Triumph Speed 400 Bike को घर ले आइये अब मात्र 26 हज़ार में, 398.15 cc का इंजन और Stylish लुक के साथ

Published On:

Follow Us:
Triumph Speed 400 Bike को घर ले आइये अब मात्र 26 हज़ार में, 398.15 cc का इंजन और Stylish लुक के साथ

Triumph Speed 400 Bike 2024 : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक जबरदस्त क्रूजर बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ आक्रामक लुक वाली शानदार बाइक ट्रंप स्पीड 400 बाइक 2024 के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वही यह मोटरसाइकिल आधुनिक फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ आती है।

Triumph Speed 400 Bike फीचर्स

Triumph Speed 400 Bike मैं मिलने वाले आधुनिक फीचर्स के बारे में अगर बात की जाए तो इस मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस,एनालॉग स्पीडोमीटर,एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल,एलईडी हेड लाइट,टेल लाइट,टर्न लाइट,पास लाइट,ब्रेक लाइट और एक्स रिंग चेन,फ्रंट और रियर दोनो साइड डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के अलावा और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स की सुविधा दी गई है।

engine398.15 cc, Single Cylinder, Liquid Cooled
Power40 PS @ 8000 rpm
Torque37.5 Nm @ 6500 rpm
Acceleration (0 to 60 kmph)2.8 seconds
Fuel Tank Capacity13 litres
Mileage25 to 30 kmpl
Triumph Speed 400 Bike

Triumph Speed 400 Bike इंजन पॉवर

Triumph Speed 400 Bike मैं इस्तेमाल मैं इस्तेमाल किए गए इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में 389.15 सीसी का लिक्विड कॉल फॉर वॉल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 40 PS की अधिकतम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Triumph Speed 400 Bike को घर ले आइये अब मात्र 26 हज़ार में, 398.15 cc का इंजन और Stylish लुक के साथ
Triumph Speed 400 Bike को घर ले आइये अब मात्र 26 हज़ार में, 398.15 cc का इंजन और Stylish लुक के साथ

Triumph Speed 400 Bike माइलेज

Triumph Speed 400 Bike से मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है जिसके साथ यह बाइक 30 किलोमीटर पर लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

Triumph Speed 400 Bike कीमत

Triumph Speed 400 Bike की कीमत के बारे में अगर बात करें तो इस मोटरसाइकिल की भारतीय एक्स शोरूम कीमत 2.24 लाख रुपए तय की गई है वहीं अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए नगद राशि नहीं है तो आपको फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है आप इस बाइक को खरीदने के लिए 26,000 रुपए के डाउन पेमेंट को जमा करके भी इस बाइक को घर ले जा सकते हैं दरसल ₹26000 की डाउन पेमेंट के बाद 36 महीने के लिए 6% ब्याज दर के साथ हर महीने आपको 7,235 रुपए की EMI जमा करनी होगी।

हमने इस आर्टिकल में Triumph Speed 400 Bike के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment