Bajaj Pulsar RS-200: भारत में कुछ बाइक ऐसी है जिन्होंने अपना दबदबा हमेशा बनाए रखा है आज हम ऐसे ही बाइक की बात कर रहे हैं जिसका नाम है Bajaj Pulsar RS200 यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जो युवाओं द्वारा बहुत पसंद की जाती है अगर आप भी एक अच्छी सी स्पोर्ट्स बाइक जो आपके बजट में आ जाए की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है यह पावरफुल बाइक अपनी स्पीड और स्टाइल के लिए बहुत चर्चित रहती है अगर आप भी इस बाइक में रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Bajaj Pulsar RS-200 Engine
Bajaj Pulsar RS-200 इस बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल सार्क 4 वाल्व, 200 सीसी BS6-2.0, DTS-i फ्यूल इंजेक्टर वाला दमदार 1-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह इंजन 9750 rpm पर 24.5 Ps का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 8000 rpm पर 18.7 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। इस बाइक द्वारा 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज हमें मिलता है।
यह भी पढ़ें – Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
Bajaj Pulsar RS-200 Features
Bajaj Pulsar RS-200 इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो ब्रेकिंग सिस्टम को और भी ज्यादा ताकतवर बनाता है इस बाइक में एलईडी टेल लाइट दी गई है साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, और डिजिटल ट्रिप मीटर, गाड़ी की मेन एलसीडी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं।
Bajaj Pulsar RS-200 Specification
Specification | Details |
Displacement | 199.5 cc |
Engine Type | Fuel Injection System, Triple Spark 4 Valve 200cc BSVI DTS-i FI Engine, Liquid Cooled |
Max Power | 24.5 PS@9750rpm |
Max Torque | 18.7Nm@8000rpm |
Fuel Capacity | 13 Litres |
Mileage | 35 kmpl |
Gear Box | 6-Speed |
Features | Speedometer,Tripmeter, Odometer, Split Seat Type, Digital Fuel Gauge, Projector Headlights, LED Turn Signal Lamp, Low Oil Indicator, Low Fuel Indicator |
Break | Front Disc & Rear Disc |
Suspension Front | Telescopic with anti-friction bush |
Suspension Rear | Nitrox mono shock absorber with Canister |
Bajaj Pulsar RS-200 Mileage
Bajaj Pulsar RS-200 इस बाइक से मिलने वाले माइलेज की अगर बात करें तो बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर पर लीटर होने का दावा किया जाता है पर यह बात आप पर निर्भर करती है कि आप अपनी बाइक को कैसे चलाते हैं सिटी और हाईवे पर और स्पीड कम या ज्यादा होने पर यह माइलेज कम या ज्यादा मिल सकता है स्पीड ज्यादा होना बार-बार गियर शिफ्ट करना और बार-बार क्लच का उपयोग करना यह हमारी गाड़ी का माइलेज कम कर देता है गाड़ी को हमेशा एक ही स्पीड पर चलाने की कोशिश करनी चाहिए। 40 से 60 की स्पीड हमें सबसे अच्छा माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj Pulsar RS-200 Price
Bajaj Pulsar RS-200 इस बाइक से मिलने वाले माइलेज की अगर बात करें तो बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 1.4 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.73 लाख रुपए तक है। अधिक जानकारी आप बजाज के शोरूम पर जाकर ले सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में ‘Bajaj Pulsar RS-200‘ के सभी फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa Perak bike का बोल्ड लुक देख, KTM के उड़ गए होश, जाने फीचर्स और कीमत
- Kia Carnival 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स
- Nissan X Trail का नाम होगा अब सबकी ज़ुबान पर, यह SUV उतारेगी Fortuner का घमंड, जानिए लांच, कीमत और फीचर्स डिटेल्स
- Triumph Tiger 900 बाइक के आगे Royal Enfield के भी छूट जाते हैं पसीनें, जानें फीचर, इंजन और कीमत डिटेल्स
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स