Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स

Published On:

Follow Us:
Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स

Lovekesh Kataria Biography: लवकेश कटारिया एक सफल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है वह अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉक वीडियो अपलोड करते हैं वह करप्ट यूट्यूब के नाम से यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं जिस पर वह ब्लॉक वीडियोज अपलोड करते हैं इन दोनों लव कटारिया काफी ज्यादा सुर्खियों मे सुर्खियों में हैइसका कारण यह है कि वह हाल ही में शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट के तौर पर चुने गए हैं और इस समय बिग बॉस के घर में है।

लव कटारिया इस वजह से भी काफी ज्यादा फेमस है क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विस यादव उनके खास मित्र हैं आप में से कई सारे लोग लव कटारिया के बारे में अधिक जानकारी लेने की इच्छा रखते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में लव कटारिया से संबंधित सारी जानकारी हम आपको देने वाले हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

Lovekesh Kataria Biography In Hindi | लवकेश कटारिया बायोग्राफी

लव कटारिया का जन्म 28 सितंबर 1998 को हरियाणा राज्य के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम इंद्रजीत कटारिया है और माता रश्मि कटारिया है इसके अलावा उनका एक भाई लवमीत कटारिया और एक बहन भी है। लव कटारिया के माता-पिता उन्हें हमेशा रचनात्मक क्षेत्र में कार्यरत होने के लिए प्रेरित करते हैं वह एक भारतीय मूल के यूट्यूबर पर हैं जो कॉमेडी और भावनात्मक वीडियोज को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।

Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
Real NameLovekesh Kataria
Nick Name Love Kataria, Corrupt Tuber
Date of Birth28 September 1998
Birth PlaceGurugram, Haryana, India
HomeTownGurugram, Haryana, India
Rashi (Zodiac)Libra
ReligionHindu
NationalityIndian
Age (age)26 Years (As Of 2024)
Height5 Feet 9 inch
Eye ColourDark Brown
Hair ColourBlack
Initial Qualification (Education)Graduate
CollegeHansraj College, University of Delhi
Profession YouTuber, Social Media Influencer
Famous forVlog Video’s & Elvish yadav Friend
GirlfriendAashna Chand
Best FriendElvish Yadav
Marital StatusUnmarried
AchievementsBigg Boss OTT 3 Contestant, Rising popularity as a social media influencer and Vlogger
Business VenturesElgru (Investment App), System Clothing (Start Unfolded, Swiftness by Asana)
Net WorthRs 1-2 crores (approximately $121,000 to $242,000)
Youtube Subscriber9 lakh Subscribers
Instagram Follower18 lakh Followers
Facebook Follower11K Followers
Lovekesh Kataria Biography In Hindi

Lovekesh Kataria Family

लव कटारिया की फैमिली के बारे में अगर बात करें तो जानकारी के मुताबिक उनके घर में पांच सदस्य हैं जिसमें वह लव कटारिया (स्वयं) और उनकी माता रश्मि कटारिया पिता इंद्रजीत कटारिया भाई लव मीत कटारिया और एक छोटी बहन भी है।

SelfLovekesh Kataria
MotherRashmi Kataria
FatherIndrajit Kataria
BrotherLovemit Kataria
SisterN/A
Lovekesh Kataria Biography

लव कटारिया ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा गुड़गांव से पूरी की, उसके बाद वह दिल्ली आ गए और वहां पर हंसराज कॉलेज से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की। इस समय वह यूट्यूब पर हर दिन ब्लॉक वीडियो अपलोड किया करते हैं और उससे उनकी कमाई भी अच्छी होती है।

Who is Lovekesh Kataria?

लवकेश कटारिया एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जो अपने दैनिक जीवन से संबंधित वीडियो बनाकर ब्लॉगिंग करते हैं उनके यूट्यूब चैनल पर काफी बढ़िया फैन फॉलोइंग है इसके कारण उनके वीडियो पर भी काफी अधिक संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।

Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स

Lovekesh Kataria Career

लव कटारिया ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब पर फ्रैंक वीडियो बनाकर की थी। उसके बाद वह दैनिक जीवन के ब्लॉक बनाने लगे उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों में सब्सक्राइबर और फॉलोअर हैं। फिलहाल इन दोनों वह बिग बॉस OTT 3 में दिखाई दे रहे हैं।

Lovekesh Kataria Bigg Boss OTT 3

Jiocinema पर 21 जून 2024 से रियलिटी शो Bigg Boss OTT 3 प्रसारित हो रहा है जो कुल सात हफ्तों यानि 35 दिनों तक चलेगा। इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स को इनवाइट किया गया था इन कंटेस्टेंट्स में लव कटारिया भी शामिल थे। वर्तमान में फिलहाल बिग बॉस के घर में 12 कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं बाकी चार कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया है।

लोगों द्वारा ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि लवकेश कटारिया को बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के दोस्त होने के की वजह से बिग बॉस में एंट्री मिली हैं और वह उनकी ही दम पर बिग बॉस ओट 3 जीतना चाहते हैं एल्विस यादव की तरफ से सपोर्ट करने वाले लोगों को ‘एल्विस आर्मी’ के नाम से संबोधित किया जा रहा है।

जैसा कि आप सभी को मालूम है Bigg Boss OTT 3 को अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले Weekend ka Vaar में ही लवकेश कटारिया को खड़े करके एल्विस आर्मी के ऊपर सवाल उठाए थे और उनसे यह भी कहलवाया था कि वह उन्हें बिना किसी वजह के सपोर्ट ना करें उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर ही जज करें।

Lovekesh Kataria and Elvish Yadav Friendship

लव कटारिया बिग बॉस ओटीटी 3 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर चुने गए हैं वह पिछले सीजन बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के बेस्ट फ्रेंड हैं और यही वजह है कि वह लोगों के शक के दायरे में बने रहते हैं, लोगों का ऐसा मानना है कि एल्विस यादव (Elvish Yadav) अपने फ्रेंड को बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीताने के प्रयास में लगे हुए हैं हालांकि लवकेश कटारिया हमेशा इस बारे में यही कहते नजर आते हैं कि वह हमारे बड़े भाई लोग हैं जो हमें सपोर्ट करते हैं।

Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स

Lovekesh Kataria and Vishal Pandey Friendship पर मची सनसनी

बिग बॉस ओटीटी 3 में पहुंचने के बाद लवकेश कटारिया की दोस्ती विशाल पांडे से हुई, जो कि एक यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। बिग बॉस के घर में यूं तो तमाशा होता ही रहता है लेकिन पिछले दिनों हुए हंगामे ने विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की दोस्ती पर काफी सवाल उठाए। जिसमें विशाल पांडे बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Arman Malik) की दूसरी बीवी कृतिका मलिक पर कमेंट पास करते हुए कहते हैं कि ‘कृतिका भाभी मुझे अच्छी लगती है’।

हालांकि यह बात उन्होंने लवकेश कटारिया के कान में कही थी, लेकिन पायल मलिक जो बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट थी और दूसरे एलिमिनेशन में बेघर की जा चुकी हैं उनके द्वारा बिग बॉस के सेट पर आकर विशाल पांडे द्वारा कान में कही गई बात को खुरेदा गया और उनके कैरेक्टर पर भी उंगली उठाई गई।

हालांकि विशाल पांडे हर बार यही कहते नजर आए कि उनके कहने का नजरिया गलत नहीं था और लवकेश कटारिया ने भी उनके इस नजरिए को सही बताया उनके मुताबिक भी उनके कहने का नजरिया गलत नहीं था लेकिन उन्होंने इस बात पर भी हामी भरी की विशाल पांडे ने उनसे इस बारे में कान में बात कही थी जिसके बाद तो लवकेश कटारिया द्वारा अपने दोस्त से बेईमानी करने की बात सोशल मीडिया पर फैल गई। यह मामला यहीं तक नहीं थमा उसके बाद अरमान मलिक द्वारा विशाल पांडे के ऊपर हाथ भी उठाया गया।

Bigg Boss OTT 3 में Lovekesh Kataria दूसरी बार बने बाहर वाले

Bigg Boss OTT 3 में कुल कंटेस्टेंट में से किसी एक को बिग बॉस द्वारा बाहर वाला बनाया जाता है उस बाहर वाले को विशेष अधिकार मिलते हैं वह बाहरी दुनिया से कनेक्ट हो पाता है इसके अलावा नॉमिनेशंस के समय बाहर वाला नॉमिनेशन से कंटेस्टेंट को बचा सकता है इसके विपरीत किसी भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर सकता है हालांकि एलिमिनेशन का अधिकार जनता के पास होता है फिलहाल विशाल द्वारा लवकेश कटारिया के बाहर की बात पता चलने पर बिग बॉस द्वारा लव कटारिया को घर से बेघर करने का फैसला लिया गया।

हालांकि बिग बॉस द्वारा यह भी पूछा गया कि आप लोगों में से जो लव कटारिया को बचाना चाहते हैं वह अपना हाथ उठाएं, जिसमें Sana Makbul, Shivani Kumari और Vishal Pandey द्वारा हाथ उठाया गया।

इसके बाद लवकेश को गार्डन एरिया में बने एक खम्भे से बंधे रहने की सजा भी मिली उन्हें तब तक उस खम्भे से बंधे रहना था जब तक कि उन्हें घर में रहने देने का फैसला जनता द्वारा नहीं आ जाता। उसके एक दिन बाद ही बिग बॉस द्वारा दूसरा घर वाला बना दिया गया हालांकि यह बात अलग है कि लवकेश ही दूसरी बार बाहर वाले चुने गए।

