Maruti Suzuki eVX Launch Date in India: भारत के बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की पोपुलर्टी लगातार बढ़ती जा रही है केवल वैश्विक स्तर पर ही नहीं बल्कि भारत में भी लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं वही कंपनियां भी लोगों के इंटरेस्ट को देखते हुए नए-नए मॉडल को लॉन्च कर रही हैं दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति भी अपनी नई नवेली इलेक्ट्रिक कार को इस रेस का हिस्सा बनाने की तैयारी में है इस नई कर का नाम Maruti Suzuki eVX होगा जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल को मारुति ने Auto Expo 2023 के दौरान इंट्रोड्यूस किया था।
हालांकि उस वक्त इस कार की ज्यादा जानकारी सांझा नहीं की गई थी लेकिन अब मारुति इस इलेक्ट्रिक कार के ऊपर का पर्दा धीरे-धीरे हटाती जा रही है और जानकारी को भी शेयर कर रही है अभी हाल ही में मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार की लांच डेट सम्बन्धी जानकारी का पता चला है इसलिए आज के इस आर्टिकल में आगे हम आपको Maruti Suzuki eVX Launch Date in India और इसके Features की इनफार्मेशन देने वाले है।
Maruti Suzuki eVX Launch Date in India
Maruti Suzuki eVX Launch Date in India के बारे में अगर बात की जाए तो पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि यह कर 2024 की शुरुआत में मैन्यूफैक्चरिंग होकर अगस्त सितंबर तक के महीने में लांच होगी लेकिन वर्तमान जानकारी के हिसाब से इस कर की मैन्युफैक्चरिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है और ऐसी खबर सामने आ रही है कि 2024 में इसकी मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी बल्कि 2025 से फरवरी 2025 में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने की उम्मीद है वही यह कर सितंबर 2025 तक भारतीय बाजार में आ सकती है।
अगर आप भी इस कर का इंतज़ार काफी समय से कर रहे हैं तो आपको फिलहाल अभी एक साल तक और रुकना होगा उसके बाद ही यह कर आपको भारतीय बाजार की सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।
Maruti Suzuki eVX Features
Maruti Suzuki eVX के संभावित फीचर्स की अगर बात करते हैं तो इस कार में लुक के अलावा फीचर्स की भी भरमार दी गई है जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, GPS, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना, एलईडी टेल लाइट, क्रोम दरवाज़े के हैंडल, ऑटो-डिमिंग, IRVM, ADAS, ड्राइव मोड चुनने के लिए रोटरी डायल, बड़ा इंटीरियर, नया 2-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएँ मारुति की ओर से अपनी इस कार में दी जा सकती हैं
Feature | Specifications |
---|---|
Interior | Large interior, new 2-spoke multifunction steering wheel |
Drive Mode | Rotary dial for drive mode selection |
Infotainment System | New standalone touchscreen infotainment unit |
Exterior | Projector headlamps, new front and rear bumpers, new alloy wheels |
Exterior Features | Shark-fin antenna, LED tail lights |
Additional Interior Features | Chrome door handles, auto-dimming IRVM |
Powertrain | Electric motor with 60 kW battery pack |
Range | Approximately 550 km on a full charge |
Competitors | Tata Curv EV, Mahindra XUV i8 EV |
Drivetrain Options | 2WD (Two-wheel drive) and AWD ( All-wheel drive) |
Additional Features | Electronic-control 4×4 technology, expected ADAS technology in new models |
Dimensions | Length: 4300 mm, Width: 1800 mm, Height: 1600 mm |
Seating | Adjustable headrests for front and rear seats |
Maruti Suzuki eVX Battery Pack
Maruti Suzuki eVX मारुति की तरफ से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसमें बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में 60 kWh की बैटरी दी जा सकती हैं, जिसे फुल चार्ज करने के पश्चात् कार 550 Km तक की शानदार रेंज प्रदान कर सकेगी।
हमने इस आर्टिकल में Maruti Suzuki eVX के Features और Maruti Suzuki eVX Launch Date in India के बारें में संभावित जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Tata Harrier EV में मिलेगी 500 Km की धांसू रेंज और खचाखच प्रीमियम फीचर्स, जानें डिटेल्स
- सिर्फ इतनी कीमत में लांच हुई 2024 Maruti Swift, नए अंदाज और फीचर्स के साथ मिलती है गजब की सेफ्टी!
- Yamaha MT 15 New Colour: कीमत, फीचर्स और अधिक जानकारी
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में