Durlabh Kashyap Biography: दोस्तों आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही छोटी उम्र में गैंगस्टर बने और सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर थे जी हाँ हम बात करे हैं उज्जैन के रहने वाले दुर्लभ कश्यप की जिन्होंने जुर्म का रास्ता इश्तिहार किया और कई अपराध किए वह जब सिर्फ 16 वर्ष के थे तब से ही उन्होंने अपराधिक गतिविधियों करना शुरू कर दी थी वह चंद दिनों में कई अपराधों में शामिल हो गए थे लेकिन उन्होंने इस रस्ते का अंत नहीं जाना था और इसी एक गैंगस्टर बनने के फैसले के कारण अपनी जान गवा बैठे।
Durlabh Kashyap Biography
दुर्लभ कश्यप का जन्म 8 नवम्बर 2000 को उज्जैन, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था इनके पिता का नाम मनोज कश्यप और माता का नाम पद्मा कश्यप था इनके माता-पिता दोनों ही पेशे से एक स्कूल टीचर हैं आगे इनके बारे में सारी जानकारी शेयर की गई है इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Name | Durlabh Kashyap |
Surname | Kohinoor |
Famous For | History Sheeter Criminal, dressing Style |
Date Of Birth | 8 November 2000 |
Birth Place | Ujjain, Madhya Pradesh, India |
Age | 20 years (2020 at the time of death) |
Hometown | Ujjain, Madhya Pradesh, India |
Citizenship | Indian |
Religion | hindu |
Caste of rare kashyap | Brahmin |
Father | Manoj Kashyap |
Mother | Padma |
Durlabh Kashyap Death Date | 06 September 2020 at 2 AM |
Durlabh Kashyap Kon Hai? (Who is Durlabh Kashyap?)
दुर्लभ कश्यप उन्ज्जैन का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर और डॉन था जिसने 16 वर्ष की उम्र में ही अपराध का रास्ता चुना था और लोगो को जान से मारने की धमकी देना, हफ्ता वसूली, लूटपाट जैसे संगीन जुर्म को करता था अपराधिक कामो को करता था वह ऑनलाइन ये सारे काम करता था जिसमें वह Facebook और Whatsapp का सहारा लेता था इन प्लेटफार्म के जरिये वह लोगो को जान से मारने की सुपारी लेना, हफ्ता वसूलना जैसे अपराधों को अंजाम देता था जो मात्र 20 वर्ष की उम्र में आपसी रजिश के चलते मुटभेड़ में मारा गया।
Durlabh Kashyap Family
दुर्लभ कश्यप के घर में उनके माता-पिता और वह स्वयं थे वह अपने पिता का नाम मनोज कश्यप और माता पद्मा के इकलौते पुत्र थे। इनके माता और पिता दोनों ही स्कूल शिक्षक हैं उनकी इच्छा थी की दुर्लभ उच्च शिक्षा प्राप्त करें और सम्मानीय पेशे में जाए लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था जिसने उन्हें हिंसा और अपराध की दुनिया में दाखिल कर दिया हालाँकि इससे ज्यादा इनके परिवार के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है।
Durlabh Kashyap Story
दोस्तों, आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा कि आखिर जब बचपन से दुर्लभ एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहा था तो फिर वह अपराध की दुनिया में कैसे चला गया और और कैसे मात्र 20 वर्ष की उम्र में उज्जैन का एक बड़ा डॉन बन गया दुर्लभ कश्यप का पहनावा लोगो को बेहद पसंद था काला कुर्ता, सर पर तिलक और आँखों में काजल के साथ कंधे पर कमचा डालकर दुर्लभ सबसे हटके लगता था लोगो द्वारा उनकी ड्रेसिंग स्टाइल की कॉपी भी की जाने लगी थी आइये इस बारे में आपको आगे विस्तार से बताते हैं।
Durlabh Kashyap gangster Kaise Bana / History
दुर्लभ कश्यप (Durlabh Kashyap) बहुत ही कम उम्र में फेमस होने की चाह रखता था और उसके लिए और इसके लिए उसने अपराध का रस्ता सरस समझा दुर्लभ के पिता जो की एक जो कि पैसे से एक शिक्षक है वह अपने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहते हैं की दुर्लभ जब मात्र 15 साल का था तब वह सामाजिक लोगों के संपर्क में आया और अगले साल ही वह 16 वर्ष की उम्र में अपराध के रास्ते पर निकल पड़ा।
उसके पिता दुर्लभ के पहले अपराध के बारे में बताते हुए कहते हैं कि उसने अपनी दबंगई का फिर कर सोशल मीडिया के माध्यम से किया था उसने अपनी फेसबुक के अबाउट क्षेत्र में यह लिखकर रखा था कि –
मैं एक कुख्यात बदमाश हूं एक हत्यारा हूँ अगर आप किसी भी तरह का विवाद निपटाना चाहते हैं तो संपर्क करें मैं हर प्रकार के विवाद निपटा दूंगा।
उसके अबाउट सेक्शन में लिखे इस वाक्य को पढ़कर लोग उससे फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए जुड़ने लगे थे और लोगों को जान की धमकी देना, हफ्ता वसूलना जैसे काम की सुपारी दुर्लभ कश्यप को देते थे।
यहीं से दुर्लभ कश्यप के अपराधिक जीवन की शुरुआत हुई जैसे-जैसे दुर्लभ कश्यप के संगीत जुर्म बढ़ने लगे तो उसकी गैंगस्टर छवि मजबूत होती गई अब चाहे चाय वाला हो या फिर हो बिजनेसमैन हर कोई दुर्लभ कश्यप के नाम से वह खाने लगा दुर्लभ कश्यप एक कुख्यात गैंगस्टर था और इसी कारण इसके गैंग में लगभग 100 से भी अधिक लड़के जॉइन थे।
Durlabh Kashyap Background
दुर्लभ कश्यप के अपराधिक बैकग्राउंड के बारे में बताएं तो वह बचपन से ही आप अपराधी गतिविधियों में शामिल हो गया था जिस कारण उसे गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भी जाना पड़ा पर बचपन से ही अपराधिक फिल्में देखने का शौकीन रहा है और उनसे प्रेरणा लिया करता था वह धमकी देना लूटपाट करना जैसे आपराधिक मामलों में तो शामिल था ही इसके अलावा उसने कई लोगों की हत्या भी की थी दुर्लभ कश्यप ने अपने अपराध को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया उसने सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाया जहां से लोगों को अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया
Durlabh Kashyap kaise Arrest hua
दुर्लभ कश्यप अपने आपराधिक मामलों को सोशल मीडिया के जरिए हैंडल किया करता था इसमें हफ्ता वसूली करना किसी को धमकी देना या फिर अपने गैंग को कंट्रोल करना शामिल था जब दुर्लभ कश्यप और उसके गैंग से उज्जैन शहर के अंदर भाई का माहौल अत्यधिक बढ़ गया और उनकी अत्याचार से परेशान हो गए तो उज्जैन शहर के तात्कालिक एसपी आईपीएस सचिन अतुलकर ने दुर्लभ और उसके गैंग तिब्बत या अपराधों को किड करने के लिए एक हिस्ट्री सीटर लिस्ट बने उसके बाद एक ऑपरेशन कर 27 अक्टूबर 2018 को दुर्लभ कश्यप को उनके 23 साथियों के गैंग सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब आईपीएस सचिन अतुलकर ने दुर्लभ कश्यप को गिरफ्तार किया तब वह मालिक भी नहीं थे उन्हें वाले कोने में 12 दिन का समय था इसीलिए उन्हें 12 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में रखा गया जैसे ही 12 दिन बीते उन्हें वाले होते ही जेल भेज दिया गया।
दुर्लभ कश्यप की जेल जाने से उसके गैंग द्वारा काम को जारी रखा गया जिससे दुर्लभ के कई सारे दुश्मन बने हालांकि आईपीएस सचिन अतुलकर को इस बात का अंदाजा था की दुर्लभ कश्यप ने जिन अपराधों में जिन अपराध हो को किया है उनके बाद उनके दुश्मन उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे और इसीलिए वह जेल के दौरे के वक्त दुर्लभ कश्यप से मिले और उन्हें चेतावनी दी उन्होंने कहा
हालांकि आईपीएस सचिन अतुलकर के इस बात को दुर्लभ कश्यप ने नहीं माना और करीबन 1 साल बाद जेल से रहा हो गया।
Durlabh Kashyap Religion
दुर्लभ कश्यप उज्जैन का रहने वाला था वही उनका जन्म और पालन पोषण हुआ मैं ब्राह्मण परिवार से नाता रखते थे और हिंदू धर्म का पालन भी करते थे इसके अलावा वह महादेव के बड़े भक्त थे।
Durlabh Kashyap Net Worth
दुर्लभ कश्यप बचपन से ही नाम और शोहरत कामना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने अपराध की दुनिया को चुना अपने इस अपराध के रास्ते में उन्होंने कई व्यवसाययों और छोटे दुकान मालिकों से लूटपाट की वहीं फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए भी वह अपराध किया करते थे जिससे भी उन्हें खूब कमाई होती थी जानकारी के मुताबिक दुर्लभ कश्यप की कुल संपत्ति लगभग 1 से 2 करोड रुपए आपकी जा चुकी है।
Durlabh Kashyap Age
दुर्लभ कश्यप का जन्म 2000 में हुआ था वहीं मृत्यु 2020 में हो गई अगर वह जीवित होता तो उसकी वतर्मान उम्र 23 वर्ष होती।
Durlabh Kashyap Death
दुर्लभ कश्यप जनवरी या फरवरी के महीने में जेल से छूटा था उसे समय लॉकडाउन का समय चल रहा था जिस कारण वह है इंदौर में ही फंसा रह गया कोरोनावायरस के इस लॉकडाउन के चलते दुर्लभ ने काफी समय इंदौर में बताया उसके बाद वह इंदौर चले गए और अपनी मां के साथ रहे
जब 2020 में लॉकडाउन समाप्त हुआ तो इस बीच वह अपनी गैंग के साथ देर रात तक पार्टी कर रहे थे जब रात के 2 बज गए तो उनके दोस्तों और उन्हें सिगरेट की तलब उठी हालांकि आसपास की दुकाने है बंद हो चुकी थी लेकिन उन्हें अगले मोहल्ले में खुली दुकान के बारे में मालूम था वह जानते थे कि वह इस समय भी खुली रहती है।
दुर्लभ और उनके गिरोह देर रात चाय और सिगरेट पीने चाय की दुकान पर निकल पड़े चाय की दुकान पर उनकी शाहनवाज और उसके दोस्तों के साथ लड़ाई हो गई इस बीच दुर्लभ ने शाहनवाज को गोली मार दी उसके ऐसा करने के बाद उसके दोस्तों को गुस्सा आई और उन्होंने दुर्लभ कश्यप पर चाकू से बार शुरू कर दिए लगभग 34 बार दुर्लभ पर चाकू से बार किया गया जिससे उसकी 6 सितंबर 2020 को सुबह 2:00 बजे के बक्त तत्काल मौत हो गई।
FAQs
दुर्लभ कश्यप कौन था
दुर्लभ कश्यप एक कुख्यात गैंगस्टर था
दुर्लभ कश्यप की जाति क्या है?
दुर्लभ कश्यप की जाति ब्राहम्ण है।
दुर्लभ कश्यप की गर्लफ्रेंड कौन थी?
दुर्लभ कश्यप की गर्लफ्रेंड की फ़िलहाल कोई जानकारी नही मिली है।
दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर क्यों बना था?
दुर्लभ कश्यप कम उम्र में ही दौलत और शौहरत पाने के लिए अपराध की दुनिया का डॉन बन गया था।
दुर्लभ कश्यप को क्यों मारा गया था?
दुर्लभ कश्यप उज्जैन का एक बड़ा गैंगस्टर बन चुका था जिससे उसने कई दुश्मन बना लिए थे जिसमें से एक दुश्मन ने उनकी जान ले ली।
Durlabh kashyap ko kisne mara?
दुर्लभ कश्यप को शाहनवाज गैंग ने मारा था।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Durlabh Kashyap Biography की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More
- Addu Defaulter Biography: Age, Family, Real Name Case, Crime
- Hiral Radadiya Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Photos, Web series List
- Bharti Jha Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Photos, Boyfriend, Web Series List
- Zoya Rathore Web Series List: Web Series Names, Cast, OTT Platform, Release Date, Episode
- Priyanka Chaurasia Web Series List: आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी ये वेब सीरीज
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!