Lovekesh Kataria Income & Assest

लवकेश कटारिया की इनकम के बारे में अगर बात करें तुलभ कैसे कटारिया की कमाई का मुख्य जरिया उनका यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल है जिसके जरिए वह लाखों रुपए की कमाई करते हैं इसके अलावा ब्रांड डील्स करके भी वह हजारों रुपए कमा लेते हैं लवकेश कटारिया के 1 महीने की कमाई लगभग 15 से 20 लाख रुपए है वहीं एक दिन में वह लगभग 50 से 60 हजार रुपए कमाते हैं।

Lovekesh Kataria Net Worth

लव किस कटारिया एक फेमस यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है यूट्यूब पर भाई यूट्यूब पर वीडियो और इंस्टाग्राम पर रेल दल के पैसे कमाते हैं इसके अलावा वह यूट्यूब ब्रांड और दूसरी एक्टिविटीज करके भी काफी अच्छी मोटी कमाई कर लेते हैं लवकेश कटारिया की कुल संपत्ति की अगर बात करें तो, लवकेश कटारिया की कुल संपत्ति 1 से 2 करोड़ रुपए है।

Lovekesh Kataria Net WorthRs 1-2 crores (approximately $121,000 to $242,000)
Lovekesh Kataria Daily IncomeINR 50,000 to 66,667 (approximately $600 to $800)
Lovekesh Kataria Monthly IncomeINR 15 to 20 lakhs (approximately $18,000 – $24,000)
Income SourceYoutube, Brand promotions, Albums
Lovekesh Kataria Biography

Lovekesh Kataria Girlfriend and Relationship

लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप के बारे में अधिकतर लोग जानना चाहते हैं तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें Lovekesh Kataria, जो कि एक करप्ट यूट्यूबर के नाम से फेमस हैं उनकी गर्लफ्रेंड का नाम आशना चंद (Aashna Chand) हैं। आशना चांद भी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक बिजनेसवोमेन हैं। वह लव कटारिया के साथ अक्सर देखी जाती हैं वहीं लवकेश कटारिया के वीडियो पर भी वह प्रतिक्रिया करती नजर आती हैं, इसके अलावा वह THRIFTINESS नाम से एक ऑपरेशन ब्रांड संचालित करती हैं और सोशल मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव रहती हैं। उनके इस रिलेशनशिप का लव कटारिया और आशना चंद के रिलेशन की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है।

Girlfriend’s NameAashna Chand
Girlfriend’s Instagram@chand_ashna
Lovekesh Kataria Biography
Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स
Lovekesh Kataria Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Girlfriend, Wife, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स

Lovekesh Kataria Wife

Lovekesh Kataria की फिलहाल अभी शादी नहीं हुई है वह कुंवारे है, हालांकि उनकी और उनके गर्लफ्रेंड आशना चंद की डेटिंग की खबरें अक्सर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

Lovekesh Kataria Physical Appearance

Height5 Feet 9 inch
Weight70 Kg
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Skin ColourFair
Lovekesh Kataria Biography

Lovekesh Kataria Age

लवकेश कटारिया का जन्म साल 1998 में हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 26 वर्ष है।

Lovekesh Kataria Car Collection & Bikes

Attribute Details 
Bikes Royal Enfield Bullet 
Cars Mahindra Thar SUV 
Lovekesh Kataria Biography

Lovekesh Kataria Social Media Accounts

Lovekesh Kataria Instagramcorrupt_tuber
Lovekesh Kataria Youtube_Channel 1Corrupt Tuber
Lovekesh Kataria Youtube_Channel 2Love Kataria
Lovekesh Kataria FacebookLovekesh katariya 
Lovekesh Kataria Biography

Lovekesh Kataria ka gaon kon sa hai

लवकेश कटारिया हरियाणा के ‘गुरुग्राम’ के रहने वाले हैं।

Lovekesh Kataria – FAQ’s

लवकेश कटारिया कौन हैं?

लवकेश कटारिया एक सफल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

लवकेश कटारिया की उम्र कितनी है?

लवकेश कटारिया का जन्म साल 1998 में हुआ था, वर्तमान में उनकी उम्र 26 वर्ष है।

लवकेश कटारिया की कुल संपत्ति कितनी है?

लवकेश कटारिया की कुल संपत्ति 1 से 2 करोड़ रुपए है।

लवकेश कटारिया की जाति क्या है?

लवकेश कटारिया की जाति (Caste) ‘जाट’ है।

लवकेश कटारिया बिग बॉस में है?

जी हाँ, लवकेश कटारिया इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं वह बिग बॉस ओटीटी 3 में एक प्रतियोगी हैं।

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Lovekesh Kataria Biography and Net Worth सहित बाकी जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment