Ola Roadster Pro: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों का जमाना हो और ओला शांत बैठ जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता, नमस्कार दोस्तों आज हम आपको OLA की नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे उन्होंने भारतीय बाजार में पेश किया है इस बाइक का नाम ‘ओला रोस्टर प्रो ‘रखा गया है हालांकि बाइक लॉन्च हो चुकी है लेकिन इसकी कीमत को लेकर लोगों के मन में अभी भी सवाल बने हुए हैं अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार कर रहे थे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के बारे में सारी डिटेल विस्तार से देने वाले हैं।
Ola Roadster Pro Features
ओला रोस्टर प्रो के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 10 इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है वहीं इस बाइक में चार राइडिंग मोड हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड के साथ साथ दो अन्य नार्मल मोड्स भी उपलब्ध होंगे। इनके अलावा इस बाइक में थ्री स्टेप ट्रेक्शन कंट्रोल, एंटी व्हीली, जिओफेंसिंग और ADAS फीचर भी मौजूद होगा।
Ola Roadster Pro Battery Pack
Ola Roadster Pro में बैटरी पैक की बात करें तो इस बाइक में कई वेरिएंट आपको देखने को मिलेंगे जिनमें अलग-अलग बैट्री पैक मौजूद होंगें इसके शुरुआती वेरिएंट OLA Roadster X में 2.5Kwh बैट्री पैक का उपयोग किया गया है जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 74,999 रूपये के आसपास होगी वहीं यह बाइक 2.8 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की बेहतरीन रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी, इसके अलावा OLA Electric BIke के इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 Kmph रहने वाली है साथ ही कंपनी द्वारा ऐसा दावा किया गया है कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर की रेंज आराम से तय की जा सकेगी।
Ola Roadster Pro Motor
OLA इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी और मोटर सबसे ज्यादा जरुरी कंपोनेंट होते हैं जहां किसी वाहन में एक अच्छी बैटरी मिलती है तो वही मोटर में कॉस्ट कटिंग की जाती है और अगर मोटर अच्छी मिलती है तो बैटरी में कॉस्ट कटिंग होना लाजमी है इस ओला की इस नई बाइक में दोनों ही चीज काफी अच्छे से बैलेंस की गई है इसलिए आपको मोटर और बैटरी के बारे में ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है।
Ola Roadster Pro में 52KW की इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की गई है जो कि 105Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है वही कंपनी ने इस बाइक में 16KWh की दमदार बैटरी इस्तेमाल की है जो 1.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्स पावर पकड़ने में सक्षम होगी वही इस बाइक की टॉप स्पीड 194 Kmph होने वाली है। इसके अलावा ये बाइक 576 km की रेंज देने की काबिलियत रखती है।
Ola Roadster Pro Launch Date
ओला की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचा दी है जब उसको ओला की तरफ से भारत में रोस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी गई है जिसके दो वेरिएंट ओला रोस्टर प्रो 8KWh और ओला रोस्टर प्रो 16KWh उपलब्ध होंगें बाइक की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो गई है वहीं इसकी डिलीवरी 2026 की चौथी तिमाही में होने की उम्मीद है।
Ola Roadster Pro Price
ओला रोस्टर प्रो भारत की मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक में से एक होने वाली है इस बाइक का शुरुआती वेरिएंट 74,000 की कीमत पर लांच हुआ है।
हमने इस आर्टिकल में Ola Roadster Pro के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
इन्हें भी पढ़ें
- Ola Electric Bike स्वतंत्रता दिवस पर होगी लॉन्च, Ola की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक, धांसू लुक और शानदार फीचर्स से होगी लैस
- MG Windsor EV के इंटीरियर को देख लज्जरी गाड़ियों की निकलेगी अकड़, जानें फीचर्स और कीमत
- कातिल हसीना New Toyota Raize SUV ने लॉन्च होते ही मार्केट में बिखेरा अपने फीचर्स का जलवा, जानें कीमत
- Royal Enfield Himalayan 650 का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन आने वाली है बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
- 2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक