हें सपोर्ट मिलना शुरू हो चुका था उनकी मां ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट किया और वीडियो बनाने के लिए भी उत्साहित किया हालांकि टिकटोक पर उनके द्वारा शूट किए गए बाजार वीडियो से वह काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी थी जिसके चलते उन्हें यूट्यूब पर भी जल्द ही सफलता प्राप्त हो गई लोग उन्हें जानने लगे और उन्हें देखना भी पसंद करते थे, उनका देसी अंदाज लोगों को इतना भाया की आज वह गाँव से Bigg Boss OTT 3 तक का सफ़र पूरा कर पाई हैं।
Shivani Kumari Physical Appearance
Height | 5 feet 4 inches |
Weight | 58 kg |
Physical measurements | 34-26-36 |
Skin Tone | Brown |
Hair color | Black |
Eye color | Black |
Shivani Kumari income & Assest
शिवानी कुमारी के इनकम की बात करें तो वह इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर हमेशा एक्टिव रहती हैं इन सोशल मीडिया प्लातेफ़ोर्मों से विज्ञापन की कमाई के आलावा वह ब्रांड डील्स के जरिये भी पैसा कमाती हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके महीने की कमाई 5 से 10 लाख रूपये के आस पास है वहीं शिवानी कुमारी की कुल संपत्ति 1 करोड़ के लगभग है।
Shivani Kumari Instagram income
शिवानी कुमारी इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के माध्यम से भी काफी अच्छी कमाई करती हैं वे इन्स्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहाँ वह डांस वीडियोस और लिप-सिंग वीडियोस बनाकर शेयर करती हैं। आज के समय में शिवानी के इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन से ज्यादा Followers हैं।
अगर Shivani Kumari Instagram income की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का शिवानी करीब 1 से 2 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
Shivani Kumari Youtube income
अगर शिवानी कुमारी की अगर यूट्यूब इनकम की बात की जाए तो शिवानी के यूट्यूब चैनल पर लगभग 2.3 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है वह अपने यूट्यूब चैनल पर Vlogs Videos बनाती हैं जिसमें वह अपने गाँव और रोजाना की लाइफ को शेयर करती हैं।
शिवानी कुमारी यूट्यूब इनकम लगभग हर महीने 3 से 4 लाख रुपए होती है अगर वह किसी ब्रांड डील प्रमोशन या फिर स्पॉन्सरशिप लेती हैं तो उसके लिए लगभग 1 से 2.5 लाख रुपए चार्ज किया करती हैं।
Shivani Kumari Facebook income
Shivani Kumari ने फेसबुक प्लेटफार्म को भी कमाई का जरिया बनाया हुआ है वे फेसबुक पर भी इन्स्टाग्राम की तरह एक्टिव रहतीहैं, जहाँ Shivani Dance Reels और लिप-सिंग विडियोस शेयर करती हैं। आज के समय में Shivani के फेसबुक पर 1.1 मिलियन से ज्यादा Followers हैं।
अगर Shivani Kumari Facebook income की बात करें तो मीडिया न्यूज़ के अनुसार फेसबुक ऐडस (Ads) के अलावा बोनस भी फेसबुक से मिलता है इसके साथ ही एक ब्रांड डील करने का शिवानी करीब 80 हज़ार से 2 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
Shivani Kumari Net Worth and Biography
अगर शिवानी कुमारी की Income Sources की बात की जाए तो उन्हें यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ब्रांड डील से काफी मोटी कमाई होती है अगर शिवानी कुमारी के एक महीने की कमाई के बारे में बात करें तो वह हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए कमाती हैं। वही Shivani Kumari Net Worth लगभग 1 करोड़ रुपए है।
Shivani Kumari Net Worth | 1 Crore |
Shivani Kumari Monthly Income | 5-10 Lakh |
Shivani Kumari Favourite Things – पसंदीदा चीजें
Favorite Actor | Prince Narula |
Favorite Actress | Jacqueline Fernandez |
Favorite Singer | Sonu Nigam |
Favorite Destination | Manali |
Favorite Color | Red |
Favorite Food | Pizza |
Favorite Game | Cricket |
Favorite Player | Suresh Raina |
Income Sources | Music Videos, YouTube ads, Brand Promotions |
Shivani Kumari Social Media Accounts
Social Media Platform | Account Name & Link |
Shivani Kumari Instagram | @shivani__kumari321 |
Shivani Kumari Youtube | @ShivaniKumariOfficial |
Shivani Kumari Facebook | @Shivani kumari Official |
Shivani Kumari Achievements
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर पहचान।
- अपनी सोशल मीडिया प्राप्त कमाई से नई कार और घर बनाया है।
- यूट्यूब का सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है।
- Bigg Boss OTT 3 contestant बनी हैं।
Shivani Kumari Cars Collection
Shivani Kumari के पास cars की बात करें तो शिवानी के पास उनकी कमाई से खरीदी गई Tata Nexon कार है।
Shivani Kumari Boyfriend
शिवानी कुमारी की फेमस होने के बाद यह भी जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं कि उनका बॉयफ्रेंड है या फिर नहीं, तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि शिवानी कुमारी का फिलहाल कोई बॉयफ्रेंड नहीं है वह अपनी लाइफ में सिंगल है और करियर के राह की ओर अग्रसर है।
Shivani Kumari Age
शिवानी कुमारी का जन्म साल 2003 में हुआ था वर्तमान में उनकी उम्र 21 साल है और इस कम उम्र में ही उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
क्या शिवानी कुमारी की शादी हो हुई है?
नहीं, शिवानी कुमारी की अभी तक शादी नहीं हुई है वह सिंगल हैं।
शिवानी कुमारी कौन हैं?
शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डांसर और यूट्यूबर हैं।
क्या शिवानी कुमारी Bigg Boss OTT 3 में गई हैं?
जी हाँ, Jiocinema पर प्रसारित Bigg Boss OTT 3 में प्रतियोगी के रूप में शिवानी कुमारी भी शामिल हैं।
शिवानी कुमारी की कुल संपत्ति कितनी है?
शिवानी कुमारी की कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपए है।
शिवानी कुमारी की कास्ट (Caste) क्या है?
शिवानी कुमारी की कास्ट (Caste) “कुशवाह” है।
Shivani Kumari का Hometown कहाँ है?
Shivani Kumari का Hometown उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के अंतर्गत आने वाले अरियरी गांव में है।
शिवानी कुमारी की सैलरी कितनी हैं?
शिवानी कुमारी सोशल मीडिया से ही पैसा कमाती हैं यही उनकी सैलरी है जो कि हर महीने आती है शिवानी कुमारी की सैलरी (Salary) 5 लाख से 10 लाख रूपये है।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Shivani Kumari Net Worth and Biography और बाकी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Adnaan Shaikh Biography: Big Boss OTT 3 Wild Card, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Vishal Pandey Biography: Big Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Armaan Malik Youtuber Net Worth and Biography: Bigg Boss OTT 3, Wikipedia, Age, Family, Wife, Income 2024, जानें पूरी डिटेल्स
- Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Sana Makbul Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Boyfriend, Husband, Salary, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Gungun Gupta: Age, Income, Height, Career, Family, Boyfriend, Biography, Net Worth 2024, Love Life & More
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय