Honda Shine 100: अगर आप भी एक मिडिल क्लास फैमिली से तालुकात रखते हैं तो आप में से कई सारे लोगों के पास होंडा शाइन गाड़ी अवश्य ही होगी यह गाड़ी किफायती दाम में आने वाली एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो कम पेट्रोल में भी बेहतरीन माइलेज निकाल कर देती है।
अगर आपके लिए भी माइलेज काफी ज्यादा मायने रखता है और आप अपने डेली रूटीन जैसे ऑफिस, कॉलेज या फिर बाजार जान आदि दैनिक कार्यों के लिए एक अच्छे माइलेज वाली गाड़ी लेना चाहते हैं तो Honda Shine 100 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है आगे आर्टिकल में हम इस गाड़ी के सारे फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।
Honda Shine 100 Engine
Honda Shine 100 बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में अगर बात करें तो इस गाड़ी में 98.98cc का नया सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है यह इंजन 7,500rpm पर 7.38PS की मैक्स पावर और 5,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की काबिलियत रखता है।
Specification | Value |
Mileage | 65-70 kmpl |
Engine Capacity | 98.98 cc |
Kerb Weight | 99 kg |
Seat Height | 786 mm |
Transmission | 4 Speed Manual |
Fuel Tank Capacity | 9 litres |
Honda Shine 100 Mileage – 70Km
Honda Shine 100 बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो कस्टमर इस बाइक को माइलेज अच्छा मिलने की वजह से ही खरीदते हैं यह ऐसी बाइक्स में से एक है जो आपको कम पेट्रोल में भी अधिक से अधिक माइलेज देती है इस बाइक में 9 लीटर कैपेसिटी का एक फ्यूल टैंक दिया गया है जिस फुल करने के बाद आप एक लंबी दूरी तय कर सकते हैं वहीं बाइक से मिलने वाले माइलेज की बात करें तो कस्टमर के मुताबिक यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज निकालकर दे देती है।
Honda Shine 100 Feature List
Honda Shine 100 मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो कम कीमत होने के कारण इस बाइक का मेंटेनेंस भी बहुत काफी कम है इस मोटरसाइकिल में मुख्य रूप से पावर स्टार्टर और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी आवश्यक सुविधाएं दी गई है इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिससे स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज आदि की जानकारी मिलती है।
Feature | Specification |
Console Type | Analogue twin-pod console |
Readouts | Speedometer, odometer, fuel level, neutral indicator, check engine light |
Suspension | Front telescopic forks, dual rear shock absorbers |
Braking System | Front and rear drum brakes with Combi Brake System |
Wheels | Cast alloy wheels |
Additional Features | Long and comfortable seat (677 mm), eSP Technology, Side Stand Engine Cut Off, Passenger Footrest |
Honda Shine 100 Price
अब अगर बात करते हैं होंडा शाइन 100 की भारतीय बाजार में कीमत के बारे में तो इस बाइक की भारत में शुरुवाती एक्स शौरूम कीमत 64,900 रुपये हैं जोकि हर एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए अफॉर्डेबल है वही यह बाइक पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध कराई गई है
Honda Shine 100 Rival
Honda Shine 100 का मुकाबला भारतीय मार्केट में हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज प्लैटिना 100 और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक से रहता हैं।
हमने इस आर्टिकल में Honda Shine 100 के Features और Price के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Bajaj Pulsar NS 125: नए अवतार में लांच हुई Pulsar में मिलते हैं, इतनी कीमत में ढेर सारे फीचर्स
- 2024 Pulsar F250 Price In India: अपाचे को धोबी पछाड़ देने लांच हुई नई Pulsar, जानिए कीमत और फीचर्स
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Kawasaki Versys-X 300 Launch Date In India जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Triumph Speed 400 बढ़ा देगी आपका रुतवा, अभी ले आओ घर सिर्फ इस कीमत पर, जानें फीचर्स