Triumph Thruxton 400 2024 : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं साल 2024 लॉन्च होने जा एक धाकड़ दमदार बाइक की जो बहुत ही जबरदस्त जिंदा दिल लोगों के लिए बनाई गई है भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक से एक दमदार बाइक लॉन्च होने की तैयारी में लगी हुई है जिनमें से Triumph Thruxton 400 भी एक बाइक है इस बाइक में कंपनी द्वारा एक बहुत ही दमदार400 सीसी का इंजन प्रयोग में लाया गया है यह बाइक भारत में नवंबर 2024 तक लॉन्च हो सकती है।
अगर आप भी एक ऐसी बाइक लेना चाहते हैंजो काफी जिंदा दिलकाफी जबरदस्तलगे और जिसे देखकर आपकी शानों शौकत में चार चांद लग जाएतो यह भाई आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता हैअगर आप इस बाइक में अपनी रुचि रखते हैंतो हमारे इस आर्टिकल को कृपया अंत तक अवश्य पढ़िए।
Triumph Thruxton 400 2024 फीचर्स
Triumph Thruxton 400 2024इस बाइक की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी व दमदार बनाई जा सकती है फ्रंट फेयरिंग और क्लिप ऑन बार को हेडलाइट के चारों ओर उपयोग किया जा सकता है यह नई डिजाइन Triumph की पहले से मौजूद बाइक SPEED RRR से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती हो सकती है इस बाइक में ऊपर की ओर खींचा हुआ एग्जास्ट और साइड-स्लंग नजर आ सकता है तथा बाइक में फ्यूल टैंक को भी काफी आगे तक बढ़ाया जा सकता है जैसा कि SPEED 400 में दिखाई देता है।
उम्मीद करते हैं कि Triumph Thruxton 400 का डिजाइन पहले से मौजूद Triumph की बाइक से काफी ज्यादा हटकर हो इस बाइक का कलर भी अलग हो सकता है बाइक में SPEED 400 के काफी ज्यादा कॉम्पोनेंट्स लिए जा सकते हैं जैसे कि सस्पेंशन ब्रेक टायर और डैश।
Triumph Thruxton 400 2024 इंजन
Triumph Thruxton 400 2024 : इस बाइक में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Triumph कंपनी ने इस बाइक में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन इस्तेमाल किया है यह इंजन 8000rpm पर 40hp की ज़बरदस्त पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का शानदार पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Triumph Thruxton 400 2024 price
Triumph Thruxton 400 2024 : इस बाइक की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Triumph कंपनी इस बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये के करीब रख सकती है।
हमने इस आर्टिकल में Triumph Thruxton 400 2024 के सभी फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More –
- Jawa 42 Bobber 2024 के खौफ से Royal Enfield की उड़ी नींदें, जानिए डिटेल्स
- गरीबों के बजट में लांच होगी Maruti Suzuki Hustler, मारुति की Mini Thar, जाने फीचर्स और डिज़ाइन
- Ola Roadster Pro के नाम से लॉन्च हुई नई Ola Electric Bike, कीमत मात्र 75 हज़ार
- Ola Electric Bike स्वतंत्रता दिवस पर होगी लॉन्च, Ola की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक, धांसू लुक और शानदार फीचर्स से होगी लैस
- MG Windsor EV के इंटीरियर को देख लज्जरी गाड़ियों की निकलेगी अकड़, जानें फीचर्स और कीमत
- 2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक