Hero Mavrick 440 Delivery Starts : हीरो मोटोकॉर्प ने साल के शुरुआती दिनों में प्रीमियम बाइक सेगमेंट की लिस्ट में अपनी एक और शानदार बाइक Hero Maverick 440 बाइक को लॉन्च किया था, तब से लोग इस बाइक के आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है अब आप सब लोगों का इंतजार ख़त्म हुआ क्योंकि इस बाइक की डिलीवरी अब शुरू हो गई है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Hero Maverick 440 हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बनायीं गयी अब तक की सबसे ज्यादा दमदार बाइक है अगर आप इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Hero Mavrick 440 Launch Date In India
Maverick 440 बाइक्स की डिलीवरी हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है पवन मुंजाल जो कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन है उन्होंने ग्राहकों के द्वारा ही इन वॉइस की डिलीवरी का शुभारंभ करवाया है आपको बता दे की हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा इस रीमियम सेगमेंट बाइक को फरवरी 2024 में लॉन्च किया था अब जल्द ही यह दमदार Maverick 440 बाइक भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है।
Hero Mavrick 440 Powerful Engine
अगर हम Maverick 440 के इंजन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा इस बाइक में बेहद ही पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है यह इंजन 440cc का है जो की 27 बीएचपी की पावर और 36 एन एम का शक्तिशाली टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Maverick 440 बाइक को लो-एंड टॉर्क को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है लो-एंड टॉर्क से बाइक का पिक-अप बहुत ज्यादा हो जाता है जिसका मतलब है कि इस बाइक से शहर के भीड़-भाड़ से भरे रास्तों पर बार बार गियर बदलने की परेशानी से आपको छुटकारा मिल जाता है और हाईवे पर भी ओवरटेकिंग के समय आपको तेज़ी से गति मिल जाती है।
Hero Mavrick 440 Features
अगर हम Hero Mavrick 440 के फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा इस बाइक में एक शानदार इंजन के साथ-साथ ढेरों अत्याधुनिक फीचर्स का समावेश किया है Mavrick 440 बाइक में आगे की ओर 43mm टेलीस्कोपिक फोर्क का सस्पेंशन और पीछे की ओर 7-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स के ज़बरदस्त सस्पेंशन दिये हैं, जिसकी मदत से आप हर रास्तों पर बड़े आरामदायक सफर का लुफ्त उठा सकतें है।
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा निर्मित Mavrick 440 को एक दमदार बाइक तो बनाया ही गया है साथ ही साथ इस बाइक में ढेरों अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको एक शानदार राइडिंग परफोरमेंस मिले साथ ही साथ जब आप रात में बाइक चलायें तब बेहतर विजिबिलिटी और राइडिंग की जानकारी भी बड़ी आसानी से मिले एलईडी लाइट्स और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स इस बाइक में चार चाँद लगा देते हैं, इस बाइक में 35 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।
Features | Details |
Engine Type | Single Cylinder, Air-Oil cooled, SOHC Engine |
Displacement | 440cc |
Maximum Power | 27.36 PS / 6,000rpm |
Maximum Torque | 36 Nm/ 4,000rpm |
Emission Type | BS6-2.0 |
Gearbox Type | 6-Speed |
Fuel Tank Capacity | 13.5 LTR |
Mileage | 66 Km/L |
Kerb Weight | 191 kg |
Key Features | Bluetooth Connectivity, 12V / 8AH Indicator |
Colour Options | Phantom Black, Enigma Black, Fearless Red, Celestial Blue, Arctic White |
Brake Type | 2 Channel ABS System |
Suspension | H-shaped LED daytime running lights (DRL), Bluetooth connectivity, LED turn signals, Round Headlamp, Reprofiled Muscular Fuel Tank, Flat Handlebar, Single-Piece Seat & Small Front Fender |
Brakes | Front Disc, Rear Disc |
Wheels | Front 110/70-17, Rear 150/60-17 |
Hero Mavrick 440 Expected Delivery | 15 April 2024 |
Hero Mavrick 440 Expected Price Range (INR) | ₹1,99,000 – ₹2,24,000 |
Hero Mavrick 440 Safety Features
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इस बाइक में Safety का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखा है इसीलिए बाइक में डुअल-चैनल ABS फीचर्स का उपयोग किया है और बाइक के दोनों व्हील्स मे आगे की ओर 320mm डिस्क और पीछे की ओर 240mm डिस्क का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो किसी भी परिस्थिति में बहेतरीन परफॉर्मेंस देते है।
Hero Mavrick 440 Price In India
अगर हम Hero Mavrick 440 की कीमत की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा इस बाइक के तीन वेरिएंट्स निकाले गये हैं जो कि बेस, मिड और टॉप मॉडल्स में आती है जिससे आपके बजट पर भी ज्यादा भार ना पड़े अगर हम बेस वेरिएंट की बात करें तो इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये की है इस बाइक में आपको सबसे कम फीचर्स मिलते हैं।
अगर आपको थोड़े और ज्यादा फीचर्स चाहिए तो आपको मिड वेरिएंट लेना चाहिए जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 2.14 लाख रुपये है बात करें इस बाइक के टॉप मॉडल की बात करें तो यह बाइक सभी फीचर्स के साथ आएगी जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 2.24 लाख रुपये है आप अपने बजट के अनुशार कोई भी वेरिएंट ले सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में Hero Mavrick 440 Delivery Starts होने से सम्बंधित और संभावित Features, Price और Launch Date के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स
- Mahindra XUV 200 Launch Date in India: कातिल लुक और धांसू फीचर्स के साथ महिंद्रा XUV 200 की, कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Maruti Suzuki eVX Launch Date in India: मारुती की यह पहली इलेक्ट्रिक कार हिला डालेगी EV मार्केट को, जानिए डिटेल्स
- Tata Harrier EV में मिलेगी 500 Km की धांसू रेंज और खचाखच प्रीमियम फीचर्स, जानें डिटेल्स
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें